scorecardresearch

Indegene IPO: ग्रे मार्केट में 58% पहुंचा प्रीमियम, ब्रोकरेज भी पॉजिटिव, इस आईपीओ में हो सकती है मोटी कमाई

Indegene GMP : ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 260 रुपये यानी 58 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट का संकेत देखें तो स्टॉक की लिस्टिंग 452 रुपये के आईपीओ प्राइस की तुलना में 612 रुपये पर हो सकता है.

Indegene GMP : ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 260 रुपये यानी 58 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट का संकेत देखें तो स्टॉक की लिस्टिंग 452 रुपये के आईपीओ प्राइस की तुलना में 612 रुपये पर हो सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stanley Lifestyles IPO GMP

Indegene IPO Size : इंडेजीन के आईपीओ का साइज करीब 1842 करोड़ रुपये का है. (Pixabay)

Indegene IPO Open for Subscription : फाइनेंशियल ईयर 2025 का तीसरा आईपीओ आज यानी 6 मई 2024 को निवेश के लिए खुल गया है. बायोफार्मास्युटिकल, इमर्जिंग बायोटेक और मेडिकल डिवाइस कंपनियों सहित लाइफ साइंस इंडस्‍ट्री के लिए डिजिटल-आधारित कमर्शियलाइजेशन सर्विसेज प्रोवाइड कराने वाली कंपनी इंडेजीन (Indegene IPO) अपना आईपीओ लाई है जो 6 मई से 8 मई तक निवेश के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड (Indegene IPO Price Band) 430 रुपये से 452 रुपये तय किया है. आईपीओ में फ्रेश इश्‍यू के अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) भी है. 

इंडेजीन के आईपीओ का साइज करीब 1842 करोड़ रुपये का है. कंपनी की योजना फ्रेश इश्यू के माध्यम से 760 करोड़ रुपये जुटाने की है. जबकि कंपनी के शेयर होल्डर्स लगभग 1081.75 करोड़ रुपये के शेयर ओएफएस के जरिए बेचेंगे. कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 9 मई को होगा. ब्रोकरेज हाउस इस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव हैं. वहीं ग्रे मार्केट में भी इसका क्रेज है.

Advertisment

Bajaj Finance : आरबीआइ ने हटाया बैन तो रॉकेट बना ये मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज ने भी दी Buy रेटिंग, 9260 रु तक टारगेट

ब्रोकरेज ने दी निवेश की सलाह

ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्‍योरिटीज ने Indgene के आईपीओ में सब्‍सक्राइब (Subscribe Indegene IPO) करने की सलाह दी है.  ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ लाइफ साइंस इंडस्‍ट्री में इनोवेटिव कंपनियों में से एक है. इसके पास हेल्‍थकेयर सेक्‍टर में विशेषज्ञता और फिट-फॉर-पर्पस तकनीक है, जिसमें लाइफ साइंस कंपनियों के मर्शियल, मेडिकल, रेगुलेटरी और रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑपरेशंस के सभी पहलुओं को कवर करने वाले समाधानों का एक पोर्टफोलियो है. मैनेजमेंट हाई मार्जिन वाले प्रोडक्‍ट मिक्‍स के साथ निर्यात पर प्रमुख जोर देकर रेवेन्‍यू में विविधता लाने की एक विवेकपूर्ण रणनीति अपना रहा है. आने वाले सालों में सभी क्षेत्रों के ग्राहक ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ को प्रभावी ढंग से अपनाएंगे. 

Swastika Investmart की हेड ऑफ वेल्‍थ, शिवानी न्‍याती का कहना है कि Indgene लाइफ साइंस सेक्‍टर के लिए डिजिटल रूप से निर्देशित कमर्शियलाइजेशन सर्विसेज प्रोवाइडर है, जो मेडिकल डिवाइसेज, फार्मास्यूटिकल्स और बायोटेक एंटरप्राइजेज व प्रोडक्‍ट मार्केटिंग को पूरा करता है. कंपनी ने दुनिया की 20 सबसे बड़ी बायोफार्मास्युटिकल कंपनियों में से प्रत्येक के साथ ग्राहक संबंध स्थापित किए हैं. कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन पिछले तीन वित्त वर्ष में लगातार ग्रोथ को दर्शाता है, जो 31 दिसंबर, 2023 तक 65 सक्रिय ग्राहकों के मजबूत कस्‍टमर बेस द्वारा समर्थित है. इसके अलावा, कंपनी के पास एक अच्छी तरह से डेवलप टेक्‍नोलॉजी पोर्टफोलियो है, जो इसकी डिजिटल क्षमताओं को और मजबूत करता है. कंपनी की बाजार में पोजीशन मजबूत है, ग्राहक बेस मजबूत है. लंबी अवधि के निवेशक इस आईपीओ को सब्‍सक्राइब कर सकते हैं. 

‘मई में बेचकर निकल जाएं’! देश में चल रहे हैं चुनाव, क्या स्टॉक मार्केट में अपनानी चाहिए ये रणनीति

Indegene IPO GMP 

आईपीओ खुलने वाले दिन ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 260 रुपये यानी 58 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट का संकेत देखें तो स्टॉक की लिस्टिंग 452 रुपये के आईपीओ प्राइस की तुलना में 612 रुपये पर हो सकता है. 

किसके लिए कितना रिजर्व

इस आईपीओ में 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.जबकि क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है. वहीं नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स यानी NII के लिए इसमें 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है. रिटेल निवेशक इस आईपीओ में कम से कम 1 लॉट यानी 33 शेयर (Indegene IPO Lot Size) के लिए 14,916 रुपये लगा सकते हैं. जबकि अधिकतम 13 लॉट के लिए 193,908 रुपये निवेश कर सकते हैं. 

Trent : टाटा ग्रुप के इस शेयर ने 5 साल में दिया 1100% रिटर्न, मजबूत फंडामेंटल के चलते ब्रोकरेज अभी भी बुलिश

कहां होगा फंड का इस्‍तेमाल

आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्‍तेमाल  कर्ज के रीपेमेंट के लिए किया जाएगा. वहीं कुछ फंड का इस्‍तेमाल कैपिटल एक्‍सपेंडिचर के लिए और कुछ का इस्‍तेमाल जनरल कॉरपोरेट उद्देश्‍यों व इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए किया जाएगा. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इंडेजीन आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं. लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कोइस मुद्दे के लिए रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है.

कैसे हैं फाइनेंशियल 

इंडेजीन के फाइनेंशियल की बात करें तो वित्‍त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्‍यू, खर्च और PAT 996.92 करोड़ रुपये, 768.25 करोड़ रुपये और 149.41 करोड़ रुपये रहा था. जबकि वित्‍त वर्ष 2022 के लिए यह 1690.50 करोड़ रुपये, 1417.10 करोड़ रुपये और 162.82 करोड़ रुपये रहा. जो वित्‍त वर्ष 2023 में बढ़कर 2364.10 करोड़ रुपये, 2001.05 करोड़ रुपये और 266.10 करोड़ रुपये हो गया. वहीं वित्‍त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में यह 1969.75 करोड़ रुपये, 1644.64 करोड़ रुपये और 241.90 करोड़ रुपये रहा है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Indegene IPO Price Band Indegene IPO Subscribe Indegene IPO Indegene IPO GMP