/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/f7UZ3ehovB2XPWqeJdm7.jpg)
Indegene Stock Price : कंपनी का स्टॉक अपने इश्यू प्राइस 452 रुपये की तुलना में बीएसई पर 660 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. (Pixabay)
Indegene Stock Market Listing : लाइफ साइंस इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी इंडेजीन के आईपीओ (Indegene IPO) ने अपनी लिस्टिंग पर आज बाजार की बिकवाली में भी निवेशकों को हाई रिटर्न दिया है. हालांकि बाजार में भारी गिरावट का असर शेयर की लिस्टिंग पर पड़ा है. कंपनी का स्टॉक अपने इश्यू प्राइस 452 रुपये की तुलना में बीएसई पर 660 रुपये के भाव पर लिस्ट (Indegene Stock Price) हुआ. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 46 फीसदी या प्रति शेयर 208 रुपये रिटर्न दिया है. सवाल उठता है कि लिस्टिंग के बाद क्या निवेशकों को मुनाफा वसूली करनी चाहिए या और फायदे के लिए शेयर में बने रहें.
70 गुना से ज्यादा हुआ था सब्सक्राइब
इंडेजीन का आईपीओ ओवरआल 70.30 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 7.86 गुना या 786 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 192.72 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए इसमें 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह ओवरआल 55.91 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 6.62 गुना भरा था.
SBI : इस बैंकिंग स्टॉक पर दिग्गज ब्रोकरेज हुए लट्टू, BUY रेटिंग के साथ 1003 रुपये तक रखा टारगेट
कंपनी का कैसा है आउटलुक
ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्योरिटीज के अनुसार कंपनी दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ लाइफ साइंस इंडस्ट्री में इनोवेटिव कंपनियों में से एक है. इसके पास हेल्थकेयर सेक्टर में विशेषज्ञता और फिट-फॉर-पर्पस तकनीक है, जिसमें लाइफ साइंस कंपनियों के मर्शियल, मेडिकल, रेगुलेटरी और रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑपरेशंस के सभी पहलुओं को कवर करने वाले समाधानों का एक पोर्टफोलियो है.
Swastika Investmart की हेड ऑफ वेल्थ, शिवानी न्याती का कहना है कि कंपनी ने दुनिया की 20 सबसे बड़ी बायोफार्मास्युटिकल कंपनियों में से प्रत्येक के साथ ग्राहक संबंध स्थापित किए हैं. कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन पिछले तीन वित्त वर्ष में लगातार ग्रोथ को दर्शाता है, जो 31 दिसंबर, 2023 तक 65 सक्रिय ग्राहकों के मजबूत कस्टमर बेस द्वारा समर्थित है. इसके अलावा, कंपनी के पास एक अच्छी तरह से डेवलप टेक्नोलॉजी पोर्टफोलियो है, जो इसकी डिजिटल क्षमताओं को और मजबूत करता है. कंपनी की बाजार में पोजीशन मजबूत है, ग्राहक बेस मजबूत है.
कैसे हैं फाइनेंशियल
इंडेजीन के फाइनेंशियल की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और PAT 996.92 करोड़ रुपये, 768.25 करोड़ रुपये और 149.41 करोड़ रुपये रहा था. जबकि वित्त वर्ष 2022 के लिए यह 1690.50 करोड़ रुपये, 1417.10 करोड़ रुपये और 162.82 करोड़ रुपये रहा. जो वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 2364.10 करोड़ रुपये, 2001.05 करोड़ रुपये और 266.10 करोड़ रुपये हो गया. वहीं वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में यह 1969.75 करोड़ रुपये, 1644.64 करोड़ रुपये और 241.90 करोड़ रुपये रहा है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)