scorecardresearch

Medi Assist का शेयर पाने वालों को मिला 22% रिटर्न, मुनाफा तो कमा लिया, क्‍या शेयर बेचकर निकल जाएं

Medi Assist Healthcare: मेडी असिस्ट हेल्थकेयर के पास स्केलेबल, टेक्‍नोलॉजी-इनेबल्‍ड बुनियादी ढांचा है, जो हेल्‍थ इंश्‍योरेंस इको सिस्‍टम  के सभी सेग्‍मेंट की जरूरतों को पूरा करता है. इसके पास ग्रुप अकाउंट का एक डाइवर्सिफाइड बेस है.

Medi Assist Healthcare: मेडी असिस्ट हेल्थकेयर के पास स्केलेबल, टेक्‍नोलॉजी-इनेबल्‍ड बुनियादी ढांचा है, जो हेल्‍थ इंश्‍योरेंस इको सिस्‍टम  के सभी सेग्‍मेंट की जरूरतों को पूरा करता है. इसके पास ग्रुप अकाउंट का एक डाइवर्सिफाइड बेस है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Allied Blenders IPO Review Subscribe or Avoid

Medi Assist Listing: कंपनी का शेयर बीएसई पर 465 रुपये पर लिस्‍ट हुआ जो अपर प्राइस बैंड 418 रुपये की तुलना में 11 फीसदी ज्‍यादा है. (Pixabay)

Medi Assist Healthcare Services Listing Gains: बेंगलुरू बेस्‍ड थर्ड पार्टी एडमिनिस्‍ट्रेशन सर्विस प्रोवाइडर टु इंश्‍योरेंस कंपनी मेडी असिस्‍ट हेल्‍थकेयर सर्विसेज  (Medi Assist Healthcare Services) का शेयर आज स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट हो गया. कंपनी के आईपीओ (IPO 2024) में पैसा लगाने वाले सफल निवेशकों को इसमें बेहतर रिटर्न मिला है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 465 रुपये पर लिस्‍ट हुआ जो अपर प्राइस बैंड 418 रुपये की तुलना में 11 फीसदी ज्‍यादा है. लेकिन कुछ देर में ही यह बढ़त के साथ 509 रुपये (Medi Assist Healthcare Stock Price) पर पहुंच गया. यानी निवेशकों को इसमें इंट्राडे के दौरान 22 फीसदी तक रिटर्न मिल गया. सवाल यह है कि क्‍या मुनाफा वसूली कर लें यसा और रिटर्न के लिए शेयर में बने रहें. आईपीओ को मजबूत सब्‍सक्रिप्‍शन भी मिला था. 

Ayodhya Stocks: इन 4 शेयरों को मिला श्री राम का आशीर्वाद, 1 साल में 195% तक मिल गया रिटर्न

निवेशकों को रिस्‍पांस था मजबूत 

Advertisment

मेडी असिस्ट के आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्‍पांस मिला था. यह ओवरआल 16.25 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था. आईपीओ में क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 40.14 गुना भरा. गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 14.85 गुना भरा था. जबकि  रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था जो 3.19 गुना भरा. 

कंपनी के बारे में क्‍या है राय

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि मेडी असिस्ट हेल्थकेयर के समान बिजनेस मॉडल वाला कोई पियर्स नहीं है. कंपनी तेजी से बढ़ते हेल्‍थ इंश्‍योरेंस क्षेत्र की जरूरतों को पूरा कर रही है. इस प्रकार, टीपीए बाजार में इसकी प्रमुख हिस्सेदारी, लगातार वित्तीय प्रदर्शन, हेल्‍दी कैश फ्लो जेनरेशन और डिविडेंड पेमेंट को देखते हुए, कंपनी के शेयर में ग्रोथ की उम्‍मीद है. 

ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart का कहना है कि मेडी असिस्ट हेल्थकेयर के पास स्केलेबल, टेक्‍नोलॉजी-इनेबल्‍ड बुनियादी ढांचा है, जो हेल्‍थ इंश्‍योरेंस इको सिस्‍टम  के सभी सेग्‍मेंट की जरूरतों को पूरा करता है. इसके पास ग्रुप अकाउंट का एक डाइवर्सिफाइड बेस है और अधिकांश इंश्‍योरेंस कंपनियों के साथ इसका मजबूत संबंध है. वित्तीय रूप से, कंपनी उत्साहजनक मेट्रिक्स प्रदर्शित करती है. ब्रोकरेज के अनुसार मेडी असिस्ट के रेवेन्‍यू  का एक महत्वपूर्ण हिस्सा लिमिटेड क्‍लाइंट पर ही फोकस है, और इसकी सहायक कंपनियां निर्भरता का परिचय देते हुए इसके ओवरआल प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. उनका कहना है कि निवेशकों को प्रॉफिट बुक करना चाहिए. वहीं अगर लंबी अवधि के लिए शेयर रखना है तो स्टॉप लॉस लगाकर चलें.

Nova Agri Tech का IPO भर सकता है जेब, ग्रे मार्केट से 49% लिस्टिंग गेंस के संकेत

कंपनी के बारे में 

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज लिमिटेड अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों, मेडवांटेज टीपीए, रक्षा टीपीए और मेडी असिस्ट टीपीए के माध्यम से इंश्योरेंस कंपनियों को थर्ड पार्टी एडमिनिस्‍ट्रेशन सर्विसेज प्रदान करता है. एक संगठन जो इंश्योरेंस कंपनियों की ओर से हेल्‍थ इंश्‍योरेंस क्‍लेम को संभालता है और नेटवर्क प्रबंधन, नीति प्रशासन और ग्राहक सेवा जैसी सेवाएं प्रदान करता है, उसे थर्ड पार्टी एडमिनिस्‍ट्रेशन के रूप में जाना जाता है. अपनी सहायक कंपनियों, IHMS, मेफेयर इंडिया, मेफेयर यूके, मेफेयर ग्रुप होल्डिंग, मेफेयर फिलीपींस और मेफेयर सिंगापुर की मदद से, कंपनी अतिरिक्त स्वास्थ्य देखभाल और सहायक सेवाएं भी प्रदान करती है, जैसे अस्पताल में भर्ती, कॉल सेंटर, कस्‍टमर रिलेशन, कांट्रैक्‍ट मैनेजमेंट, बिलिंग , और क्‍लेम प्रॉसेसिंग सर्विसेज. 30 सितंबर, 2023 तक, कंपनी ने एक अखिल भारतीय हेल्‍थकेयर प्रोवाइडर नेटवर्क स्थापित किया है, जिसमें 1069 शहरों और कस्बों, 31 राज्यों (केंद्र शासित प्रदेशों सहित) और दुनिया भर के 141 देशों में फैले 18,754 अस्पताल शामिल हैं. 

(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

IPO 2024 Medi Assist Healthcare Services Medi Assist Healthcare Stock Price