/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/MzD4dV6Eqoln725Leliw.jpg)
Buy iCICI Bank : नतीजों के बाद आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में तेजी बढ़ने की उम्मीद है. ब्रोकरेज भी पॉजिटिव हैं. (Reuters)
Buy or Sell or Hold ICICI Bank : तिमाही नतीज के बाद आज निजी सेक्टर के दिग्गज लेंडर आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में एक्शन है. बैंक का शेयर आज 2.50 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1138 रुपये के भाव (ICICI Bank Stock Price) पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 1108 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक के नतीजे बाजार को पसंद आए हैं. वहीं ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस भी शेयर (Banking Stock) पर बुलिश हैं और खरदारी की सलाहदे रहे हैं. बता दें कि बैंक का मुनाफा (ICICI Bank PAT) सालाना आधार पर 17.4 फीसदी बढ़कर 10,708 करोड़ रुपये रहा है. जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम 8.1 YoY बढ़कर 17667 करोड़ रहा.
ब्रोकरेज हाउस रेटिंग और टारगेट (Buy ICICI Bank)
च्वॉइस ब्रोकिंग
रेटिंग: OUTPERFORM
टारगेट प्राइस: 1284
मोतीलाल ओसवाल
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 1300
जेफरीज
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 1350
सिटी
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 1350
जेपी मॉर्गन
रेटिंग: overweight
टारगेट प्राइस: 1300 रुपये
नोमुरा
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 1335 रुपये
एमके ग्लोबल
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 1450 रुपये
CLSA
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 1350 रुपये
Gujarat Stocks: नरेंद्र मोदी 2.0 में चमके गुजरात वाले शेयर, 5 साल के अंदर दे दिया 1892% तक रिटर्न
क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के अनुसार ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के अनुसार बैंक के लिए यह एक और मजबूत तिमाही रही है. हेल्दी नेट इंटरेस्ट इनकम, कंट्रोल ओपेक्स और प्रोविजंस के चलते बैंक के नतीजे बेहतर रहे हैं. एसेट क्वालिटी बेहतर हो रही है. हाई-यील्ड वाले पोर्टफोलियो (रिटेल/बिजनेस बैंकिंग) के स्टेबल मिक्स और BB, SME और सुरक्षित रिटेल में लगातार ट्रैक्शन ने ब्रॉड बेस्ड ग्रोथ को बढ़ावा दिया, जो हेल्दी बिजनेस डाइवर्सिफिकेशन को बनाए रखने में मदद करता है. हालांकि एनआईएम कांट्रैक्शन की गति धीमी हो गई है (3बीपी क्यूओक्यू), वहीं लगातार फंडिंग कास्ट का दबाव मार्जिन को कम रख सकता है.
एसेट क्वालिटी में सुधार के कारण जीएनपीए/एनएनपीए रेश्यो में और गिरावट आई. एडिशनल आकस्मिक प्रावधान बफर (लोन का 1.1%) और अधिक कंफर्ट प्रदान करता है. ब्रोकरेज ने FY25 आउटलुक में थोड़ा बदलाव करते हुए FY26 के लिए अपने EPS अनुमान को 2 फीसदी बढ़ाया है. ब्रोकरेज हाउस को FY26 में RoA/RoE 2.26%/18.0% होने की उम्मीद है. बैंक FY24-26E के दौरान PAT में 14% CAGR बनाए रख सकता है.
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग के अनुसार रणनीतिक फोकस के तहत ICICI बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर 17.6% की मजबूत ग्रोथ बनाए रखी. हमें उम्मीद है कि सीओडी में संभावित ग्रोथ के कारण एनआईएम में कुछ नरमी के बावजूद कमाई की गति मजबूत बनी रहेगी. ब्रोकरेज को FY24-26E के दौरान लोन बुक 17.4% की CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. RoE और ROA की बात करें तो इसके 19.41%/2.28% (FY26E) के हेल्दी लेवल पर रहने का अनुमान है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)