scorecardresearch

PNB FY25 Q1 Results: पंजाब नेशनल बैंक का मुनाफा 159% बढ़कर 3252 करोड़ हुआ, NII में 10% का इजाफा, एसेट्स क्वालिटी में सुधार

PNB FY25 Q1 Results: चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 159 फीसदी बढ़कर 3,252 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले साल इसी अवधि में बैंक का नेट प्रॉफिट 1,255 करोड़ रुपये था.

PNB FY25 Q1 Results: चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 159 फीसदी बढ़कर 3,252 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले साल इसी अवधि में बैंक का नेट प्रॉफिट 1,255 करोड़ रुपये था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PNB Bank

PNB FY25 Q1 Results: पंजाब नेशनल बैंक ने 30 जून 2024 को खत्म तिमाही के नतीजे शनिवार को जारी किए. चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 159 फीसदी बढ़कर 3,252 करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले साल इसी अवधि में बैंक का नेट प्रॉफिट 1,255 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस दौरान एसेट्स क्वालिटी में सुधार हुई है.

इंटरेस्ट इनकम में हुआ इजाफा

शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 32,166 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 28,579 करोड़ रुपये थी. बैंक की ब्याज से आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 28,556 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,145 करोड़ रुपये थी.

Advertisment

Also read : Ola Electric IPO: 2 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ, फुल डिटेल

जून तिमाही में बैंक की ग्रॉस एनपीए घटकर 4.98 फीसदी रह गईं, जो एक वर्ष पहले इसी तिमाही में 7.73 फीसदी थी. इस दौरान नेट एनपीए भी घटकर 0.60 फीसदी आ गई, पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में पीएनबी की नेट एनपीए 1.98 फीसदी थी. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में खराब ऋणों के लिए प्रावधान भारी गिरावट के साथ 792 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की अवधि में 4,374 करोड़ रुपये था. FY25 की पहली तिमाही में बैंक की कुल आय 32,166 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 28,579 करोड़ रुपये थी. सालाना आधार पर इसमें 12.5% ​​की वृद्धि दर्ज की गई.

Also read : ICICI Bank Q1 Results: आईसीआईसीआई बैंक का नेट प्रॉफिट 14.6% बढ़कर 11059 करोड़ हुआ, NII में 7.3% का उछाल

एसेट्स क्वालिटी में हुआ सुधार

जून तिमाही में बैंक के सेविंग डिपॉजिट में सालाना आधार पर 4.4% की वृद्धि दर्ज की गई, जो बढ़कर 4,84,377 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान बैंक के करेंट्स डिपॉजिट और CASA डिपॉजिट क्रमशः 64,702 करोड़ रुपये और 5.49 लाख करोड़ रुपये हो गई. जून 2023 तक बैंक का नेट एनपीए 17,129 करोड़ रुपये था. जो इस साल जून 2024 तक  5,930 करोड़ रुपये घट गया. इस साल यह बैंक का नेट एनपीए घटकर 11,199 करोड़ रुपये रह गया.

Punjab National Bank