scorecardresearch

Share Market in 2023: भारतीय शेयर बाजार में तेजी के नाम रहा यह साल, Sensex ने 11,000 अंक तो Nifty ने 20% की लगाई छलांग

India Share Market Rally in 2023: साल के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी भले ही करेक्शन के साथ बंद हुए हों, लेकिन पूरे कैलेंडर वर्ष के दौरान दोनों ही प्रमुख इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.

India Share Market Rally in 2023: साल के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी भले ही करेक्शन के साथ बंद हुए हों, लेकिन पूरे कैलेंडर वर्ष के दौरान दोनों ही प्रमुख इंडेक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Share Market in 2023, India Market Rally, Indian Share Market 2023, Sensex, Nifty, भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी

India Market Rally in 2023: गुजरा साल भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी के लिए याद किया जाएगा. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. (Image: Pixabay)

India Share Market Rally in 2023: साल 2023 को खत्म होने में वैसे तो अभी दो दिन बाकी हैं, लेकिन शेयर बाजार में कारोबार के लिहाज से इस कैलेंडर वर्ष ने आज यानी शुक्रवार 29 दिसंबर को ही विदाई ले ली. यह गुजरा साल भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी के लिए याद किया जाएगा. इस दौरान देश के दोनों ही प्रमुख इंडेक्स - सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स (BSE Sensex) ने बीते साल के दौरान करीब 11,000 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा, तो निफ्टी (NSE Nifty) ने भी 20 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगा डाली.

साल के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में करेक्शन

साल अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share-Market) एक दिन पहले के बंद भाव के मुकाबले गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 72,240.26 पर बंद हुआ, जो गुरुवार के बंद भाव की तुलना में 170.12 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट दिखाता है. इसी तरह निफ्टी 50 भी शुक्रवार को 47.30 अंक यानी करीब 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 21,731.40 पर बंद हुआ. इसके मुकाबले गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही शानदार बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई पर बंद हुए थे.

Advertisment

Also read: Govt on Apple hack warning: वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट का सरकार ने किया खंडन, राजीव चंद्रशेखर ने लगाया अधूरा सच बताने का आरोप

2024 में दुनिया का चौथा बड़ा बाजार बनेगा भारत!

2023 के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार का रुझान भले ही गिरावट का रहा हो, लेकिन पिछला पूरा साल कुल मिलाकर बाजार में शानदार तेजी के नाम रहा है. इस कैलेंडर वर्ष के दौरान बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 81.3 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 363.67 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा. देश के इक्विटी मार्केट के लिए 2023 ऐसा लगातार 8वां कैलेंडर इयर है, जब निफ्टी ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. इससे पहले 2015 में निफ्टी में 4 फीसदी की गिरावट आई थी, जबकि उसके पिछले साल यानी 2014 के दौरान निफ्टी में 31.4 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला था. 2023 में भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा तेजी का असर कई  इंडेक्स फंड के रिटर्न में भी देखने को मिला, जिन्होंने 2023 के दौरान निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिए हैं. 2023 के दौरान भारतीय बाजार ने 4 खरब अमेरिकी डॉलर का पड़ाव भी पार कर लिया. उम्मीद की जा रही है कि नए साल में भारतीय शेयर बाजार हांगकांग को पीछे छोड़कर दुनिया का चौथा सबसे बड़ा इक्विटी मार्केट बन जाएगा.

Nse Nifty Bse Sensex Share market