scorecardresearch

1 साल में 140% तक रिटर्न, 34% तक डिविडेंड यील्ड, कमाल के निकले ये स्मॉलकैप स्टॉक

Top Dividend Yield Stocks : कई स्मॉलकैप स्टॉक ऐसे हैं, जिन्‍होंने निवेशकों को 1 साल से कम समय में ही डबल या इससे भी ज्‍यादा रिटर्न दिया है. यही नहीं इनके 12 महीने का डिविडेंड यील्‍ड 38 फीसदी तक रहा.

Top Dividend Yield Stocks : कई स्मॉलकैप स्टॉक ऐसे हैं, जिन्‍होंने निवेशकों को 1 साल से कम समय में ही डबल या इससे भी ज्‍यादा रिटर्न दिया है. यही नहीं इनके 12 महीने का डिविडेंड यील्‍ड 38 फीसदी तक रहा.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
top smallcap companies in terms of dividend yield

Strong Portfolio : हाई डिविडेंड देने वाली फंडामेंटली मजबूत कंपनियों के शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो को बैलेंस कर सकते हैं. (Pixabay)

Best Dividend Yield Small Cap Stocks : स्‍मॉलकैप की बात करें तो शेयर बाजार की हालिया रैली में इनका जमकर योगदान रहा है. बीते 1 साल की बात करें तो बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्‍स (Smallcap Stocks) करीब 60 फीसदी मजबूत हुआ है. इस सेग्मेंट में कई ऐसे शेयर हैं, जिन्‍होंने निवेशकों को 1 साल से कम समय में ही डबल या इससे भी ज्‍यादा रिटर्न दिया है. यही नहीं इन कंपनियों में आने वाली ग्रोथ का बेनेफिट डिविडेंड के रूप में भी निवेशकों को मिला है. इनके 12 महीने का डिविडेंड यील्‍ड 38 फीसदी (Top Dividend Yield Stocks) तक रहा. यानी इन शेयरों में निवेशकों को 2 तरह से मुनाफा मिला है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने ऐसे स्‍टॉक्‍स (Best Dividend Stocks) की लिस्‍ट जारी की है, जिनमें डिविडेंड यील्‍ड हाई है.

Awfis Space IPO : लिस्टिंग गेंस के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह, कंपनी के साथ कुछ पॉजिटिव तो कुछ निगेटिव भी

स्मॉलकैप : हाई रिटर्न, हाई डिविडेंड

1. एस्टर डीएएम हेल्ककेयर (Aster DM)

डिविडेंड यील्ड (12 महीना): 34% 
1 साल में रिटर्न: 37%

2. Xchanging Solutions 

Advertisment

डिविडेंड यील्ड (12 महीना): 25% 
1 साल में रिटर्न: 100%

3. बानको प्रोडक्ट़स (इंडिया)

डिविडेंड यील्ड (12 महीना): 6% 
1 साल में रिटर्न: 136%

4. Novartis India

डिविडेंड यील्ड (12 महीना): 4% 
1 साल में रिटर्न: 55%

5. गल्फ आयल लुब्रिकेंट्स इंडिया 

डिविडेंड यील्ड (12 महीना): 4% 
1 साल में रिटर्न: 139%

6. GSFC

डिविडेंड यील्ड (12 महीना): 4% 
1 साल में रिटर्न: 33%

7. बैंक आफ महाराष्ट्र

डिविडेंड यील्ड (12 महीना): 4% 
1 साल में रिटर्न: 115

8. बॉमेर लॉरी इन्वेस्टमेंट

डिविडेंड यील्ड (12 महीना): 4% 
1 साल में रिटर्न: 140%

इनके अलावा टॉप डिविडेंड यील्ड स्मॉलकैप स्टॉक में ये भी शामिल हैं....

9. भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर 

डिविडेंड यील्ड (12 महीना): 18% 
1 साल में रिटर्न: 5 फीसदी

10. Nirlon

डिविडेंड यील्ड (12 महीना): 6% 
1 साल में रिटर्न: 6%

11. प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ

डिविडेंड यील्ड (12 महीना): 5% 
1 साल में रिटर्न: 5%

12. GNFC  

डिविडेंड यील्ड (12 महीना): 5% 
1 साल में रिटर्न: 11%

13. Aptech 

डिविडेंड यील्ड (12 महीना): 5% 
1 साल में रिटर्न: माइनस 34%

14. गुडईयर इंडिया

डिविडेंड यील्ड (12 महीना): 4% 
1 साल में रिटर्न: फ्लैट

15. कामा होल्डिंग्स

डिविडेंड यील्ड (12 महीना): 4% 
1 साल में रिटर्न: फ्लैट

मोदी के 10 साल में 5.5 गुना बढ़ी म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री, टॉप इक्विटी स्‍कीम में 1063% तक मिला रिटर्न, 1 लाख के बन गए 11 लाख

हाई डिविडेंड देने वाले मिडकैप

ICICI सिक्योरिटीज: 5%
अशोक लेलैंड: 4%
पावर फाइनेंस: 3%
NMDC: 3%
Petronet LNG: 3%

हाई डिविडेंड देने वाले लार्जकैप 

Vedanta: 7%
कोल इंडिया: 5%
IOC: 5%
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन: 4%
भारत पेट्रोलियम: 4%
हिंदुस्तान जिंक: 4%
HCL: 4%

FD : स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों की एफडी पर 8.50 से 9.50% तक ब्याज, इनमें पैसा लगाना कितना सेफ

हाई डिविडेंड देने वाले पीएसयू स्टॉक

कोल इंडिया: 5%
GSFC: 4%
पिरामल एंटरप्राइजेज: 4%
ITC: 4%
Petronet LNG: 3%

क्या होता है डिविडेंड स्टॉक

कुछ कंपनियां अपने शेयरधारकों को समय-समय पर अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में देती रहती हैं. ऐसी कंपनियों को डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स भी कहते हैं. हाई डिविडेंड देने वाली फंडामेंटली मजबूत कंपनियों के शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो को बैलेंस कर सकते हैं, खासतौर से जब ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता हो. डिविडेंड स्‍टॉक्‍स में वैल्‍यू अप्रेसिएशन की संभावना होती है. इस तरह से वे लंबी अवधि में 2 तरह से बेनेफिट दे सकते हैं. एक स्‍टॉक का रिटर्न, दूसरा उसमें मिलने वाला डिविडेंड.

रिटर्न मशीन : SBI MF की 5 दमदार स्कीम, 10 साल में 1014% तक रिटर्न, 1 लाख के हो गए 11 लाख

डिविडेंड शेयरों में कैसे मिलता है फायदा

मान लिया कि आपके पास किसी कंपनी के 5,000 शेयर हैं और उनमें आपने प्रति शेयर 500 रुपये के लिहाज से 25,00,000 रुपये निवेश किया है. अगर इन शेयरों का सालाना रिटर्न 20 फीसदी है और कंपनी ने निवेशकों को 15 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसला किया है. 

कुल शेयर: 5,000
एक शेयर का भाव: 500 रुपये
कुल निवेश: 25,00,000 (25 लाख रुपये)
1 साल का रिटर्न: 20 फीसदी
निवेश पर रिटर्न: 3,00,000 रुपये
डिविडेंड: 15 रु प्रति शेयर
कुल डिविडेंड: 75,000 रुपये

कुल फायदा: 3,00,000 + 75,000 = 3,75,000 रु

Best Dividend Stocks Top Dividend Yield Stocks Smallcap Stocks