scorecardresearch

SBI : इस बैंकिंग स्टॉक पर दिग्गज ब्रोकरेज हुए लट्टू, BUY रेटिंग के साथ 1003 रुपये तक रखा टारगेट

SBI Outlook : एसबीआई ने रेवेन्‍यू में स्‍टेबल ग्रोथ के साथ एक स्‍टेबल तिमाही दर्ज की है. जबकि मजबूत एसेट क्‍वालिटी ने बैंक को प्रोविजनिंग एक्‍सपेंस पर मजबूत कंट्रोल बनाए रखने में मदद की.

SBI Outlook : एसबीआई ने रेवेन्‍यू में स्‍टेबल ग्रोथ के साथ एक स्‍टेबल तिमाही दर्ज की है. जबकि मजबूत एसेट क्‍वालिटी ने बैंक को प्रोविजनिंग एक्‍सपेंस पर मजबूत कंट्रोल बनाए रखने में मदद की.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
SBI Har Ghar Lakhpati Scheme, SBI New RD Scheme, RD Scheme, Recurring Deposit

Buy SBI : दिग्गज ब्रोकरेज हाउस इस एसबीआई के शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और इसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं. (Reuters)

Buy or Sell SBI : तिमाही नतीजे के बाद आज देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर बढ़कर 832 रुपये के भाव पर (SBI Stock Price) पहुंच गया जो गुरूवार को 819 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर के लिए 840 रुपये एक साल का हाई है.  31 मार्च 2024 को खत्म तिमाही में बैंक का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब 18 फीसदी बढ़ा है, जबकि स्टैंड अलोन आधार पर कंपनी के मुनाफे में करीब 24 फीसदी का उछाल आया है. इसी दौरान की कुल आय करीब 28 फीसदी बढ़ी है. नतीजों के बाद दिग्गज ब्रोकरेज हाउस इस बैंकिंग शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और इसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं. 

विराट कोहली-अनुष्का के निवेश वाली कंपनी का 15 मई को खुलेगा आईपीओ, 1500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य, चेक करें डिटेल

स्टॉक पर रेटिंग और टारगेट प्राइस

एंटिक ब्रोकिंग 

रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस : 900 रुपये

मोतीलाल ओसवाल

रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस : 925 रुपये

निर्मल बंग

रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस : 1003 रुपये

नोमुरा

रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस : 1000 रुपये

DAM 

रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस : 910 रुपये

ICICI सिक्योरिटीज

रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस : 980 रुपये

Kotak सिक्योरिटीज

रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस : 950 रुपये

HSBC

रेटिंग: Hold
टारगेट प्राइस : 950 रुपये

Incred

रेटिंग: Hold
टारगेट प्राइस : 1000 रुपये

Citi

रेटिंग: Sell
टारगेट प्राइस : 701 रुपये

Jefferies 

रेटिंग: Sell
टारगेट प्राइस : 810 रुपये

Bernsteinon

रेटिंग: Market perform
टारगेट प्राइस : 780 रुपये

Advertisment

Indegene IPO : 7030% सब्सक्रिप्शन और 58% GMP, यानी बंपर लिस्टिंग की तैयारी, आपने किया है निवेश

क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि एसबीआई (SBI) ने रेवेन्‍यू में स्‍टेबल ग्रोथ के साथ एक स्‍टेबल तिमाही दर्ज की है. जबकि मजबूत एसेट क्‍वालिटी ने बैंक को प्रोविजनिंग एक्‍सपेंस पर मजबूत कंट्रोल बनाए रखने में मदद की. ऑपरेटिंग एक्‍सपेंस कम रहा क्योंकि बैंक को कम वेज एक्‍सपेंस से लाभ हुआ है. जिसके परिणामस्वरूप हेल्‍दी पीपीओपी ग्रोथ हुई. 4Q में मार्जिन तिमाही बेसिस पर 8bp बढ़कर 3.3 फीसदी हो गया. हालांकि, बैंक को उम्मीद है कि सीडी रेश्‍यो और एमसीएलआर रीप्राइसिंग जैसे फैक्‍टर के साथ आगे चलकर मार्जिन मोटे तौर पर स्‍टेबल रहेगा. कॉर्पोरेट सेक्‍टर में हेल्‍दी रिकवरी के साथ बिजनेस ग्रोथ मजबूत बनी रही.

जनरल इलेक्शन 2024 : शेयर बाजार पर इन फैक्‍टर्स का होगा अच्‍छा या बुरा असर, 10 प्‍वॉइंट में समझें पूरी डिटेल

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि क्रेडिट ग्रोथ 13-15 फीसदी के दायरे में रहेगी. जीएनपीए रेश्‍यो में सुधार और स्‍लीपेजेज कम होने से एसेट क्‍वालिटी अच्छी बनी रही. रीस्‍ट्रक्‍चर्ड बुक को 0.5 फीसदी एडवांस पर अच्छी तरह से मैनेज किया जाता है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि एसबीआई FY26 में 1.1%, 18.5% का RoA/RoE देगा. ब्रोकरेज ने 925 के टारगेट प्राइस के साथ अपनी खरीद रेटिंग बनाए रखी है. 

ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग का कहना है कि एसबीआई (SBI) का 4QFY24 में PAT बेहतर हुआ है. 3QFY24 में वेज रीविजन और पेंशन प्रोविजंस के बेस इफेक्‍ट के कारण PAT तिमाही बेसिस पर 125.9% बढ़कर 20700 करोड़ रुपये हो गया. लोन ग्रोथ 3QFY24 में 15.1% सालाना से बढ़कर 4QFY24 में 15.8% सालाना हो गई. एसेट क्‍वालिटी में भी सुधार हुआ, जीएनपीए पिछली तिमाही के 2.42% से घटकर 4QFY24 में 2.24% हो गया. FY24 के लिए क्रेडिट लागत 0.29% के निचले स्तर पर रही. ब्रोकरेज ने FY24-FY26E के दौरान SBI का PAT 16.6% CAGR से बढ़ने का अनुमान लगाया है, जिसे लोन ग्रोथ, स्‍टेबल मार्जिन, बेहतर कास्‍ट रेश्‍यो और 50bps की क्रेडिट लागत में 15.2% CAGR द्वारा समर्थिन हासिल हो सकता है. इससे FY26E में RoA/RoE 1.1%/17.8% हो जाएगा.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Sbi SBI Stock Price