scorecardresearch

टाइटन कंपनी का स्‍टॉक क्‍यों दे सकता है हाई रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग को लेकर बताई 5 वजह

Titan Share Price : आज जहां बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है, वहीं टाइटन कंपनी का स्टॉक आज मजबूती के साथ खड़ा है. आज टाइटन के शेयरों में करीब 5 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है.

Titan Share Price : आज जहां बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है, वहीं टाइटन कंपनी का स्टॉक आज मजबूती के साथ खड़ा है. आज टाइटन के शेयरों में करीब 5 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Titan Company, Buy or Sell or Hold Titan Company Share, टाइटन कंपनी, टाइटन, टाइटन कंपनी का स्टॉक, Rakesh Jhunjhunwala Favourite Stock

Buy Titan : टाइटन का मुख्य कारोबार, ज्वेलरी सेगमेंट का प्रदर्शन बेहतर है. 4QFY25 में स्टैंडअलोन ज्वेलरी सेल्‍स (बुलियन को छोड़कर) में 25% की ग्रोथ हुई. (Reuters)

Titan Company Stock Price : आज जहां बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है, वहीं टाइटन कंपनी का स्टॉक आज मजबूती के साथ खड़ा है. आज टाइटन के शेयरों में करीब 5 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है और यह इंट्राडे में 3530 रुपये तक पहुंच गया. कंपनी ने 8 मई को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जो बाजार को पसंद आ गए हैं. वहीं ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में खरीदारी की सलाह (Buy Titan) दी है और 4000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.  

Also Read : 100 रुपये सस्‍ता ये बैंकिंग स्‍टॉक दे सकता है 30% से ज्‍यादा रिटर्न, भारी डिस्‍काउंट पर खरीदने का मौका

Advertisment

मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस 

टाइटन कंपनी ने FY25 की चौथी तिमाही (4QFY25) में शानदार वित्तीय नतीजे दर्ज किए. इस तिमाही में कंसोलिडेटेड सेल्‍स में पिछले साल की तुलना में 19% की ग्रोथ हुई, जिससे पूरे वित्त वर्ष FY25 के लिए कुल सेल्‍स में 18% की ग्रोथ हुई. कंपनी ने प्रॉफिटेबिलिटी में में भी डबल डिजिट ग्रोथ देखी, जहां EBITDA में 29% और एडजस्‍टेड PAT में 13% की सालाना ग्रोथ दर्ज की गई. 

Also Read : Paytm के शेयर में 10% तेजी, 1 साल में 161% हुआ मजबूत, ब्रोकरेज ने दिया 1,200 रुपये तक टारगेट

ज्वेलरी कारोबार में मजबूत पकड़

टाइटन का मुख्य कारोबार, ज्वेलरी सेगमेंट का प्रदर्शन बेहतर है. 4QFY25 में स्टैंडअलोन ज्वेलरी सेल्‍स (बुलियन को छोड़कर) में 25% की ग्रोथ हुई. यह ग्रोथ मुख्य रूप से सोने की ऊंची कीमतों के कारण एवरेज टिकट साइज में बढ़ोतरी से प्रेरित रही. प्लेन गोल्ड ज्वेलरी और गोल्ड क्‍वॉइन की मांग खासतौर पर मजबूत रही. हालांकि, सोने की ऊंची कीमतों के कारण कुछ ग्राहकों ने हल्के या कम कैरेट के गहने चुने. कैरटलेन, उनकी ऑनलाइन ब्रांड, ने भी 23 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज की. 

Also Read : SBI : ये बैंकिंग स्‍टॉक दे सकता है हाई रिटर्न, ब्रोकरेज ने 950 रुपये तक का दिया टारगेट, करंट प्राइस 800 रुपये से कम

प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार

टाइटन ने अपनी प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार दिखाया है. 4QFY25 में कंसोलिडेटेड ग्रॉस मार्जिन में 50 बेसिस प्‍वॅइंट (bp) की बढ़ोतरी हुई, जो 22.8% पर पहुंच गया, और EBITDA मार्जिन में 80bp की ग्रोथ के साथ 10.3% हो गया. 

स्टैंडअलोन ज्वेलरी EBIT मार्जिन (बुलियन को छोड़कर) तिमाही बेसिस पर 90bp बढ़कर 11.9% हो गया, जो विश्लेषकों के अनुमानों से अधिक था. यह ऑपरेशनल दक्षता और हेजिंग लाभों के कारण संभव हुआ. घड़ियों और आई केयर सेगमेंट में भी मार्जिन में उल्लेखनीय सुधार हुआ.

Also Read : Yes Bank : तो बिक जाएगा येस बैंक, जापान की ये कंपनी कंट्रोल हासिल करने के बहुत करीब

स्टोर विस्तार में तेजी

टाइटन अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार तेजी से कर रहा है. 4QFY25 में, उन्होंने 36 नए ज्वेलरी स्टोर जोड़े, जिससे कुल संख्या 1,091 हो गई, जो सालाना आधार पर 16% की ग्रोथ है. मार्च 2025 तक, सभी प्रारूपों में कुल स्टोर संख्या 3,312 हो गई. FY26 में, कंपनी 40-50 नए तनिष्क स्टोर खोलने और 50-60 पुराने स्टोर को नया रूप देने की योजना बना रही है.

पॉजिटिव आउटलुक 

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन को लेकर पॉजिटिव आउटलुक बनाए रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि टाइटन की मजबूत ब्रांड इमेज और प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त इसे अन्य कंपनियों से अलग बनाती है. ज्वेलरी इंडस्ट्री के ऑर्गेनाइज्‍ड सेक्‍टर में शिफ्ट होने से लाभ उठाने और विस्तार योजनाओं के कारण कंपनी के पास आगे बढ़ने की भारी संभावनाएं हैं. 

हालांकि वर्तमान में स्टॉक की वैल्यूएशन "हाई" लग रहा है, लेकिन ब्रोकरेज ने इस आउटलुक के आधार पर इस पर BUY रेटिंग दी है, और टारगेट प्राइस 4,000 रुपये तय किया है. 

(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Buy Titan Titan Company