/financial-express-hindi/media/media_files/uHdvlGnUmsB8MjvmlnAU.jpg)
Tata Motors News: टाटा मोटर्स के निदेशक मंडल ने कंपनी को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. (Reuters)
Tata Motors Share Outlook: आज के कारोबार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज इंट्राडे में शेयर 8 फीसदी मजबूत होकर 1065 रुपये के भाव (Tata Motors Stock Price) पर पहुंच गया. जबकि सोमवार को यह 987 रुपये पर बंद हुआ था. असल में वाहन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स के निदेशक मंडल ने कंपनी को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस निर्णय का आज बाजार ने स्वागत किया है और शेयर में जोरदार खरीदारी आ गई. हालांकि ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर की रेटिंग घटाई है और इसमें मौजूद लेवल से ज्यादा तेजी न आने का अनुमान जताया है.
Platinum Industries ने निवेशकों को किया खुश, लिस्टिंग पर दिया 33% रिटर्न, शेयर बेचें या बने रहें
Tata Motors में 1000 रुपये का टारगेट प्राइस
टाटा मोटर्स ने अपने बिजनेस वर्टिकल को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में विभाजित करने की घोषणा की है. जिसमें: 1) कमर्शियल व्हीकल (CV) बिजनेस और उससे संबंधित निवेश एक एंटिटी में होंगे. और 2) पैसेंजर व्हीकल (पीवी) बिजनेस, जिसमें पीवी, ईवी, जेएलआर और अन्य एंटिटी में संबंधित निवेश शामिल हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि डीमर्जर सही दिशा में उठाया गया एक कदम लगता है, इसलिए टारगेट प्राइस पर फिर से विचार करने की कोई जरूरत नहीं है, जो पहले से ही SoTP वैल्युएशन पर आधारित है.
इसके अलावा, अनुमानों में अधिकांश पॉजिटिव ट्रिगर्स को शामिल करने के बावजूद, स्टॉक में हालिया तेज उछाल को देखते हुए इसमें लिमिटेड तेजी ही आने का अनुमान है. ब्रोकरेज ने 1000 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ रेटिंग डाउनग्रेड करके न्यूट्रल दी है, जबकि पहले बॉय रेटिंग दी थी. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि अपने प्रमुख बिजनेस सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन के दम पर, स्टॉक ने पिछले 36 महीनों में 204 फीसदी रिटर्न के साथ प्रमुख इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है. जबकि निफ्टी में इस दौरान 50 फीसदी रिटर्न मिला है.
Exicom Tele-Systems: इस शेयर ने की धमाकेदार शुरूआत, डेब्यू करते ही दिया 86% रिटर्न
हर सेगमेंट में पॉजिटिव ट्रिगर
-इंडिया PV बिजनेस: ब्रोकरेज का मानना है कि FY24E में 4.5 फीसदी ग्रोथ के बाद FY25E/FY26E में हर साल 8.5% वॉल्यूम ग्रोथ दिख सकती है. जबकि FY25 में मैनेजमेंट/इंडस्ट्री द्वारा लो सिंगल डिजिट गाइडेंस दिया गया है. FY24-26E में 100bp मार्जिन विस्तार दिख सकता है जो 7.8 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है.
-इंडिया CV बिजनेस: ब्रोकरेज ने FY24E में वॉल्यूम में 1 फीसदी गिरावट के बाद, FY25E/FY26E में हर अवधि में 6% वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान लगाया है. जबकि FY25 में मैनेजमेंट/इंडस्ट्री का ग्रोथ गाइडेंस कमजोर रहा है. FY24-26E में 100bp मार्जिन विस्तार दिख सकता है जो 11.5 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है.
- JLR: 2024 में प्रमुख विकसित बाजारों में ग्लोबल पीवी मांग में कमजोरी की तुलना में, FY24E में 25% वॉल्यूम गोथ के बाद FY25E/FY26E में 7% वॉल्यूम ग्रोथ दिख सकती है. वहीं मार्जिन में 150bp का विस्तार होने का अनुमान है.
निवेश के लिए बेस्ट 15 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक, दिसंबर 2024 तक निफ्टी छू सकता है 25000 का लेवल
अन्य ब्रोकरेज की रेटिंग
मॉर्गन स्टैनले
रेटिंग: Overweight
टारगेट प्रइस: 1013 रुपये
जेपी मॉर्गन
रेटिंग: Overweight
टारगेट प्रइस: 1000 रुपये
Macquarie
रेटिंग: Outperform
टारगेट प्रइस: 1028 रुपये
Incred
रेटिंग: Reduce
टारगेट प्रइस: 639 रुपये
Investec
रेटिंग: Hold
टारगेट प्रइस: 900 रुपये
Emkay
रेटिंग: Hold
टारगेट प्रइस: 950 रुपये
क्या है कंपनी का डीमर्जर प्लान
टाटा मोटर्स के निदेशक मंडल ने कंपनी को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांटने (Tata Motors Demerger) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कमर्शियल व्हीकल बिजनेस और उससे संबंधित निवेश को एक इकाई में रखा जाएगा. वहीं दूसरी इकाई में पीवी (यात्री वाहन), ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन), जेएलआर (जगुआर लैंड रोवर) सहित पैसेंजर व्हीकल बिजनेस और इससे संबंधित निवेश रहेंगे. कंपनी ने बताया कि इस कारोबार विभाजन को एनसीएलटी व्यवस्था योजना के जरिए लागू किया जाएगा.
टीएमएल के सभी शेयरधारकों के पास दोनों लिस्टेड कंपनियों में समान हिस्सेदारी बनी रहेगी. विभाजन की योजना को आने वाले महीनों में मंजूरी के लिए कंपनी बोर्ड के सामने रखा जाएगा. इसके लिए शेयरधारकों, लेंडर्स और रेगुलेटर्स से सभी जरूरी मंजूरियां ली जानी हैं, जिसमें 12-15 महीने का समय लग सकता है. कंपनी के अनुसार विभाजन का कर्मचारियों, ग्राहकों और हमारे बिजनेस पार्टनर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)