scorecardresearch

HPCL Q1 Result : हिंदुस्तान पेट्रोलियम का मुनाफा 6 गुना बढ़कर 4,111 करोड़ पर पहुंचा, टर्नओवर में कोई खास बदलाव नहीं

HPCL Q1FY26 Result : हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने पहली तिमाही में 4,110.93 करोड़ रुपये का भारी मुनाफा दर्ज किया है,जो पिछले साल की इसी अवधि के 633.94 करोड़ रुपये के मुकाबले 6 गुना से भी ज्यादा है.

HPCL Q1FY26 Result : हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने पहली तिमाही में 4,110.93 करोड़ रुपये का भारी मुनाफा दर्ज किया है,जो पिछले साल की इसी अवधि के 633.94 करोड़ रुपये के मुकाबले 6 गुना से भी ज्यादा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
HPCL Result, HPCL Q1 Result, HPCL Q1fy26 results, HPCL net profit FY26

HPCL Q1 Result : हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने पहली तिमाही में जबरदस्त मुनाफा कमाया है. (File Photo : Reuters)

HPCL Q1FY26 Result : हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ऐतिहासिक मुनाफा दर्ज किया है. अप्रैल से जून तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 4,110.93 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि के 633.94 करोड़ रुपये से 6 गुना से भी ज्यादा है. यह जानकारी कंपनी ने शेयर बाजार को दी है. HPCL ने अकेली इस तिमाही में ही जितनी कमाई है, वह पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की आधी कमाई से ज्यादा है. FY25 में कंपनी ने कुल 6,735.70 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.

मार्जिन में उछाल का मिला फायदा

हालांकि HPCL का कुल टर्नओवर लगभग स्थिर रहा. अप्रैल-जून 2024 में कंपनी का टर्नओवर 1.21 लाख करोड़ रुपये था, जबकि चालू तिमाही में यह थोड़ा कम होकर 1.20 लाख करोड़ रुपये रहा. यानी बिक्री में कोई बड़ा अंतर नहीं दिखा, लेकिन मुनाफा जबरदस्त तरीके से बढ़ा है.

Advertisment

इस बढ़े हुए मुनाफे के पीछे दो प्रमुख कारण रहे – इन्वेंटरी गेन और रिटेल फ्यूल मार्जिन में जबरदस्त बढ़ोतरी.

Also read : LIC Q1 results: एलआईसी का नेट प्रॉफिट 5% बढ़कर 10,986 करोड़ हुआ, न्यू बिजनेस वैल्यू में 20% का इजाफा

इन्वेंटरी गेन और कम इनपुट कॉस्ट का फायदा

HPCL ने कच्चे तेल से पेट्रोल और डीजल जैसे फ्यूल बनाने के बाद हर बैरल पर 3.08 डॉलर का मार्जिन कमाया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह मार्जिन 5.03 डॉलर प्रति बैरल था. हालांकि मार्जिन कम दिख रहा है, लेकिन इन्वेंटरी गेन ने स्थिति को संभाल लिया. दरअसल, कंपनी ने सस्ते रेट पर कच्चा तेल खरीदा और जब फ्यूल बिका, तो उसे ज्यादा दाम मिले. इसी इन्वेंटरी गेन की वजह से HPCL का मुनाफा उछल गया.

Also read : HDFC म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने 1 लाख को 5 साल में बनाया 4.5 लाख, सालाना रिटर्न 36% से ऊपर, आपको करना चाहिए निवेश?

दाम नहीं घटाने से बढ़ी कमाई

कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें घटने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के रिटेल रेट में कोई बदलाव नहीं किया. HPCL के साथ-साथ IOC और BPCL जैसे सरकारी कंपनियों ने भी ऐसा ही किया. नतीजा यह हुआ कि रिटेल फ्यूल से HPCL का प्री-टैक्स प्रॉफिट 907.86 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,144.10 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यानी भले ही रिफाइनिंग मार्जिन थोड़ा घटा हो, लेकिन रिटेल से हुई कमाई ने मुनाफे में बड़ा योगदान दिया.

Also read : SBI म्यूचुअल फंड की 4 स्टार कीम ने 5 साल में 2.5 गुना किए पैसे, देश की टॉप 50 कंपनियों में निवेश का खर्च नहीं के बराबर

LPG सब्सिडी नहीं मिलने के बावजूद तगड़ा मुनाफा

एक अहम बात ये रही कि कंपनी इतना बड़ा मुनाफा इस तिमाही में 2,148.03 करोड़ रुपये की एलपीजी सब्सिडी नहीं मिलने के बावजूद हुआ है. सरकार से यह रकम बकाया है, फिर भी HPCL की कमाई बढ़ी है. 

Hpcl