scorecardresearch

SSY में 8.2% ब्याज फिक्‍स, 50 लाख रुपये फंड बनाने के लिए कितना करें मंथली निवेश

SSY New Rates : सुकन्‍या समृद्धि योजना के लिए जुलाई से सितंबर 2025 तक के लिए 8.2 फीसदी सालाना ब्‍याज दर फिक्‍स हो गया है. केंद्र सरकार ने स्‍मॉल सेविंग्‍स स्‍कीम पर इन 3 महीनों के लिए ब्‍याज दरों में कोई कटौती नहीं की है.

SSY New Rates : सुकन्‍या समृद्धि योजना के लिए जुलाई से सितंबर 2025 तक के लिए 8.2 फीसदी सालाना ब्‍याज दर फिक्‍स हो गया है. केंद्र सरकार ने स्‍मॉल सेविंग्‍स स्‍कीम पर इन 3 महीनों के लिए ब्‍याज दरों में कोई कटौती नहीं की है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
SSY New Interest Rates, SSY New Calculator, sukanya samriddhi yojana, How to calculate ssy maturity amount, how ssy calculator work, post office savings, small savings scheme, best savings scheme, investment, सुकन्‍या समृद्धि योजना, सुकन्‍या, एसएसवाई, बचत स्‍कीम

Best Savings Scheme SSY : हाई इंटरेस्ट रेट के साथ-साथ टैक्स बेनेफिट के चलते यह देश में निवेश का एक पॉपुलर विकल्प बन चुका है. (AI Generated)

Sukanya Samriddhi Yojana New Calculator : सुकन्‍या समृद्धि योजना के लिए जुलाई से सितंबर 2025 तक के लिए 8.2 फीसदी सालाना ब्‍याज दर फिक्‍स हो गया है. केंद्र सरकार ने स्‍मॉल सेविंग्‍स स्‍कीम पर इन 3 महीनों के लिए ब्‍याज दरों में कोई कटौती नहीं की है, जिसका अंदेशा लगाया जा रहा था. सुकन्‍या योजना की बात करें तो यह सबसे ज्‍यादा ब्‍याज देने वाला पोस्‍ट ऑफिस की बचत योजना है. 

हाई इंटरेस्ट रेट के साथ-साथ टैक्स बेनेफिट के चलते यह देश में निवेश का एक पॉपुलर विकल्प बन चुका है. इसके जरिए आप अपनी बेटी का भविष्‍य पूरी तरह से सुरक्षित कर सकते हैं. इस योजना में इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80 सी के तहत, 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स छूट मिलती है, वहीं ब्याज से होने वाली इनकम भी टैक्स फ्री है.

Advertisment

Also Read : ITR 2025 : अगर 2.50 लाख रुपये कम है इनकम, तो भी इन 8 स्थितियों में इनकम टैक्‍स रिटर्न भरना जरूरी

SSY : स्कीम से कितना जुटा सकते हैं कॉर्पस

सुकन्‍या समृद्धि योजना में अधिकतम 70 लाख रुपये फंड तैयार कर सकते हैं, इसके लिए आपको तय अधिकतम लिमिट में डिपॉजिट करना होगा. 25 लाख रुपये, 50 लाख रुपये का फंड तैयार करने के लिए य‍ह एक बेहतर विकल्‍प है. अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करते हैं तो कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर, जान सकते हैं कि मैच्योरिटी पर कितनी राशि मिलेगी, उसमें कितना ब्याज अमाउंट होगा. आप अपने द्वारा निवेश की गई राशि और यह मानकर कि करंट इंटरेस्‍ट रेट आगे भी जारी रहे, आसानी से कैलकुलेशन कर सकते हैं. 

Also Read : Return : 21 साल में हाइएस्‍ट रिटर्न वाला इक्विटी फंड, 1 लाख के लम्‍प सम को बनाया 50 लाख, मंथली 5,000 रुपये SIP हुई 1.50 करोड़

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर 

A = P (1 + r/n) ^ nt

A = कंपाउंड इंटरेस्‍ट
P = मूलधन 
r = ब्‍याज दर
n = एक साल में ब्याज कितनी बार कंपाउंड कर कैलकुलेशन किया जाता है
t = कुल साल यानी निवेश की अवधि 

Also Read : 10 करोड़ रिटायरमेंट पर : कितनी मंथली SIP से पूरा होगा टारगेट, 100 गुना रिटर्न का क्या है सीक्रेट

SSY Calculator : 50 लाख फंड बनाने के लिए 

SSY में ब्याज दर : 8.2 फीसदी सालाना
मंथली निवेश : 9,000 रुपये
1 साल में निवेश : 1,08,000 रुपये 
15 साल में कुल निवेश : 16,20,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट : 49,87,856 रुपये
ब्याज का फायदा : 33,67,856 रुपये

Also Read : 10 साल से भी कम समय में चाहिए 4 गुना रिटर्न, कौन सी स्‍कीम चुनें, ये फॉर्मूला बताएगा सटीक जवाब

SSY : निवेश की अवधि और मैच्‍योरिटी 

सुकन्या समृद्धि योजना में मैच्योरिटी पीरियड 21 साल की है. लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको सिर्फ 15 साल तक ही निवेश करना होता है. 15 साल से 21 साल तक यानी 6 साल और इंतजार करने पर अकाउंट मैच्‍योर होता है. लेकिन इन 6 सालों के दौरान आपकी जमा राशि पर इस योजना के लिए फिक्‍स इंटरेस्‍ट रेट पर आपके खाते में ब्‍याज जुड़ता रहता है. इस स्‍कीम में आपको कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. 

कितनी बेटियों के नाम पर खुलेगा अकाउंट

इस स्कीम के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटियों के नाम पर अकाउंट खुलवा सकते हैं. एक परिवार में 2 बेटियों के नाम पर अकाउंट खोल सकते हैं. वहीं जुड़वा बेटी होने की स्थिति में 2 से ज्यादा अकाउंट खुल सकते हैं. एसएसवाई (SSY) में एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं, जबकि मिनिमम 250 रुपये के निवेश से यह स्‍कीम एक्टिव बनी रहती है.

SSY Sukanya Samriddhi Yojana SSY Calculator