scorecardresearch

Ola Electric IPO: 2 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ, फुल डिटेल

Ola Electric IPO: लिस्टिंग के बाद कंपनी का लक्ष्य 4.2 बिलियन डॉलर से 4.4 बिलियन डॉलर तक (भारतीय करेंसी में 35163.45 करोड़ से 36837.90 करोड़ तक) वैल्यूएशन हासिल करने का है.

Ola Electric IPO: लिस्टिंग के बाद कंपनी का लक्ष्य 4.2 बिलियन डॉलर से 4.4 बिलियन डॉलर तक (भारतीय करेंसी में 35163.45 करोड़ से 36837.90 करोड़ तक) वैल्यूएशन हासिल करने का है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
IPO News, Ola Electric, Ola IPO, Ola Electric IPO, Sebi approval for Ola Electric IPO, Rs 7250 crore Ola IPO, IPO न्यूज़,

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के हवाले से रॉयटर्स ने शनिवार को यह जानकारी दी. (Image: Ola)

Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के करीबी सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स ने शनिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि लिस्टिंग के बाद कंपनी का लक्ष्य 4.2 बिलियन डॉलर से 4.4 बिलियन डॉलर तक (भारतीय करेंसी में 35163.45 करोड़ से 36837.90 करोड़ तक) वैल्यूएशन हासिल करने का है.

निवेशक ओला के आईपीओ को 6 अगस्त तक कर सकेंगे सब्सक्राइब

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एंकर इनवेंस्टर्स के लिए ओला इलेक्ट्रिक का ये इश्यू एक दिन पहले यानी गुरुवार 1 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा. बाकी लोगों के लिए ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 2 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद होगा. फाइनल आईपीओ प्रॉस्पेक्टस फाइलिंग में यह जानकारी दर्शाई गई है. बताया जा रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल 37.9 मिलियन शेयर बेचेंगे, जो आईपीओ के लिए प्रॉस्पेक्टस ड्राफ्ट के अनुसार अनुमान से लगभग 20 फीसदी कम है.

Advertisment

Also read : ICICI Bank Q1 Results: आईसीआईसीआई बैंक का नेट प्रॉफिट 14.6% बढ़कर 11059 करोड़ हुआ, NII में 7.3% का उछाल

पिछले साल सितंबर में सिंगापुर की इनवेस्टमेंट फर्म टेमासेक (Temasek) की अगुवाई में ओला ने 5.4 बिलियन डॉलर (भारतीय करेंसी में 45210.15 करोड़) का वैल्यूएशन हासिल किया था. इस बार इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी का पिछली बार की तुलना में करीब 18.5% से 22% तक कम वैल्यूएशन हासिल करने का लक्ष्य है. ओला इलेक्ट्रिक के एक करीबी सूत्र के हवाले रॉयटर्स ने बताया कि कुछ प्रमुख निवेशकों को 4.2-4.4 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन के निचले स्तर पर आईपीओ की पेशकश की जा रही है.

Also read : PNB FY25 Q1 Results: पंजाब नेशनल बैंक का मुनाफा 159% बढ़कर 3252 करोड़ हुआ, NII में 10% का इजाफा, एसेट्स क्वालिटी में सुधार

सूत्रों ने बताया कि ओला इलेक्ट्रिक बोली लगाने वाले निवेशकों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कम वैल्यूएशन पर आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ के लिए एप्लाई करने वाली पहली भारतीय टू-व्हीलर ईवी निर्माता कंपनी है. इसके अलावा ये एक साल में भारत के सबसे बड़े आईपीओ में से एक हो सकती है.

ओला को इस इश्यू के माध्यम से 5,500 करोड़ रुपये (657 मिलियन डॉलर) की नई पूंजी जुटाने की उम्मीद है, इसके अलावा ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) घटक भी शामिल रह सकती है. जून में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 1,750 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. इन्हें मिलाकर इश्यू की कुल साइज 7,250 करोड़ रुपये हो सकती है.

Ola Electric