/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/wmzqpJkzJ073Hlbi2pbT.jpg)
Multibagger Stock : ट्रेंट का स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है और 5 साल में करीब 1100 फीसदी रिटर्न दे चुका है. (Pixabay)
Trent Stock Price : टाटा ग्रुप के शेयर ट्रेंट में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. आज एनएसई पर यह शेयर 8 फीसदी मजबूत होकर करीब 4670 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो सोमवार को 4314 रुपये पर बंद हुआ था. यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है और 5 साल में करीब 1100 फीसदी रिटर्न दे चुका है. तिमाही नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस आगे के लिए भी शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हें और निवेश की सलाह दी है.
मशहूर निवेशक और बिजनेसमैन राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में टाटा ग्रुप का ये स्टॉक शामिल है. हालांकि अभी उनके पास होल्डिंग 1 फीसदी से कम है. शेयर ने 1 साल में 217 फीसदी और 5 साल में करीब 1100 फीसदी रिटर्न दिया है. 5 साल में शेयर 384 रुपये से बढ़कर 4670 रुपये पर पहुंच गया. बता दें कि ट्रेंट का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर करीब 51 फीसदी बढ़कर 3298 करोड़ हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2183 करोड़ रुपये था.
JNK India ने निवेशकों को किया खुश, डेब्यू वाले ही दिन दिया 70% रिटर्न, क्या बेचकर कमा लें मुनाफा
ब्रोकरेज हाउस रेटिंग और टारगेट
IIFL
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 4720 रुपये
मोतीलाल ओसवाल
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 4870 रुपये
ICICI सिक्योरिटीज
रेटिंग: HOLD
टारगेट प्राइस: 4200 रुपये
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग
रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस: 4876 रुपये
Equirus सिक्योरिटीज
रेटिंग: ADD
टारगेट प्राइस: 4719 रुपये
सेंट्रम ब्रोकिंग
रेटिंग: ADD
टारगेट प्राइस: 4564 रुपये
फिलिप कैपिटल
रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस: 4771 रुपये
Antique
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 4876 रुपये
Nuvama
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 4926 रुपये
मॉर्गन स्टैनले
रेटिंग: Equal weight
टारगेट प्राइस: 3675 रुपये
जेफरीज
रेटिंग: Hold
टारगेट प्राइस: 4150 रुपये
क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के अनुसार TRENT ने 4QFY24 में 53% (लाइन में) की मजबूत स्टैंडअलोन रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, जिसका नेतृत्व 10% LFL और 37 फीसदी YoY स्टोर एडिशन ने किया. जीएम में सुधार और ऑपरेटिंग लीवरेज के साथ मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ के परिणामस्वरूप EBITDA और PAT में 2.3x/2.4x की गोथ हुई. 10 फीसदी एलएफएल ग्रोथ और मजबूत फुटप्रिंट एडिशन के साथ ट्रेंट का मजबूत प्रदर्शन ऑलर रिटेल कवरेज यूनिवर्स में एक आउटलियर है, जो एक चुनौतीपूर्ण डिमांड के माहौल का सामना कर रहा है.
पिछले वित्त वर्ष में आरएम की कीमतों में तेज बढ़ोतरी को सहने वाले पियर्स के विपरीत, मजबूत कस्टमर रिसेप्शन को देखते हुए, ट्रेंट ने इसके प्रभाव को एब्जॉर्ब कर लिया, और अब आरएम की कीमतों में नरमी के चलते लाभ उठा रहा है. - ट्रेंट की इंडस्ट्री-लीडिंग रेवेन्यू ग्रोथ इन फैक्टर्स से प्रेरित है: a) हेल्दी एसएसएसजी और उत्पादकता, b) मजबूत फुटप्रिंट एडिशन, और c) Zudio में हेल्दी स्केल-अप, अगले तीन से पांच साल में ग्रोथ के लिए एक विशाल रनवे प्रदान करता है.
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज के अनुसार पिछली तीन तिमाहियों से बैक-टू-बैक 10% एसएसएसजी प्रभावशाली है (प्रतिस्पर्धियों की तुलना में महत्वपूर्ण बेहतर प्रदर्शन). रिटेल एक्सपेंशन उम्मीदों के अनुरूप रहा है (वित्त वर्ष 2024 में 203 Zudio स्टोर और 30 Westside जोड़े गए). Zudio का योगदान अब 53 फीसदी (रिटेल सेक्टर) है और वित्त वर्ष 2025-26E के दौरान 400+ स्टोर जोड़कर 60 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है. ब्रोकरेज का मानना है कि Zudio के पास अगले 7 साल में 2000 स्टोर तक पहुंचने का रास्ता खुला है. कुल उत्पादकता (राजस्व पीएसएफ) सालाना आधार पर 4 फीसदी सुधरकर 15 हजार रुपये पीएसएफ हो गई है (Zudio के बेहतर प्रदर्शन के कारण).
कंपनी के रिजल्ट में एकमात्र निगेटिव बात Westside में अधिक स्टोर बंद होना था (4Q में 7 स्टोर; FY24 में 12). हालांकि, यह अभी भी हेल्दी लिमिट में है. मार्जिन हेल्दी बना हुआ है, जबकि Zudio में कैपिटल लाइट एक्सपेंशन के कारण आरओआईसी में सुधार हुआ है. लीज एसेट/लायबिलिटीज के रीएसेसमेंट के कारण असाधारण लाभ अस्थायी है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)