scorecardresearch

इस हफ्ते 3 नए स्टॉक में शुरू होगी ट्रेडिंग, डेब्यू पर ही मिल सकता है 64% तक हाई रिटर्न

Stock Market Listing : अगले हफ्ते एक नहीं, 2 नहीं बल्कि 3 आईपीओ की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होने जा रही है. ये लिस्टिंग 13 से 15 मई के बीच होगी. तीनों ही स्टॉक की बात करें तो उनकी लिस्टिंग मजबूत होने की उम्मीद है.

Stock Market Listing : अगले हफ्ते एक नहीं, 2 नहीं बल्कि 3 आईपीओ की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होने जा रही है. ये लिस्टिंग 13 से 15 मई के बीच होगी. तीनों ही स्टॉक की बात करें तो उनकी लिस्टिंग मजबूत होने की उम्मीद है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
3 stocks set to list in next week

Listing Gains : अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट से हाई रिटर्न मिलने की उम्मीद है. 3 नए स्टॉक डेब्यू पर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं. (Pixabay)

Stocks to List Next Week : इस हफ्ते एक नहीं, 2 नहीं बल्कि 3 आईपीओ की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होने जा रही है. ये लिस्टिंग 13 से 15 मई के बीच होगी. जिन 3 कंपनियों के स्टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे, उनमें Indegene, TBO TEK और Aadhar Housing शामिल हैं. तीनों ही स्टॉक की बात करें तो उनकी लिस्टिंग मजबूत होने की उम्मीद है. ग्रे मार्केट में तीनों को लेकर ही हलचल बनी हुई है. इंडेजीन के आईपीओ को बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं टीबीओ टेक और आधार हाउसिंग के आईपीओ को आज आखिरी दिन निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ऐसे में अगर आपने इनमें से किसी में पैसा लगाया है और शेयर अलॉट होते हैं तो लिस्टिंग पर नजर रखी चाहिए.  

TBO TEK IPO : अब तक 13.26 गुना सब्सक्राइब 

TBO TEK के आईपीओ को तीसरे दिन दोपहर 3 बजे तक 49.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह तीसरे दिन दोपहर 3 बजे तक 13.26 गुना भरा है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 75 फीसदी हिस्साा रिजर्व है और यह अबतक 41.67 गुना भरा है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 20.36 गुना भरा है. 

Advertisment

Top 100 Stocks : ये फ्रंटलाइन स्टॉक 3 साल के रिटर्न में FD को नहीं दे पाए मात, कई ने निवेशकों को कराया घाटा

TBO TEK GMP : 60%

यात्रा वितरण कंपनी टीबीओ टेक लिमिटेड को लेकर भी ग्रे मार्केट में जमकर हलचल है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 550 रुपये यानी 60 फीसदी के प्रीमियम पर है. कंपनी का स्टॉक आईपीओ प्राइस 920 रुपये की तुलना में 1460 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. 

Indegene IPO : 70 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब 

इंडेजीन का आईपीओ बंद हो चुका है और यह ओवरआल 70.30 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इस आईपीओ में 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 7.86 गुना या 786 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 192.72 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स यानी NII के लिए इसमें 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह ओवरआल 55.91 गुना सब्सक्राइब हुआ. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 6.62 गुना भरा है.

SBI : इस बैंकिंग स्टॉक पर दिग्गज ब्रोकरेज हुए लट्टू, BUY रेटिंग के साथ 1003 रुपये तक रखा टारगेट

Indegene IPO GMP : 64%

आईपीओ का ग्रे मार्केट में आईपीओ का जलवा बना हुआ है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 290 रुपये यानी 64 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट का संकेत देखें तो स्टॉक की लिस्टिंग 452 रुपये के आईपीओ प्राइस की तुलना में 732 रुपये पर (Indegene IPO Listing) हो सकती है.

विराट कोहली-अनुष्का के निवेश वाली कंपनी का 15 मई को खुलेगा आईपीओ, 1500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य, चेक करें डिटेल

Aadhar Housing IPO : अब तक 6 गुना सब्सक्राइब 

आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ आज आखिरी दिन दोपहर 3 बजे तक 12.44 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ में करीब 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 29.81 गुना भरा है. 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 13.46 गुना भरा है. जबकि 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह अबतक 2.13 गुना भरा है. वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 5.89 गुना भरा है.

Aadhar Housing GMP : 22%

आधार हाउसिंग फाइनेंस का अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 22 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. शेयर 70 रुपये के प्रीमियम पर है यानी अपर प्राइस बैंड 315 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 385 रुपये है.

Aadhar Housing IPO TBO TEK IPO Indegene IPO