scorecardresearch

HDFC Bank के शेयरधारकों के लिए बड़ी खबर, बोनस शेयर और स्पेशल डिविडेंड का मिलेगा तोहफा, याद रखें 19 जुलाई

HDFC Bank Shareholders Alert : एचडीएफसी बैंक के शेयरधारक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. देश का सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर, एचडीएफसी बैंक पहली बार अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान कर सकता है.

HDFC Bank Shareholders Alert : एचडीएफसी बैंक के शेयरधारक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. देश का सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर, एचडीएफसी बैंक पहली बार अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान कर सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
HDFC Bank Bonus Stock, HDFC Bank Special Interim Dividend

HDFC Bank : अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो यह बैंक की ओर से दिया जाने वाला पहला बोनस इश्यू होगा. (AI Generated)

HDFC Bank Bonus Share : देश का सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर, एचडीएफसी बैंक पहली बार अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान कर सकता है. एचडीएफसी बैंक ने 16 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वह 19 जुलाई को होने वाली अपनी बोर्ड बैठक के दौरान शेयरों के बोनस इश्यू पर विचार करेगा. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो यह बैंक की ओर से दिया जाने वाला पहला बोनस इश्यू होगा.

Also Read : Insurance Stocks : मोतीलाल ओसवाल की पसंद के 3 इंश्योरेंस स्टॉक, करंट प्राइस से 20% तक मिल सकता है रिटर्न

Advertisment

स्पेशल डिविडेंड भी देने का हो सकता है एलान

एचडीएफसी बैंक ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोनस शेयरों के साथ-साथ, वह मौजूदा वित्त वर्ष 2026 में अपने शेयरधारकों को स्पेशल इंटरिम डिविडेंड देने पर भी विचार करेगा. हालांकि, संभावित बोनस शेयर और स्पेशल डिविडेंड, दोनों कॉरपोरेट एक्शन के लिए रिकॉर्ड डेट की इन प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद की जाएगी. 19 जुलाई को एचडीएफसी बैंक वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही नतीजो का ऐलान भी करेगा.

Also Read : Bharti Airtel को 'Sell' रेटिंग, क्या स्‍टॉक बहुत महंगा हो चुका है? यूबीएस ने क्‍या कहा

HDFC Bank : बैंक के शेयर में तेजी

बोनस शेयर और स्पेशल डिविडेंड की खबर आने के बाद आज एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी है. आज एचडीएफसी बैंक का शेयर 1 फीसदी मजबूत होकर 2,023 रुपये (HDFC Bank Stock Price) पर पहुंच गया. जबकि मंगलवार को यह 1,996 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक का शेयर 6 महीहने में 21 फीसदी और 1 साल में करीब 25 फीसदी मजबूत हुआ है.

Also Read : TCS के नतीजों ने बाजार को किया निराश, ब्रोकरेज ने भी घटाई स्‍टॉक पर रेटिंग और टारगेट प्राइस

बैंक कर चुका स्टॉक स्प्लिट, देता रहा है डिविडेंड

एचडीएफसी बैंक ने भले ही अबतक बोनस शेयर नहीं दिया है, लेकिन 2 बार 2019 और 2011 में स्टॉक स्प्लिट कर चुका है. हाल ही में एचडीएफसी बैंक ने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया था. बैंक ने जून 2025 में प्रति शेयर 22 रुपये का डिविडेंड दिया था. वहीं बैंक ने 2024 में 19.50 रुपये प्रति शेयर, 2023 में 19 रुपये प्रति शेयर, 2022 में 15.50 रुपये प्रति शेयर और 2021 में 6.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड निवेशकों को दिया था.

Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने स्तर पर एक्सपर्ट या वित्तीय सलाहकारों से सलाह लें.

HDFC Bank Stock Price Hdfc Bank