scorecardresearch

Go Digit : विराट कोहली के निवेश वाली इंश्‍योरेंस कंपनी की बाजार में सुस्‍त लिस्टिंग, डेब्‍यू पर स्‍टॉक ने दिया 3% रिटर्न

Go Digit Listing Gains : आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 272 रुपये था, जबकि शेयर की लिस्टिंग बीएसई पर 281 रुपये पर हुई है. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 3 फीसदी या प्रति शेयर 9 रुपये का रिटर्न मिला है.

Go Digit Listing Gains : आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 272 रुपये था, जबकि शेयर की लिस्टिंग बीएसई पर 281 रुपये पर हुई है. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 3 फीसदी या प्रति शेयर 9 रुपये का रिटर्न मिला है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Go Digit Insurance Stock Market Debut

Go Digit Insurance : इंश्योरेंस कंपनी गो डिजिट आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने में करेगी. (Pixabay)

Go Digit IPO Listing Today : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के निवेश वाली कंपनी गो डिजिट (Go Digit Insurance IPO) का शेयर आज स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट (Go Digit Listing) हो गया है. हालांकि शेयर की लिस्टिंग सुस्‍त रही है. आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 272 रुपये था, जबकि शेयर की लिस्टिंग बीएसई पर 281 रुपये (Go Digit Stock Price) पर हुई है. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 3 फीसदी या प्रति शेयर 9 रुपये का रिटर्न मिला है. आईपीओ को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान निवेशकों की ओर से ठीक ठाक रिस्‍पांस मिला था. वहीं ग्रे मार्केट में इसेलेकर बहुत ज्‍यादा क्रेज नहीं देखने को मिला. 

बता दें कि गो डिजिट का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 मई से 17 मई तक खुला था. ईपीओ का साइज 1500 करोड़ रुपये था, जबकि प्राइस बैंड 258 से 272 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इसमें 1125 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू था, जबकि 5,47,66,392 इक्विटी शेयरों की बिक्री आफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की गई. हालांकि इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohali) और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने इस आईपीओ में अपना एक भी शेयर नहीं बेचा है. 

Advertisment

1 साल में 140% तक रिटर्न, 34% तक डिविडेंड यील्ड, कमाल के निकले ये स्मॉलकैप स्टॉक

9.60 गुना हुआ था सब्सक्राइब

Go Digit का आईपीओ ओवरआल 9.60 गुना या 960 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ था. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह कुल 4.27 गुना सब्‍सक्राइब हुआ. जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी QIB के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह ओवरआल 12.56 गुना सब्‍सक्राइब हुआ. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए इसमें 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह कुल 7.24 गुना भरा था.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

इंश्योरेंस कंपनी गो डिजिट इस आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने में करेगी, वहीं सॉल्वेंस लेवल को बनाए रखने की दिशा में भी फंड के इस्तेमाल की योजना है. 

मोदी के 10 साल में 5.5 गुना बढ़ी म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री, टॉप इक्विटी स्‍कीम में 1063% तक मिला रिटर्न, 1 लाख के बन गए 11 लाख

कंपनी के बारे में 

गो डिजिट लीडिंग डिजिटल फुल स्टैक बीमा कंपनियों में से एक है, जो नॉन-लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स के लिए प्रोडक्ट डिजाइन, डिस्ट्रीब्यूशन और कस्टमर एक्सपीरियंस के लिए एक इनोवेटिव अप्रोच को सशक्त बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठा रही है. वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों की अवधि में, Go Digit का नेट प्रीमियम बढ़कर 5115 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3767 करोड़ रुपये था.

Go Digit Stock Price Go Digit Insurance IPO Go Digit Listing