scorecardresearch

Hyundai Motor Listing : हुंडई मोटर इंडिया ने किया निराश, आईपीओ प्राइस से 1% नीचे स्टॉक हुआ लिस्ट, बेच दें या होल्ड करें

Hyundai Motor Stock Strategy : लॉन्‍ग टर्म आउटलुक और संभावित लिस्टिंग चुनौतियों से निपटने की क्षमता वाले निवेशक भविष्‍य में कंपनी के संभावित ग्रोथ के लिए लिस्टिंग के बाद अपने निवेश को बनाए रखने पर विचार कर सकते हैं.

Hyundai Motor Stock Strategy : लॉन्‍ग टर्म आउटलुक और संभावित लिस्टिंग चुनौतियों से निपटने की क्षमता वाले निवेशक भविष्‍य में कंपनी के संभावित ग्रोथ के लिए लिस्टिंग के बाद अपने निवेश को बनाए रखने पर विचार कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Hyundai Motor India IPO, हुंडई मोटर इंडिया, आईपीओ, Hyundai Motor India Stock Market Listing, India Biggest IPO, Hyundai Motor India Stock Price

Hyundai Motor India : हुंडई मोटर इंडिया भारत में दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर व्‍हीकल कंपनी के रूप में एक मजबूत बाजार स्थिति रखती है. (Reuters)

Hyundai Motor Stock Price : देश के बिगेस्ट आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के स्टॉक ने आज शेयर बाजार में अपने उेब्यू पर निवेशकों को निराश किया है. आज कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 1931 रुपये के भाव पर लिस्ट (Hyundai India IPO Listing) हुआ. जबकि आईपीओ प्राइस 1960 रुपये था. इस तरह से लिस्टिंग पर करीब 1.50 फीसदी या प्रति शेयर 29 रुपये का घाटा निवेशकों को हुआ है. हुंडई का आईपीओ ओवरआल 2.37 गुना भरा था. हालांकि रिटेल निवेशकों ने इसमें बहुत ज्यादा इंटरेस्ट नहीं दिखाया. एक्सपर्ट का कहना है कि लिस्टिंग सुस्त हो सकती है, लेकिन लंबी अवधि के लिए यह एक अच्छा विकल्प है.

Muhurat Trading 2024 : दिवाली की शाम 4 ब्रोकरेज की पसंद के इन शेयरों पर लगाएं दांव, पोर्टफोलियो होगा शुभ, घर में होगी धनवर्षा

लिस्टिंग पर कैसी हो स्टॉक स्ट्रैटेजी

Advertisment

Swastika Investmart की हेड ऑफ वेल्‍थ, शिवानी न्‍याती का कहना है कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के आईपीओ को 2.3 गुना का ठीक ठाक सब्सक्रिप्शन मिला था, हालांकि यह आईपीओ अपने आखिरी दिन पूरा सब्सक्राइब हुआ. मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से कंपनी के स्‍टॉक के फ्लैट से सुस्‍त लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे. ओवरआल मार्केट सेंटीमेंट और आईपीओ के साइज के चलते भी लिस्टिंग गेंस प्रभावित हेआ होगा.

उनका कहना है कि हुंडई मोटर इंडिया भारत में दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर व्‍हीकल कंपनी के रूप में एक मजबूत बाजार स्थिति रखती है. एसयूवी पर इसका स्‍ट्रैटेजिक फोकस आशाजनक है.  लॉन्‍ग टर्म आउटलुक और संभावित लिस्टिंग चुनौतियों से निपटने की क्षमता वाले निवेशक भविष्‍य में कंपनी के संभावित ग्रोथ के लिए लिस्टिंग के बाद अपने निवेश को बनाए रखने पर विचार कर सकते हैं. हुंडई के मजबूत फंडामेंटल इसे लंबी अवधि के लिए निवेश का एक आकर्षक विकल्‍प बनाते हैं.

Big IPO : 30 में से 18 बिग साइज आईपीओ अच्छा रिटर्न देने में रहे फेल, क्या LIC और Paytm के बाद Hyundai का भी यही होगा हाल

Subscription : 237% सब्‍सक्राइब

हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह ओवरआल 6.97 गुना भरा है. वहीं इसमें नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह ओवरआल 0.60 गुना भरा है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 35 फीसदी कोटा कुल 0.50 गुना भरा है. जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व कोटा 1.74 गुना भरा है. ओवरआल यह आईपीओ 2.37 गुना या 237 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है.

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Hyundai Motor India stock market listing