/financial-express-hindi/media/media_files/NBoiRYQudrCnoDcuEP1O.jpg)
HPCL Q1 Result : हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने पहली तिमाही में जबरदस्त मुनाफा कमाया है. (File Photo : Reuters)
HPCL Q1FY26 Result : हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ऐतिहासिक मुनाफा दर्ज किया है. अप्रैल से जून तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 4,110.93 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि के 633.94 करोड़ रुपये से 6 गुना से भी ज्यादा है. यह जानकारी कंपनी ने शेयर बाजार को दी है. HPCL ने अकेली इस तिमाही में ही जितनी कमाई है, वह पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की आधी कमाई से ज्यादा है. FY25 में कंपनी ने कुल 6,735.70 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
मार्जिन में उछाल का मिला फायदा
हालांकि HPCL का कुल टर्नओवर लगभग स्थिर रहा. अप्रैल-जून 2024 में कंपनी का टर्नओवर 1.21 लाख करोड़ रुपये था, जबकि चालू तिमाही में यह थोड़ा कम होकर 1.20 लाख करोड़ रुपये रहा. यानी बिक्री में कोई बड़ा अंतर नहीं दिखा, लेकिन मुनाफा जबरदस्त तरीके से बढ़ा है.
इस बढ़े हुए मुनाफे के पीछे दो प्रमुख कारण रहे – इन्वेंटरी गेन और रिटेल फ्यूल मार्जिन में जबरदस्त बढ़ोतरी.
इन्वेंटरी गेन और कम इनपुट कॉस्ट का फायदा
HPCL ने कच्चे तेल से पेट्रोल और डीजल जैसे फ्यूल बनाने के बाद हर बैरल पर 3.08 डॉलर का मार्जिन कमाया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह मार्जिन 5.03 डॉलर प्रति बैरल था. हालांकि मार्जिन कम दिख रहा है, लेकिन इन्वेंटरी गेन ने स्थिति को संभाल लिया. दरअसल, कंपनी ने सस्ते रेट पर कच्चा तेल खरीदा और जब फ्यूल बिका, तो उसे ज्यादा दाम मिले. इसी इन्वेंटरी गेन की वजह से HPCL का मुनाफा उछल गया.
दाम नहीं घटाने से बढ़ी कमाई
कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें घटने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के रिटेल रेट में कोई बदलाव नहीं किया. HPCL के साथ-साथ IOC और BPCL जैसे सरकारी कंपनियों ने भी ऐसा ही किया. नतीजा यह हुआ कि रिटेल फ्यूल से HPCL का प्री-टैक्स प्रॉफिट 907.86 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,144.10 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यानी भले ही रिफाइनिंग मार्जिन थोड़ा घटा हो, लेकिन रिटेल से हुई कमाई ने मुनाफे में बड़ा योगदान दिया.
LPG सब्सिडी नहीं मिलने के बावजूद तगड़ा मुनाफा
एक अहम बात ये रही कि कंपनी इतना बड़ा मुनाफा इस तिमाही में 2,148.03 करोड़ रुपये की एलपीजी सब्सिडी नहीं मिलने के बावजूद हुआ है. सरकार से यह रकम बकाया है, फिर भी HPCL की कमाई बढ़ी है.