/financial-express-hindi/media/media_files/8o10qIhfK7mNOitYpfMf.jpg)
Upcoming NFO : अगले हफ्ते 22 से 25 अप्रैल 2025 के बीच म्यूचुअल फंड की 4 नई स्कीम लॉन्च होने जा रही हैं. (Pixabay)
Upcoming New Fund Offers : अगर आप म्युचुअल फंड की नई स्कीम की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. 22 से 25 अप्रैल 2025 के बीच 4 न्यू फंड ऑफर लॉन्च होने जा रहे हैं. यानी अगले हफ्ते म्यूचुअल फंड मार्केट में 4 नए फंड निवेशकों के लिए बेहतर अवसर लेकर आ रहे हैं. इन न्यू फंड ऑफर (NFO) में बजाज फिनसर्व निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड, मोतीलाल ओसवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड, एसबीआई इनकम प्लस आर्बिट्राज एक्टिव एफओएफ और ग्रो गिल्ट फंड शामिल हैं.
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेशकों के लिए यह अच्छी खबर इसलिए भी है क्योंकि ट्रम्प के टैरिफ टेरर के चलते बीते 1.5 महीने में एनएफओ एक्टिविटीज बहुत कम रही है. इसी के चलते मार्च 2025 में एनएफओ एक्टिविटीज बेहद सुस्त रही. एनएफओ मोबिलाइजेशन यानी न्यू फंड ऑफर के जरिए फंड रेजिंग मार्च के महीने में 22 महीने के लो पर चला गया. मार्च में लार्ज कैप, मिड कैप, वैल्यू और सेक्टोरल या थीमैटिक फंड्स में से हर एक कैटेगरी में सिर्फ एक एनएफओ लॉन्च हुआ. वहीं हाइब्रिड स्कीम कैटेगरी में 2 एनएफओ लॉन्च हुए थे.
Bajaj Finserv Nifty Next 50 Index Fund
इश्यू ओपेन डेट : 22 अप्रैल, 2025
इश्यू क्लोज डेट : 6 मई, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : लार्जकैप
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 500 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : NIFTY Next 50 TRI
बजाज फिनसर्व निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड 22 अप्रैल 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 6 मई 2025 को बंद होगा. इस फंड में निवेशक मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इलेश सावला स्कीम के फंड मैनेजर हैं. यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो लार्ज कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगी.
Motilal Oswal Infrastructure Fund
इश्यू ओपेन डेट : 23 अप्रैल, 2025
इश्यू क्लोज डेट : 7 मई, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी - सेक्टोरल इंफ्रास्ट्रक्चर
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 500 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 3 महीने से पहले भुनाने पर 1%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : NIFTY Infrastructure TRI
मोतीलाल ओसवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड 23 अप्रैल 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 7 मई 2025 को बंद होगा. इस फंड में निवेशक मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगी. अजय खंडेलवाल, अतुल मेहरा, राकेश शेट्टी और भालचंद्र शिंदे स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं.
SBI Income Plus Arbitrage Active FoF
इश्यू ओपेन डेट : 23 अप्रैल, 2025
इश्यू क्लोज डेट : 30 अप्रैल, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : डेट
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 5000 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : NIFTY Composite Debt Index (65), NIFTY 50 Arbitrage TRI (35)
ग्रो गिल्ट फंड 23 अप्रैल 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 30 अप्रैल 2025 को बंद होगा. इस फंड में निवेशक मिनिमम 5000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है. अरधेंदू भट्टाचार्य स्कीम के फंड मैनेजर हैं. यह एक डेट स्कीम है. इसमें रिस्क लो टु मॉडरेट है.
Groww Gilt Fund
इश्यू ओपेन डेट : 23 अप्रैल, 2025
इश्यू क्लोज डेट : 7 मई, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : गिल्ट
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 500 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : कुछ नहीं
रिस्कोमीटर : मॉडरेट
बेंचमार्क : CRISIL Dynamic Gilt Index
ग्रो गिल्ट फंड 23 अप्रैल 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 7 मई 2025 को बंद होगा. इस फंड में निवेशक मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है. कौस्तुभ सुले स्कीम के फंड मैनेजर हैं. यह एक डेट स्कीम है जो क्रिसिल डायनेमिक गिल्ट इंडेक्स में शामिल सिक्योरिटीज में निवेश करेगी.
(नोट : हमने यहां न्यू फंड ऑफर के बारे में जानकारी दी है. यह हमारी ओर से निवेश की किसी भी तरह सलाह नहीं है. निवेशकों को किसी भी निर्णय से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर और टैक्स सलाहकार से परामर्श करना चाहिए कि यह प्रोडक्ट उनके लिए उपयुक्त है या नहीं.)