/financial-express-hindi/media/media_files/cED25kv5I5R8llnutxbe.jpg)
IPO Investment: पिछले साल की तरह इस साल भी आईपीओ मार्केट से निवेयाक जमकर पैसे बना रहे हैं. (Pixabay)
IPO Market Return: साल 2024 में भी आईपीओ मार्केट में सब अच्छा चल रहा है. इस साल अबतक 16 आईपीओ स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो चुके हैं और इनमें से 12 ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. 2 आईपीओ ऐसे रहे, जिनमें लिस्टिंग डे पर ही 150 फीसदी से ज्यादा रिटर्न (IPO Market Return 2024) मिला. 4 आईपीओ ऐसे हैं, जिनके स्टॉक लिस्टिंग के बाद अब निगेटिव जोन में ट्रेड कर रहे हैं. यानी 2024 में अबतक 80 फीसदी आईपीओ सफल रहे हैं. आने वाले दिनों में अभी कई नए स्टॉक बाजार में लिस्ट होने जा रहे हैं. इनके आईपीओ या तो खुल चुके हैं या आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाले हैं. जानते हैं इस साल सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले 6 आईपीओ (Top Gainers IPO in 2024).
Mukka Proteins: इस शेयर ने किया खुश, बाजार में डेब्यू करते ही दिया 57% रिटर्न, बेच दें या बने रहें
Vibhor Steel Tubes
विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ 20 फरवरी 2024 को लॉन्च हुआ था. कंपनी ने आईपीओ प्राइस 151 रुपये रखा था. वहीं लिस्टिंग डे पर इसकी क्लोजिंग 442 रुपये पर हुई. इस लिहाज से आईपीओ ने लिस्टिंग डे पर करीब 193 फीसदी रिटर्न दिया. अभी यह शेयर 313 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जो आईपीओ प्राइस से 108 फीसदी ज्यादा है.
BLS E-Services
बीएलएस ई-सर्विसेज का आईपीओ 6 फरवरी 2024 को लॉन्च हुआ था. कंपनी ने आईपीओ प्राइस 135 रुपये रखा था. वहीं लिस्टिंग डे पर इसकी क्लोजिंग 371 रुपये पर हुई. इस लिहाज से आईपीओ ने लिस्टिंग डे पर करीब 175 फीसदी रिटर्न दिया. अभी यह शेयर 328 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जो आईपीओ प्राइस से 143 फीसदी ज्यादा है.
Jyoti CNC Automation
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ 16 जनवरी 2024 को लॉन्च हुआ था. कंपनी ने आईपीओ प्राइस 331 रुपये रखा था. वहीं लिस्टिंग डे पर इसकी क्लोजिंग 433 रुपये पर हुई. इस लिहाज से आईपीओ ने लिस्टिंग डे पर करीब 31 फीसदी रिटर्न दिया. अभी यह शेयर 649 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जो आईपीओ प्राइस से 95 फीसदी ज्यादा है.
Exicom Tele-Systems
एक्सिकॉम टेलि-सर्विसेज का आईपीओ 5 मार्च 2024 को लॉन्च हुआ था. कंपनी ने आईपीओ प्राइस 142 रुपये रखा था. वहीं लिस्टिंग डे पर इसकी क्लोजिंग 226 रुपये पर हुई. इस लिहाज से आईपीओ ने लिस्टिंग डे पर करीब 59 फीसदी रिटर्न दिया. अभी यह शेयर 247 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जो आईपीओ प्राइस से 74 फीसदी ज्यादा है.
निवेश के लिए बेस्ट 15 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक, दिसंबर 2024 तक निफ्टी छू सकता है 25000 का लेवल
Mukka Proteins
मुक्का प्रोटीन्स का आईपीओ 29 फरवरी 2024 को लॉन्च हुआ था. कंपनी ने आईपीओ प्राइस 28 रुपये रखा था. वहीं यह 44 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इस लिहाज से आईपीओ ने लिस्टिंग पर करीब 57 फीसदी रिटर्न दिया. अभी लिस्टिंग डे पर बाजार क्लोज नहीं हुआ है. अभी यह शेयर 42 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जो आईपीओ प्राइस से 51 फीसदी ज्यादा है.
Nova AgriTech
नोवा एग्रीटेक का आईपीओ 31 जनवरी 2024 को लॉन्च हुआ था. कंपनी ने आईपीओ प्राइस 41 रुपये रखा था. वहीं लिस्टिंग डे पर इसकी क्लोजिंग 59 रुपये पर हुई. इस लिहाज से आईपीओ ने लिस्टिंग डे पर करीब 44 फीसदी रिटर्न दिया. अभी यह शेयर 60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जो आईपीओ प्राइस से 47 फीसदी ज्यादा है.
आपके पास पड़े हैं 1 लाख रु, 1 महीने के लिए कर दें निवेश, 25 हजार रु तक होगा मुनाफा
इनमें भी मिला रिटर्न
एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स में लिस्टिंग डे पर 31.26 फीसदी और ओवरआल 32 फीसदी रिटर्न मिला है.
जुनिपर होटल्स में लिस्टिंग डे पर 10.36 फीसदी और ओवरआल 25 फीसदी रिटर्न मिला है.
प्लैटिनल इंडस्ट्रीज ने लिस्टिंग डे पर 29 फीसदी और ओवरआल 23 फीसदी रिटर्न मिला है.
मेडिअसिस्ट ने लिस्टिंग डे पर 11 फीसदी और ओवरआल 20 फीसदी रिटर्न दिया है.
राशि पेरिफेरल ने लिस्टिंग डे पर 3 फीसदी और ओवरआल 6 फीसदी रिटर्न मिला है.
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने लिस्टिंग डे पर -11 फीसदी और ओवरआल 5 फीसदी रिटर्न दिया है.
निगेटिव रिटर्न वाले आईपीओ (Top Losers IPO in 2024)
एंटरो हेल्थकेयर ने लिस्टिंग डे पर -8.62 फीसदी और ओवरआल -17.89 फीसदी रिटर्न दिया है.
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक ने लिस्टिंग डे पर -7 फीसदी और ओवरआल -23 फीसदी रिटर्न दिया है.
EPACK ड्यूरेबल ने लिस्टिंग डे पर -10 फीसदी और ओवरआल -24 फीसदी रिटर्न दिया है.
GPT हेल्थकेयर ने लिस्टिंग डे पर 8 फीसदी और ओवरआल -9 फीसदी रिटर्न दिया है.