/financial-express-hindi/media/media_files/ucLIxu446vTwRelxU3Db.jpg)
India Shelter Stock Price: कंपनी ने इश्यू प्राइस 493 रुपये रखा था, जबकि बीएसई पर स्टॉक में ट्रेडिंग 613 रुपये के भाव पर हुई. (pixabay)
India Shelter Finance Corporation Stock Price: गुरुग्राम स्थित कंपनी और अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंसर इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन (India Shelter Finance IPO) के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट (Stock Market) में लिस्टिंग हुई है. जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर मिले थे, उन्हें फायदा हुआ है. कंपनी ने इश्यू प्राइस 493 रुपये रखा था, जबकि बीएसई पर स्टॉक में ट्रेडिंग 613 रुपये के भाव पर हुई. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 24 फीसदी रिटर्न मिला है. लिस्टिंग के बाद शेयर 625 रुपये तक मजबूत हुआ तो बाद में भाव 570 रुपये पर आ गया. अब लिस्टिंग के बाद निवेशकों को क्या करना चाहिए.
38 गुना से ज्यादा मिला था सब्सक्रिप्शन
DOMS के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था. यह ओवरआल 38.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 94.29 गुना भरा था. नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 29.97 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 10.46 गुना भरा था. आईपीओ का साइज 1200 करोड़ था. वहीं कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 469-493 रुपये प्रति शेयर तय किया था.
कंपनी का क्या है आउटलुक
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी का कहना है कि कंपनी भारत में हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के बीच सबसे तेजी से बढ़ते एयूएम, हाई यील्ड और विस्तृत, रिटेल फोकस्ड पोर्टफोलियो में से एक है. ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी 2.4X के पी/बीवी पर वैल्यूड है और इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद मार्केट कैपिटलाइजेशन 52,776 मिलियन होगा. ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि कंपनी रिटेल ग्रोहकों को सर्विस देती है. यह विशेष रूप से भारत में टियर II और टियर III शहरों में लो और मिड इनकम ग्रुप पर फोकस करती है. कंपनी ने अपने राजस्व और मुनाफे दोनों में लगातार ग्रोथ दिखाई है. हालांकि कंपनी का रिटर्न रेश्यो रेवेन्यू और मुनाफे दोनों में देखी गई स्टेबल ग्रोथ से बिल्कुल मेल नहीं खाता है.
कंपनी के साथ क्या है ताकत
• भारत में हाउसिंग फाइनेंस कंपनीज के बीच सबसे तेजी से बढ़ती एसेट अंडर मैनेजमेंट, हाई यील्ड, रिटेल फोकस्ड पोर्टफोलियो में से एक
• टियर II और टियर III शहरों में महत्वपूर्ण उपस्थिति के साथ व्यापक और विविध फिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क
• प्रमुख कार्यों में कुशल और निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के लिए इन-हाउस ओरिजिनेशन मॉडल
• स्केलेबल ऑपरेटिंग मॉडल के साथ टेक्नोलॉजी और एनालिटिक्स-संचालित कंपनी
• मजबूत अंडरराइटिंग, कलेक्शन और रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम्स
• फाइनेंसिंग कास्ट को कम करने के प्रदर्शित ट्रैक रिकॉर्ड के साथ डाइवर्सिफाइड फाइनेंसिंग प्रोफाइल
• योग्य और अनुभवी कार्मिक द्वारा समर्थित अनुभवी मैनेजमेंट टीम
रिस्क और चिंताएं
• भौगोलिक और कॉन्सन्ट्रेशन रिस्क
• कानूनी और रेगुलेटरी वातावरण बदलना
• ब्याज दर में अस्थिरता
• फंडिंग सोर्स में रुकावट बिजनेस पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है
• बढ़ रही प्रतियोगिता
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)