scorecardresearch

HDFC Life Q4 Results: एचडीएफसी लाइफ के मुनाफे में 14% उछाल, नेट प्रीमियम आय 5% बढ़ी, 2 रुपये का डिविडेंड घोषित

HDFC Life Q4 Results: मार्च 2024 में खत्म तीन महीनों के दौरान कंपनी ने 412 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है. इसी दौरान कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम 5% बढ़कर 20,534 करोड़ रुपये रही है.

HDFC Life Q4 Results: मार्च 2024 में खत्म तीन महीनों के दौरान कंपनी ने 412 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है. इसी दौरान कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम 5% बढ़कर 20,534 करोड़ रुपये रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
HDFC Life Q4 Results

HDFC Life Q4FY24 Results: देश की प्रमुख इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल एचडीएफसी लाइफ ने मार्च तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजों का एलान कर दिया है. (Image courtesy : HDFC Life Website)

HDFC Life Q4FY24 Results: देश की प्रमुख इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल एचडीएफसी लाइफ ने मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजों का एलान कर दिया है. गुरुवार को घोषित परिणामों के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही में कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 14 फीसदी बढ़ गया. इसी अवधि के दौरान कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम भी 5 फीसदी बढ़ी है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने शेयरधारकों को 2 रुपये प्रति शेयर की दर से फाइनल डिविडेंड यानी अंतिम लाभांश देने का एलान भी किया है. पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट (PAT) 1,569 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 15 फीसदी की ग्रोथ दिखाता है. गुरुवार को कंपनी के शेयर एनएसई पर करीब 0.55 फीसदी बढ़कर 607.95 रुपये पर बंद हुए. 

नेट प्रीमियम इनकम 20,534 करोड़ रुपये रही

मार्च 2024 में खत्म तिमाही के दौरान कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 14 फीसदी बढ़कर 412 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की इसी अवधि के दौरान यह मुनाफा 362 करोड़ रुपये था. इसी तरह जनवरी-मार्च 2024 के दौरान कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय 20,534 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 19,469 करोड़ रुपये रही थी. इस हिसाब से कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम में 5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 2 रुपये के अंतिम लाभांश की भी सिफारिश की है, जिसे आने वाली एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी दी जानी है. अंतिम लाभांश के भुगतान के लिए शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी के लिए रिकॉर्ड डेट 21 जून तय की गई है और शेयरधारकों की मंजूरी के बाद इस डिविडेंड का भुगतान 20 जुलाई को या उसके बाद किया जाएगा.

Advertisment

Also read : Ashok Leyland: इस ऑटो शेयर पर अलर्ट! ब्रोकरेज ने कहा कि बेच दें वरना हो सकता है 20% नुकसान

चौथी तिमाही के दौरान APE में 20% की ग्रोथ

मार्च में खत्म चौथी तिमाही के लिए कंपनी के एनुअल प्रीमियम इक्विवैलेंट (APE) में 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ग्रोथ का यह कैलकुलेशन मार्च 2023 में 1000 करोड़ रुपये के असामान्य बिजनेस को एडजस्ट करने के बाद किया गया है. खास बात यह है कि कंपनी ने अपने APE में 20 फीसदी की ग्रोथ पिछले बजट में हुए उन बदलावों के बावजूद हासिल की है, जिनके चलते बड़े प्रीमियम साइज वाले बिजनेस पर असर पड़ा है. वहीं पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी की APE ग्रोथ नॉर्मलाइजेशन के बाद 11 फीसदी रही है.

Also read : Election 2024: 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर कल पहले दौर का मतदान, इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक

न्यू बिजनेस मार्जिन 26.3% रहा

वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी के नए बिजनेस की वैल्यू (value of new business) 3,501 करोड़ रुपये रही, जिसके आधार पर 2 साल की औसत सालाना वृद्धि दर (CAGR) 14 फीसदी निकलती है. वहीं FY24 के दौरान कंपनी का न्यू बिजनेस मार्जिन 26.3 फीसदी रहा है. मार्च 2024 के अंत में कंपनी के कारोबार की एंबेडेड वैल्यू 47,468 करोड़ रुपये रही, जबकि एंबेडेड वैल्यू पर ऑपरेटिंग रिटर्न 17.5 फीसदी दर्ज किया गया. एचडीएफसी लाइफ ने नतीजों के एलान के साथ जारी एक बयान में कहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 नए प्रोडक्ट लॉन्च के मामले में काफी उल्लेखनीय रहा है. बयान में कहा गया है कि इस दौरान कंपनी ने अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार इनोवेशन करने पर काफी ध्यान दिया है. 

Insurance Hdfc Life