scorecardresearch

Q4 Earnings Alert: HDFC और ICICI बैंक के नतीजे आज, इन अहम बातों पर रहेगी सबकी नजर

HDFC Bank, ICICI Bank Q4 results today: प्राइवेट सेक्टर के दोन दिग्गज बैंक HDFC और ICICI बैंक आज चौथी तिमाही के नतीजे और फाइनल डिविडेंड घोषित करेंगे. जानिए, किन अहम बातों पर रहेगी सबकी नजर.

HDFC Bank, ICICI Bank Q4 results today: प्राइवेट सेक्टर के दोन दिग्गज बैंक HDFC और ICICI बैंक आज चौथी तिमाही के नतीजे और फाइनल डिविडेंड घोषित करेंगे. जानिए, किन अहम बातों पर रहेगी सबकी नजर.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
HDFC Bank Vs ICICI Bank

Photograph: (Altered By FE)

HDFC Bank and ICICI Bank Q4 earnings on April 19: कुछ ही देर में HDFC बैंक और ICICI बैंक के चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे आने वाले हैं, जिनका इंतजार पूरे बैंकिंग सेक्टर को है. देश के दो सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों के नतीजों का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सबकी नजर इस पर होगी कि इन बैंकों का प्रदर्शन नेट इंटरेस्ट इनकम (NII), नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) और इस तिमाही में कुल एसेट ग्रोथ के मामले में कैसा रहा? इसके अलावा, इन बैंकों के आगे की योजना और अनुमान भी महत्वपूर्ण होंगे.

HDFC Bank Q4 preview: चौथी तिमाही के नतीजों की संभावित झलक

HDFC बैंक आज Q4 रिजल्ट और डिविडेंड की घोषणा करेगा. ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. मुनाफा भी पिछले तिमाही और पिछले साल के मुकाबले लगभग समान या थोड़ी बढ़त के साथ रहने की उम्मीद है.

Advertisment

बैंक का मार्जिन (NIM) थोड़ा घट सकता है, और Q4 में मुनाफा करीब 17, 000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.

मोतिलाल ओसवाल के मुताबिक, फिलहाल बैंकिंग सेक्टर में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) थोड़ा घट सकता है, क्योंकि ग्रोथ की रफ्तार धीमी है. उनका मानना है कि बैंकों की कमाई में असली सुधार वित्त वर्ष 2026 (FY26) से देखने को मिलेगा. मोतिलाल ओसवाल के मुताबिक क्रेडिट ग्रोथ, जो कि FY26 में लगभग 12% सालाना बनी रह सकती है.

दूसरी बड़ी ब्रोकरेज कंपनी नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि Q4 में लोन और डिपॉजिट ग्रोथ धीमी रह सकती है. हालांकि, उनके मुताबिक एक अच्छी बात यह है कि आरबीआई द्वारा हाल ही में की गई नकदी की सप्लाई से सिस्टम में लिक्विडिटी (पैसों की उपलब्धता) में सुधार हुआ है. नुवामा का कहना है कि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में 2 से 5 बेसिस पॉइंट्स की थोड़ी गिरावट हो सकती है.

Also read : HDFC म्‍यूचुअल फंड के 4 स्‍टार, सभी ने 10 साल में 4 से 5 गुना बढ़ाई दौलत, 18% तक मिल रहा है सालाना रिटर्न

ICICI Bank Q4 preview: चौथी तिमाही के नतीजों की संभावित झलक

देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक ICICI बैंक अपने चौथी तिमाही (Q4) में 10% के आसपास मुनाफा दिखा सकता है, ऐसा ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों का अनुमान है. बैंक का मार्जिन अच्छा रहने की उम्मीद है और इसे आरबीआई द्वारा किए गए CRR कटौती से फायदा मिल सकता है.

हालांकि, बैंक की बुरी लोन की स्थिति (slippages) में पिछली तिमाही के मुकाबले थोड़ी गिरावट आ सकती है. ज्यादातर ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICICI बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) इस तिमाही में स्थिर रहने की उम्मीद है और लोन ग्रोथ भी अच्छी रह सकती है.

Also read : NFO Alert : लॉन्‍च होने जा रही हैं म्‍यूचुअल फंड की 4 स्‍कीम, 500 रुपये से निवेश शुरू, इन न्‍यू फंड ऑफर की क्‍या है खासियत

हालांकि, जानकारों का कहना है कि आरबीआई द्वारा हाल ही में रेपो रेट घटाने से बैंक के मार्जिन पर थोड़ा दबाव पड़ सकता है. फिर भी, चौथी तिमाही में बैंक की लोन ग्रोथ मजबूत रहने का अनुमान है. पिछले कुछ महीनों में बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन अच्छा रहा है. जनवरी से मार्च के बीच, ICICI बैंक के शेयरों में 5% की बढ़त हुई, जो कि Nifty इंडेक्स से बेहतर रहा, क्योंकि इसी दौरान Nifty में 2% की गिरावट आई थी.

HDFC बैंक के शेयर भी इस तिमाही में करीब 1% ऊपर गए. यह प्रदर्शन Bank Nifty और बाकी बैंकिंग शेयरों में दिख रही मजबूत और स्थिर ग्रोथ के अनुरूप है.

Icici Bank Hdfc Bank