scorecardresearch

Infosys का मुनाफा 7% घटकर 6106 करोड़ रहा, FY24 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 1.5-2.0%

Infosys Revenue Guidance: इंफोसिस ने ​फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए कांस्टेंट करंसी के टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस रिवाइज्ड कर 1.5-2 फीसदी कर दिया है. इसके पिछली तिमाही में कंपनी ने गाइडेंस 1-2.5 फीसदी रखा था.

Infosys Revenue Guidance: इंफोसिस ने ​फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए कांस्टेंट करंसी के टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस रिवाइज्ड कर 1.5-2 फीसदी कर दिया है. इसके पिछली तिमाही में कंपनी ने गाइडेंस 1-2.5 फीसदी रखा था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Infosys stock decline, Infosys Shares fall 23% YTD, Infosys stock alert, Infosys investor caution, IT sector, Tech stock under pressure, Infosys trading alert, Infosys Investors Beware, Infosys Investor Caution

Infosys Profit: इंफोसिस का मुनाफा सालाना आधार पर 7.3% घटकर 6106 करोड़ रहा है जो एक साल पहले की समान तिमाही में 6586 करोड़ था. (Reuters)

Infosys Q3FY24: प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के लिए फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही कमजोर रही है. इंफोसिस का मुनाफा (Infosys Profit) सालाना आधार पर 7.3 फीसदी घटकर 6106 करोड़ रहा है जो एक साल पहले की समान तिमाही में 6586 करोड़ था. तिमाही बेसिस पर कंपनी का मुनाफा 1.7 फीसदी घटा है. बीएफएसआई में नरमी रहने और यह तिमाही मौसमी रूप से कमजोर रहने के चलते कंपनियों के नतीजों पर असर दिख रहा है. वहीं कंपनी ने अपना रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस की अपर लिमिट भी कम की है. 

रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस रिवाइज्ड

इंफोसिस ने ​फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए कांस्टेंट करंसी के टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस रिवाइज्ड (Infosys Revenue Guidance) कर 1.5-2 फीसदी कर दिया है. इसके पिछली तिमाही में कंपनी ने गाइडेंस 1-2.5 फीसदी रखा था. हालांकि, कंपनी ने अपना ऑपरेटिंग मार्जिन टारगेट 20-22 फीसदी बरकरार रखा है.

Advertisment

TCS Q3 results: टीसीएस का मुनाफा 2% बढ़कर 11058 करोड़, 27 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान

रेवेन्यू 38,821 करोड़

दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसो रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 1.3 फीसदी बढ़कर 38,821 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 38,318 करोड़ था. इस बीच, तीसरी तिमाही के दौरान, कांस्टेंट करंसी के टर्म में कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 1 फीसदी की गिरावट आई. इस अवधि के दौरान ऑपरेटिंग मार्जिन में भी सालाना आधार पर 1 फीसदी की गिरावट आई.

3.2 अरब डॉलर की नई डील मिली

आईटी कंपनी को तीसरी तिमाही में 3.2 अरब डॉलर मूल्य की बड़ी डील (टीसीवी) हासिल हुई, जिसमें से 71 फीसदी नेट न्यू डील से आए. इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने तीसरी तिमाही में कंपनी के लचीले प्रदर्शन पर संतोष जताया. उन्होंने बड़ी डील हासिल करने का श्रेय कंपनी की डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो की ताकत को दिया, जिसमें जेनेरिक एआई, डिजिटल सॉल्यूशन, क्लाउड सर्विसेज और कास्ट इफेक्टिव आटोमेशन शामिल हैं.

तीसरी तिमाही के दौरान, इंफोसिस ने भी स्टडी कैश जेनरेशन का प्रदर्शन किया, जिसमें फ्री कैश फ्लो (एफसीएफ) ने सालाना आधार पर 17 फीसदी की उल्लेखनीय ग्रोथ दर्ज की और यह 5,548 करोड़ रुपये था. तीसरी तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में FCF कन्वर्जन 90.6 फीसदी तक पहुंच गया.

LTCG पर मिले राहत, 80C की बढ़े लिमिट; बजट में इन एलानों से शेयर बाजार होगा मजबूत

नौकरी छोड़ने की दर घटी

इंफोसिस में नौकरी छोड़ने की दर में गिरावट देखी गई, जो 12 महीने के ट्रेलिंग बेसिस पर 12.9 फीसदी पर आ गई. सितंबर 2023 तिमाही में यह 14.6 फीसदी और एक साल पहले की समान तिमाही में 24.3 फीसदी थी. अक्टूबर-दिसंबर अवधि के दौरान कर्मचारियों की संख्या मामूली रूप से घटकर 3,22,663 रही. 

Infosys Revenue Guidance Infosys Profit Infosys