/financial-express-hindi/media/media_files/MBS6BcwI7oRtMqBj1KKG.jpg)
Lok Sabha Election 2024 : देश के सात चरणों में होने जा रहे लोकसभा चुनावों के तहत पहले दौर का मतदान शुक्रवार 19 अप्रैल को होना है. (File Photo : ANI)
Lok Sabha Election 2024 Phase 1, Bank Holiday for polling: देश के सात चरणों में होने जा रहे लोकसभा चुनावों में पहले दौर का मतदान कल यानी शुक्रवार 19 अप्रैल को होना है. पहले चरण के दौरान देश के 21 राज्यों में मतदान होना है. इसके अलावा दो राज्यों में विधानसभाओं के चुनाव भी शुक्रवार को ही होने हैं. इन सभी चुनावों में मतदान की वजह से देश के चुनाव वाले इलाकों के कई बैंकों में कामकाज बंद रह सकता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साल 2024 के हॉलिडे कैलेंडर में भी उन शहरों की जानकारी दी गई है, जहां आम चुनाव (General Election 2024) की वजह से बैंक बंद रहेंगे. कई राज्यों में मतदान वाले दिन सवैतनिक अवकाश या पब्लिक हॉलिडे घोषित किया जा चुका है.
19 अप्रैल को इन राज्यों में है मतदान
19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पहले चरण के दौरान 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 संसदीय सीटों पर चुनाव होंगे. इनमें से 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सभी सीटों का मतदान 19 अप्रैल को एक ही चरण में पूरा हो जाएगा, जबकि बाकी 11 में अगले चरणों के दौरान भी वोटिंग होनी है. लोकसभा चुनाव में बाकी 6 दौर का मतदान 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
जिन राज्यों में 19 अप्रैल को पहले चरण के तहत लोकसभा चुनाव होने हैं, वे हैं : अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप और पुडुचेरी.
अरुणाचल और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर भी मतदान
लोकसभा चुनाव के अलावा अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर भी 19 अप्रैल को ही मतदान होना है. पहले घोषित कार्यक्रम के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनावों में भी वोटों की गिनती 4 जून को ही होनी थी, लेकिन अब चुनाव आयोग ने कार्यक्रम में बदलाव करके इन दोनों ही राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 2 जून को कराने का एलान किया है. दोनों राज्यों में लोकसभा की सीटों पर वोटों की गिनती बाकी राज्यों के साथ 4 जून को ही होगी.
लोकसभा चुनाव में मतदान का पहला चरण : मतदान का समय
चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक लोकसभा चुनाव कुल मिलाकर 7 चरणों में होंगे. इनमें से पहले चरण का मतदान शुक्रवार 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा. मतदान के लिए लाइन में लगे लोगों को वोटिंग का मौका देने के लिए मतदान का समय एक घंटे तक बढ़ाया जा सकता है.
रिजर्व बैंक की वेबसाइट के मुताबिक जिन शहरों में 19 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे, उनमें त्रिपुरा की राजधानी अगरतला (Agartala), मिज़ोरम की राजधानी आइजोल (Aizawl), तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, मणिपुर की राजधानी इंफाल, अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर, राजस्थान की राजधानी जयपुर, नागपुर की राजधानी कोहिमा, महाराष्ट्र का शहर नागपुर और मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग शामिल हैं.