/financial-express-hindi/media/post_banners/4aeLDRAfm7Ybh1B5mSSm.jpg)
इस दौरान बैंक की कुल आय 45,997.70 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 38,762.86 करोड़ रुपये थी.
ICICI Bank FY25 Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI Bank ने जून 2024 में खत्म पहली तिमाही के नतीजे जारी किए. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान ICICI Bank का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14.6 फीसदी बढ़कर 11,059.11 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9648.20 करोड़ रुपये था. इस दौरान बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 19,553 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 18,226.5 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम में 7.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
शेयर बाजार को शनिवार को दी सूचना में बैंक ने बताया कि उसकी कुल आय बढ़कर 45,998 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 38,763 करोड़ रुपये थी. जून तिमाही में बैंक का खर्च बढ़कर 29,973 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 24,624 करोड़ रुपये था.
कैसी रही बैंक की एसेंट्स क्वालिटी?
FY24 की अंतिम तिमाही के 2.16% की तुलना में चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही तक बैंक का ग्रॉस एनपीए मामूली रूप से घटकर 2.15% रहा. वहीं FY24 की अंतिम तिमाही के 0.42% की तुलना में बैंक का नेट एनपीए FY25 की जून तिमाही तक बढ़कर 0.43% पहुंच गया. बैंक ने पहली तिमाही में 1,753 करोड़ रुपये की ग्रॉस एनपीए को बट्टे खाते में डाल दिया है.
पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का कुल प्रॉविजन और कंटीजेंसी 1,332.18 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 1,292.44 करोड़ रुपये था. हालांकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च, 2024 में यह 718.49 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में एनपीए पर प्रॉविजनिंग कवरेज रेशियो 79.7% रहा