scorecardresearch

TCS Q3 results: टीसीएस का मुनाफा 2% बढ़कर 11058 करोड़, 27 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान

TCS Revenue: टीसीएस का रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 4 फीसदी बढ़कर 60,583 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 58,229 करोड़ था. जबकि सितंबर तिमाही यानी एक तिमाही पहले यह 59,692 करोड़ रहा था.

TCS Revenue: टीसीएस का रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 4 फीसदी बढ़कर 60,583 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 58,229 करोड़ था. जबकि सितंबर तिमाही यानी एक तिमाही पहले यह 59,692 करोड़ रहा था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
TCS News

TCS Profit: दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना बेसिस पर 2 फीसदी बढ़कर 11,058 करोड़ रहा है. (File Image)

TCS Q3FY24: देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी (TCS) के लिए दिसंबर तिमाही अनुमान के मुताबिक रही है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना बेसिस पर 2 फीसदी बढ़कर 11,058 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 10,846 करोड़ था. BFSI और हाई टेक सेक्टर्स में नरमी और मौसमी रूप से कमजोर सीजन रहने के चलते मुनाफे में लिमिटेड ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी ने नतीजे घोषित करते समय 2 डिविडेंड का भी एलान किया है. 

कंपनी का रेवेन्यू 60583 करोड़

टीसीएस का रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 4 फीसदी बढ़कर 60,583 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 58,229 करोड़ था. जबकि सितंबर तिमाही यानी एक तिमाही पहले यह 59,692 करोड़ रहा था. कंपनी की डॉलर आय 7281 मिलियन डॉलर रही. पिछली तिमाही में ये आंकड़ा 7120 मिलियन डॉलर पर था.

Advertisment

EBIT मार्जिन पिछली तिमाही के 24.3 फीसदी से बढ़कर 25 फीसदी पर पहुंच गया है. जबकि EBIT तीसरी तिमाही के लिए 15,155 करोड़ रहा है. तीसरी तिमाही में कंपनी की एट्रिशन रेट 13.3% रही है, जोकि पिछली तिमाही के मुकाबले कम है. पिछली तिमाही में कंपनी का एट्रिशन रेट 14.9% था.

Infosys का मुनाफा 7% घटकर 6106 करोड़ रहा, FY24 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 1.5-2.0%

27 रुपये डिविडेंड का एलान

टीसीएस ने 27 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया है. इसमें 9 रुपए प्रति शेयर इंटरिम डिविडेंड और 18 रुपए प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड शामिल है. तीसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 8.1 अरब डॉलर के डील साइन किए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी ने 11.2 अरब डॉलर के डील साइन किए थे.

Adani Ports: अडानी का ये स्टॉक थमने का नहीं ले रहा नाम, निचले लेवल से 211% चढ़ा, अभी 1410 रु तक जाएगा भाव

चुनौतियों में भी मजबूत प्रदर्शन 

TCS के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर, के कृतिवासन का कहना है कि दिसंबर तिमाही में मैक्रो-इकोनॉमिक चुनौतियां बनी रहीं और इस सीजनली कमजोर तिमाही में भी हमने मजबूत प्रदर्शन किया है. ये हमारे बिजनेस मॉडल की मजबूती को दर्शाता है. हमारे बिजनेस मॉडल में बेहतरीन तरीके से डायवर्सिफाईड पोर्टफोलियो और ग्राहकों के लिए खास रणनीति शामिल है. हम लगभग सभी बाजारों में मजबूत डील मोमेंटम देख रहे हैं, जोकि सॉलिड ऑर्डरबुक में बदल रहा है.

Tata Consultancy Services Tcs