scorecardresearch

ITC: ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको के हिस्सेदारी बेचने से रॉकेट बना आईटीसी, क्या स्टॉक पर लगाना चाहिए दांव

ITC Stake Sell: रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को BAT ने FMCG प्रमुख में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी 400 रुपये के एवरेज प्राइस पर बेची. इसके चलते ITC में BAT की हिस्सेदारी 29 फीसदी से घटकर 25.5 फीसदी हो गई.

ITC Stake Sell: रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को BAT ने FMCG प्रमुख में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी 400 रुपये के एवरेज प्राइस पर बेची. इसके चलते ITC में BAT की हिस्सेदारी 29 फीसदी से घटकर 25.5 फीसदी हो गई.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Rally in ITC Stocks Today

ITC Stock: कंपनी का स्टॉक करीब 8 फीसदी मजबूत होकर 439 रुपये के भाव पर पहुंच गया. (Reuters)

ITC Stock Price: आज डाइवर्सिफाइड बिजनेस वाली कंपनी ITC के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का स्टॉक करीब 8 फीसदी मजबूत होकर 439 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि यह 12 मार्च को 404 रुपये पर बंद हुआ था. असल में रिपोर्ट यह है कि ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने आईटीसी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी 13 मार्च को सुबी 17,491 करोड़ के ब्लॉक डील में बेच दी है. जिसके बाद आईटीसी के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. 

रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को BAT ने FMCG प्रमुख में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी 400 रुपये के एवरेज प्राइस पर बेची. इसके चलते ITC में BAT की हिस्सेदारी 29 फीसदी से घटकर 25.5 फीसदी हो गई. हालांकि, बायर्स और सेलर्स की डिटेल अभी नहीं आई है. स्टेक सेल से मिलने वाली रकम का उपयोग BAT द्वारा अपने खुद के शेयर वापस खरीदने के लिए किया जाएगा. BAT ने ब्लॉक डील शुरू की थी और इसे संभालने के लिए BofA सिक्योरिटीज और सिटीग्रुप को नियुक्त किया था.

Advertisment

JG Chemicals के आईपीओ ने किया निराश, लिस्टिंग पर स्टॉक ने कराया 5% घाटा

बदलाव का क्या असर

ITC का निफ्टी50 इंडेक्स में फिलहाल 3.71% वेटेज है. शेयरों की बिक्री के बाद, ITC का निफ्टी इंडेक्स में वेटेज बढ़कर 3.94% हो जाएगा. ITC का NSE पर मौजूदा फ्री-फ्लोट 0.71 का है. BAT के हिस्सेदारी बेचने के बाद ये बढ़कर 0.75 हो जाएगा. 

IPO: क्रिस्टल इंट्रीग्रेटेड सर्विसेज का प्राइस बैंड 680-715 रु प्रति शेयर तय, 14 मार्च को खुलेगा 300 करोड़ का आईपीओ

शेयर में खरीदारी का अवसर

HSBC ने स्‍टॉक पर रेटिंग में सुधार करते हुए 'होल्‍ड' से 'बाय' कर दिया है और 480 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर में बीते दिनों खासा करेक्शन देखने को मिल चुका है. अगर इसमें कुछ और गिरावट आती है तो वैल्युएशन आकर्षक होगा. जिससे खरीदारी का मौका बन रहा है. एफएमसीजी लो मार्जिन बिजनेस है, लेकिन मार्जिन लगातार बढ़ रहा है और कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ भी पियर ग्रुप से बेहतर बना हुआ है. 

T+0 settlement: 28 मार्च से ट्रेड के दिन ही हो जाएगा सेटलमेंट, एक्सपर्ट ने कहा- घटेगी ट्रेड की लागत

शेयर में आ चुकी है खासी गिरावट

आईटीसी के शेयर में अपने पीक लेवल से खासी गिरावट आ चुकी है. 24 जुलाई 2023 को शेयर 500 रुपये पर था, जो 12 मार्च को टूटकर 404 रुपये पर बंद हुआ था. यानी इसमें करीब 20 फीसदी करेक्शन के बाद आज तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अगर कुछ और टूटता है तो इसका वैल्युएशन बेहतर होगा.

(Disclaimer: स्टॉक पर विचार ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

BAT ITC Stock Price Stake Sell in ITC