/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/ivugCt1vkDzE2l8Cp6sp.jpg)
Sensex 3 Years Return : बीते 3 साल की बात करें तो सेंसेक्स का रिटर्न 47 फीसदी रहा. इस दौरान इंडेक्स 23050 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ. (Pixabay)
Stocks vs FD Return : बीते 3 साल यानी 10 मई 2021 से लेकर 10 मई 2024 के बीच भले ही शेयर बाजार ने जबरदस्त प्रदशर्न (Stock Market Return) किया है, कुछ दिग्गज कंपनियों ने रिटर्न देने में निराश किया. मार्केट कैप में टाप 100 (Nifty 100) में से 10 से ज्यादा स्टॉक ऐसे हैं जो रिटर्न देने में 3 साल की एफडी (FD Return) से भी पीछे रहे हैं. उनमें या तो लो रिटर्न मिला है या निगेटिव रिटर्न. इन स्टॉक में एचडीएफसी, इंफोसिस , विप्रो, एचयूएल, डाबर, एसबीआई कार्ड्स जैसे मार्केट लीडर शामिल हैं. 3 साल में जहां बैंक या पोस्ट ऑफिस में 6.5 फीसदी से 7.5 फीसदी सालाना रिटर्न मिल रहा है, इन शेयरों ने निवेशकों को निराश किया है.
SBI : इस बैंकिंग स्टॉक पर दिग्गज ब्रोकरेज हुए लट्टू, BUY रेटिंग के साथ 1003 रुपये तक रखा टारगेट
3 साल में बाजार ने दिया 47% रिटर्न
बीते 3 साल की बात करें तो प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स का रिटर्न करीब 47 फीसदी रहा. इस दौरान इंडेक्स 23060 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ. जबकि निफ्टी का रिटर्न भी 47 फीसदी से ज्यादा रहा. निफ्टी 3 साल में 7100 अंकों के करीब मजबूत हुआ. मिडकैप इंडेक्स का रिटर्न इस दौरान 97 फीसदी तोस्मॉलकैप इंडेक्स का रिटर्न 102 फीसदी रहा है. ब्रॉडर मार्केट BSE500 इंडेक्स का रिटर्न करीब 60 फीसदी रहा. बीते 3 साल में बैंक निफ्टी ने 43 फीसदी तो निफ्टी आईटी इंडेक्स ने 25 फीसदी रिटर्न दिया है.
टॉप 100 : 3 साल के रिटर्न ने किया निराश
HDFC Bank : 1.6%
डाबर इंडिया : 3.09%
इंफोसिस : 5.11%
विप्रो : -12.37%
कोटक महिंद्रा बैंक : -8.91%
डिवाइस लैब : -5.89%
HUL : -2.5%
LIC : -4.33%
श्री सीमेंट : -6.5%
ICICI प्रू लाइफ : 5%
गुजरात गैस : 1.5%
अडानी टोटल गैस : -34%
SBI कार्ड्स : -27%
HDFC लाइफ : -19%
बीते 3 साल में एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, विप्रो, एचयूएल, एलआईसी जैसी कंपनियां निवेशकों को रिटर्न देने में फेल रही हैं. सबसे बुरा हाल अडानी टोटल गैस में 34% गिरावट, SBI कार्ड्स में 27% गिरावट और HDFC लाइफ में 19% गिरावट का रहा है. विप्रो में 12.37% गिरावट रही तो कोटक महिंद्रा बैंक में करीब 9% गिरावट रही.
सरकारी बैंकों में 3 साल की FD पर रिटर्न (3 Years FD Rates)
पोस्ट ऑफिस : 7.1%
बैंक ऑफ बड़ौदा : 7.25%
बैंक ऑफ इंडिया : 6.5%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र : 5.75%
केनरा बैंक : 6.8%
इंडियन बैंक : 6.25%
PNB : 7%
SBI : 6.75%
UCO Bank : 6.3%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : 6.5%
Indegene IPO : 7030% सब्सक्रिप्शन और 58% GMP, यानी बंपर लिस्टिंग की तैयारी, आपने किया है निवेश
प्राइवेट बैंकों में 3 साल की FD पर रिटर्न (3 Years FD Rates)
एक्सिस बैंक : 7.1%
बंधन बैंक : 7.25%
फेडरल बैंक : 7%
HDFC बैंक : 7%
ICICI बैंक : 7%
इंडसइंड बैंक : 7.25%
J&K बैंक : 6.5%
कर्नाटका बैंक : 6.5%
कोटक महिंद्रा बैंक : 7%
RBL Bank : 7.5%
साउथ इंडियन बैंक : 6.7%
Yes Bank : 7.25%