scorecardresearch

Indogulf Cropsciences IPO: इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेंज आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट आज, इन तरीकों से चेक करें स्टेटस

Indogulf Cropsciences IPO Allotment Status today: इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेस आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट अब से कुछ ही देर में होने वाला है. आपको शेयर मिले या नहीं, इन तरीकों से ऑनलाइन चेक करें.

Indogulf Cropsciences IPO Allotment Status today: इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेस आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट अब से कुछ ही देर में होने वाला है. आपको शेयर मिले या नहीं, इन तरीकों से ऑनलाइन चेक करें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Vikram Solar IPO, Patel Retail IPO, Shreeji Shipping Global IPO, stock market listing, ipo alert, ipo updates

IPO Market Updates : इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेंज आईपीओ में अलॉटमेंट पूरी होने के बाद, शेयर्स को 3 जुलाई को एनएसई, बीएसई दोनों पर सूचीबद्ध किया जाना है. (Image: Shutterstock)

Indogulf Cropsciences IPO Allotment Status today: अगर आपने इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेस (Indogulf Cropsciences) के आईपीओ में दांव लगाया था, तो आपका इंतज़ार अब खत्म होने को है. निवेश की इस रेस का सबसे अहम पड़ाव - शेयर आवंटन की घड़ी अब बेहद करीब आ गई है. आज, यानी 1 जुलाई को शेयर अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी होनी है, जिससे साफ हो जाएगा कि किस निवेशक को कितने शेयर मिले.

अब बस कुछ ही देर में तय हो जाएगा कि आपके 105-111 रुपये प्रति शेयर पर लगाए गए पैसे ने आपको लिस्टिंग से पहले ही खुशखबरी दी या नहीं. वहीं, 3 जुलाई को कंपनी के शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होंगे, जो इस निवेश की अगली बड़ी परीक्षा होगी.

Advertisment

Also read : PM Kisan 20th Installment: 4 महीने हो गए, कहां है पीएम किसान के 2000 रुपये? भूल सुधारने का आखिरी मौका

Indogulf Cropsciences IPO: शेयर अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे करें चेक?

1. BSE की वेबसाइट से

BSE की IPO allotment वेबसाइट पर जाएं

'Issue Type' में 'Equity' चुनें

'Indogulf Cropsciences IPO' सिलेक्ट करें

अपना आवेदन नंबर या PAN नंबर डालें

"I'm not a robot" टिक करें और Search पर क्लिक करें

2. NSE की वेबसाइट से:

NSE की IPO एप्लीकेशन ट्रैकिंग वेबसाइट पर जाएं

"Equity and SME IPO Bid Details" पर क्लिक करें

लिस्ट में से 'Indogulf Cropsciences IPO' चुनें

आवेदन नंबर और PAN भरें और सबमिट करें

3. रजिस्ट्रार (Bigshare Services) की वेबसाइट से:

Bigshare की वेबसाइट पर जाएं

'Indogulf Cropsciences IPO' चुनें

PAN, एप्लिकेशन नंबर, DP ID/Client ID या बैंक खाता नंबर में से कोई एक तरीका चुनें

डिटेल्स भरें और Search पर क्लिक करें

Also read : Fact Check: किसानों को खेती के लिए पानी इस्तेमाल करने पर देना होगा टैक्स? इस वायरल मैसेज पर सरकार ने क्या दिया जवाब

कितनी हुई इस IPO की डिमांड?

इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेस के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, और बिडिंग विंडो के अंत तक यह कुल मिलाकर 27.17 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 31.73 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 49.06 गुना, और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 14.97 गुना सब्सक्राइब हुआ.

  • IPO में कुल सब्सक्रिप्शन - 27.17 गुना
  • QIB - 31.73 गुना
  • NII - 49.06 गुना
  • रिटेल निवेशक - 14.97 गुना

Indogulf Cropsciences IPO: ग्रे मार्केट में क्या चल रहा है?

ग्रे मार्केट में इस IPO का प्रीमियम (GMP) 12 रुपये के आसपास बताया जा रहा है. ऐसे में आशंका है कि इसकी लिस्टिंग करीब 123 रुपये पर हो सकती है. यानी अपर प्राइस बैंड 111 रुपये से करीब 10.81% का फायदा हो सकता है. लेकिन ध्यान दें कि GMP अनौपचारिक होता है और असल लिस्टिंग प्राइस इससे अलग भी हो सकती है.

Also read : SSY में 8.2% ब्याज फिक्‍स, 50 लाख रुपये फंड बनाने के लिए कितना करें मंथली निवेश

इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज आईपीओ में पब्लिक इंश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 26 जून से 30 जून के बीच खुले थे. इस आईपीओ के जरिए कंपनी का 200 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 105-111 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इस इश्यू का मैनेजमेंट सिस्टमैटिक्स कॉरपोरेट सर्विसेज (Systematix Corporate Services) द्वारा किया जा रहा है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज (Bigshare Services) रजिस्ट्रार के रूप में काम कर रही है. इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेंज आईपीओ में अलॉटमेंट पूरी होने के बाद, शेयर्स को 3 जुलाई को एनएसई, बीएसई दोनों पर सूचीबद्ध किया जाना है.

Ipo Stock Market