/financial-express-hindi/media/media_files/GjagqyUqilYyJ5YHSDin.jpg)
INOX India Listing: क्रायोजेनिक स्टोरेज टैंक बनाने वाली कंपनी आईनॉक्स इंडिया के शेयरों की बाज स्टॉक मार्केट में मजबूत लिस्टिंग हुई है. (Pixabay)
INOX India List Today: क्रायोजेनिक स्टोरेज टैंक बनाने वाली कंपनी आईनॉक्स इंडिया (INOX India) के शेयरों की बाज स्टॉक मार्केट में मजबूत लिस्टिंग हुई है. कंपनी ने आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 660 रुपये प्रति शेयर तय किया था, जबकि यह बीएसई पर 933 रुपये (Inox India Stock Price) के भाव पर लिस्ट हुआ. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 41 फीसदी या प्रति शेयर 273 रुपये का मुनाफा हुआ है. यह आईपीओ (IPO Market) पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था और इसे निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिला था. फिलहाल सवाल उठता है कि लिस्टिंग के बाद शेयर में क्या करें. मुनाफा वसूली करें या होल्ड करें.
61 गुना हुआ था सब्सक्राइब
क्रायोजेनिक टैंक निर्माता आईनॉक्स इंडिया लिमिटेड को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. इसे ओवरआल 61.28 गुना सब्क्रिप्शन मिला. आईपीओ में प्रस्तावित 1,54,77,670 शेयरों के मुकाबले इसे 94,84,24,268 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व हिस्से को 147.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 53.20 गुना और रिटेल निवेशकों के हिस्से को 15.29 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
Accenture का निराश करने वाला गाइडेंस, इंडियन IT शेयरों का बिगड़ा मूड, निवेशक क्या करें
कंपनी का कैसा दिख रहा है आउटलुक
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी का कहना है कि कंपनी इन-हाउस तकनीक के साथ-साथ एलएनजी प्रोडक्ट रेंज के साथ इस ग्लोबल मार्केट की ग्रोथ को पकड़ने के लिए अच्छी स्थिति में है, जिसमें संपूर्ण वैल्यू चेन शामिल है. सितंबर 2023 तक, कंपनी के पास 10,366 मिलियन रुपये की ऑर्डर बुक है. ऑर्डर बुक में मौजूदा अनुबंधों के गैर-निष्पादित भागों से प्रत्याशित रेवेन्यू शामिल है. इक्विटी शेयर जारी करने के बाद और वित्त वर्ष 2023 में नेट वर्थ पर रिटर्न 27.79% है.
ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart का कहना है कि कंपनी क्रायोजेनिक उपकरणों का एक प्रमुख भारतीय आपूर्तिकर्ता और निर्यातक है. कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, डाइवर्सिफाइड कस्टमर बेस, मजबूत ऑर्डर बुक और स्थिर वित्तीय प्रदर्शन इसकी मजबूत प्रतिस्पर्धी स्थिति और भविष्य में ग्रोथ की क्षमता को प्रदर्शित करता है. क्लीन एनर्जी सेक्टर में कंपनी की पोजिशन मजबूत है, इसकी डिविडेंड हिस्ट्री बेहतर है और फ्यूचर आउटलुक मजबूत है.
कंपनी के फाइनेंशियल
Inox India के फाइनेंशियल की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू 609 करोड़, एक्सपेंस 478 करोड़ और PAT 96.11 करोड़ रहा था. वित्त वर्ष 2022 में ये आंकड़ा 804 करोड़, 630 करोड़ और 130.50 करोड़ था. जबकि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू, एक्सपेंस और PAT 984 करोड़, 779 करोड़ और 152.71 करोड़ रहा. वित्त वर्ष 2024 के पहले 6 महीने में कंनी का रेवेन्यू 580 करोड़, एक्सपेंस 444 करोड़ और PAT 103.34 करोड़ था.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)