/financial-express-hindi/media/media_files/8ocj2Mco6qalszmepU4t.jpg)
Top 10 Index Funds in 2023 : बीते एक साल के दौरान टॉप 10 इंडेक्स फंड्स ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)
Top Index Funds in 2023: बीते एक साल के दौरान देश का शेयर बाजार निवेशकों के लिए काफी अच्छा रहा है. लेकिन बहुत से निवेशक ज्यादा जोखिम के डर से इक्विटी में पैसे लगाने से हिचकते हैं. ऐसे निवेशकों के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड्स को ऊंचा रिटर्न पाने का बेहतर तरीका माना जाता है. इंडेक्स फंड भी म्यूचुअल फंड की ऐसी ही कैटेगरी में शामिल हैं, जिनके जरिए इक्विटी में निवेश किया जा सकता है. बाजार से जुड़े होने के कारण इंडेक्स फंड्स में भी रिस्क तो रहता है, लेकिन सीधे शेयर में पैसे लगाने की तुलना में यह जोखिम कम होता है.
इंडेक्स फंड की खासियत
इंडेक्स फंड (Index-Fund) की खास बात ये है कि ये किसी न किसी इंडेक्स को ट्रैक करते हैं. मिसाल के तौर पर निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स फंड, निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड या निफ्टी स्मॉलकैप 50 इंडेक्स फंड. किसी भी इंडेक्स फंड में लगाए गए पैसे, उस खास इंडेक्स में शामिल कंपनियों में ही डाले जाते हैं. इसका नतीजा ये होता है कि जैसे-जैसे उस इंडेक्स में उतार-चढ़ाव आते हैं, उससे जुड़े फंड में भी वैसा ही होता है. इसका एक लाभ यह भी है कि इसमें फंड मैनेजर की भूमिका बेहद सीमित रहती है, जिसके चलते इंडेक्स फंड का टोटल एक्सपेंस रेशियो (TER) एक्टिव फंड्स के मुकाबले काफी कम रहता है. फंड मैनेजर का एक्टिव रोल नहीं होने की वजह से ही इंडेक्स फंड्स को पैसिव फंड (Passive Fund) भी कहते हैं.
2023 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले इंडेक्स फंड
यहां हम आपको उन इंडेक्स म्यूचुअल फंड्स (Index-Mutual-Fund) के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पिछले 1 साल के दौरान सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. इस लिस्ट में हर कैटेगरी के ऐसे इंडेक्स फंड शामिल हैं, जिनका एसेट अंडर मैनेजमेंट कम से कम 100 करोड़ रुपये का है.
1. Aditya Birla Sun Life Nifty Smallcap 50 Index Fund
एक साल में रिटर्न : 60.60% (रेगुलर), 61.56% (डायरेक्ट)
2. Axis Nifty Smallcap 50 Index Fund
एक साल में रिटर्न : 60.25% (रेगुलर), 61.45% (डायरेक्ट)
3. Motilal Oswal S&P BSE Enhanced Value Index Fund
एक साल में रिटर्न : 60.13% (रेगुलर), 61.21% (डायरेक्ट)
4. ICICI Prudential NASDAQ 100 Index Fund
एक साल में रिटर्न : 56.47% (रेगुलर), 57.25% (डायरेक्ट)
5. Edelweiss Nifty Midcap150 Momentum 50 Index Fund
एक साल में रिटर्न : 50.99% (रेगुलर), 52.08% (डायरेक्ट)
6. Tata Nifty Midcap 150 Momentum 50 Index Fund
एक साल में रिटर्न : 49.29% (रेगुलर), 50.48% (डायरेक्ट)
7. Axis Nifty Midcap 50 Index Fund
एक साल में रिटर्न : 47.95% (रेगुलर), 49.06% (डायरेक्ट)
8. Motilal Oswal Nifty Smallcap 250 Index Fund
एक साल में रिटर्न : 47.15% (रेगुलर), 48.17% (डायरेक्ट)
9. SBI Nifty Smallcap 250 Index Fund
एक साल में रिटर्न : 47.17% (रेगुलर), 48.06% (डायरेक्ट)
10. Nippon India Nifty Smallcap 250 Index Fund
एक साल में रिटर्न : 46.94% (रेगुलर), 47.92% (डायरेक्ट)
(Source : AMFI)
इंडेक्स फंड का ट्रैकिंग एरर
ऊपर दिए इंडेक्स फंड के डिटेल को देखने से पता चलता है कि एक ही इंडेक्स को फॉलो करने वाले अलग-अलग म्यूचुअल फंड्स के रिटर्न में भी फर्क होता है. ऐसा ट्रैकिंग एरर (Tracking Error) की वजह से होता है. आमतौर पर कोई म्यूचुअल फंड किसी इंडेक्स को 100% ट्रैक नहीं करता, उसमें थोड़ा बहुत फर्क रहता है. लेकिन किसी भी अच्छे इंडेक्स फंड में यह फर्क ज्यादा नहीं होना चाहिए.
इंडेक्स फंड में निवेश पर टैक्स लाभ
इंडेक्स फंड को टैक्स के लिहाज से इक्विटी फंड की कैटेगरी में माना जाता है. यही वजह है कि इनसे होने वाली कमाई पर वे सभी टैक्स लाभ मिलते हैं, जो किसी इक्विटी फंड में मिलते हैं. मिसाल के तौर पर एक साल से ज्यादा समय तक होल्ड करने के बाद बेचने पर होने वाला मुनाफा अगर एक वित्त वर्ष के दौरान 1 लाख रुपये से अधिक नहीं है, तो उस पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता. इससे ज्यादा मुनाफा होने पर उस पर 10 फीसदी की दर से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG) टैक्स लगता है. 1 साल से पहले बेचने पर हुए मुनाफे पर 15 फीसदी की दर से शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स (STCG) टैक्स देना होता है. ऊंचे टैक्स स्लैब में आने वाले निवेशकों के लिए इससे टैक्स की काफी बचत हो जाती है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. पिछले रिटर्न के आंकड़े भविष्य में उतने ही रिटर्न की गारंटी नहीं देते. हमारा मकसद किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं, सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)