/financial-express-hindi/media/media_files/I24urEZvrh0UlwmIYOHV.jpg)
Market Rally led by Mid-cap, Small-cap: साल 2023 में भारतीय शेयर बाजारों के दो प्रमुख इंडेक्स - सेंसेक्स और निफ्टी 50 की रैली उत्साह बढ़ाने वाली है. लेकिन बाजार के असली चैंपियन स्मॉल-कैप और मिड-कैप स्टॉक हैं. (Image: Pixabay)
Market Rally led by Midcap, Smallcap: कैलेंडर वर्ष 2023 के दौरान भारतीय शेयर बाजारों के दो प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE-Sensex) और निफ्टी 50 में दिखी 18 से 20 फीसदी की रैली उत्साह बढ़ाने वाली रही है. लेकिन बाजार के असली चैंपियन तो छोटे और मंझोले कहे जाने वाले शेयर हैं. हम बात कर रहे हैं मिडकैप (Midcap-Stocks) और स्मॉलकैप शेयरों (Small-Cap-Stocks) की, जिन्होंने 2023 के दौरान ऐसे छप्परफाड़ रिटर्न दिए हैं, जिनके सामने सेंसेक्स और निफ्टी में आया 18-20 फीसदी का उछाल कुछ भी नहीं लगेगा.
इन इंडेक्स में दिखी सबसे ज्यादा तेजी
2023 के दौरान भारतीय बाजार (Share-Market) के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी के आंकड़ों पर नजर डालने से पता चलेगा कि ये कंपनियां बाजार में तेजी की कितनी बड़ी सूत्रधार हैं. मिसाल के तौर पर निफ्टी मिडकैप 50 (Nifty Midcap 50) इंडेक्स ने 2023 में 50 फीसदी की तेजी दर्ज की है, जबकि इसी दौरान निफ्टी स्मॉलकैप 100 (Nifty Smallcap 100) की रैली करीब 55 फीसदी रही है. पूरे कैलेंडर वर्ष के आंकड़ों को देखें तो 2023 में सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी का रुझान रहा है, जिसमें करीब 80 फीसदी उछाल के साथ निफ्टी पीएसई (Nifty PSE) और निफ्टी रियल्टी (Nifty Realty) इंडेक्स सबसे आगे हैं. निफ्टी ऑटो (Nifty Auto) इंडेक्स में भी 2023 के दौरान 46 फीसदी की शानदार तेजी देखने को मिली है.
ब्लूचिप शेयरों में कौन सबसे आगे
देश की बड़ी कंपनियों के शेयरों का हाल बताने वाले प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty-50) की बात करें तो इसमें शामिल शेयरों में सिर्फ टाटा मोटर्स ने एक साल के दौरान 100.90 फीसदी रिटर्न के साथ निवेशकों का पैसा डबल किया है. निफ्टी 50 के शेयरों में दूसरे नंबर पर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) है, जिसने एक साल में 88.6 फीसदी रिटर्न दिया है. इसके बाद सरकारी कंपनी एनटीपीसी (NTPC) का नंबर आता है, जिसने एक साल में 86.54 फीसदी रिटर्न देकर लंबे समय बाद शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके बाद नंबर 68.76 फीसदी रिटर्न देने वाली एल एंड टी (L&T), 67.16 फीसदी तेजी दर्जज करने वाली कोल इंडिया (Coal India) और 51.38 रिटर्न देने वाली हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) का आता है.
अडानी ग्रुप के शेयर पिछले कुछ महीनों में रिकवरी के बावजूद 2023 की शुरुआत में हिंडनबर्ग रिपोर्ट के कारण लगे झटके से अब तक पूरी तरह बाहर नहीं आ पाए हैं. 2023 में कुछ प्रमुख न्यूज एज स्टॉक्स की सेहत में भी आखिरकार सुधार देखने को मिला. जोमैटो के शेयर के दाम एक साल में 108.60 फीसदी बढ़े, जबकि पेटीएम में 19.68 फीसदी का इजाफा हुआ.