/financial-express-hindi/media/media_files/VFUDimkkwBnR36pSqNkr.jpg)
Stock Market: 2024 में कई घटनाएं होने वाली हैं और बाजार उनके आसपास के घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेगा.
Best Stocks to Buy: उतार चढ़ाव के बाद भी फरवरी का महीना भारतीय इक्विटी बाजार के लिए एक बेहतर मंथ साबित हुआ है. फरवरी में बाजार को ग्लोबल लेवल पर मैक्रोइकोनॉमिक कंडीशंस (Macroeconomic Factors) में सुधार का फायदा मिला. दिसंबर तिमाही के लिए अर्निंग ग्रोथ अनुमान से बेहतर साबित हुआ, वहीं एफआईआई फिर भारतीय बाजार पर भरोसा दिखा रहे हैं. हाल ही हुए राज्य सभा चुनावों के परिणामों से पॉलिसी लेवल पर निरंतरता जारी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज भारतीय इक्विटी मार्केट (Stock Market 2024) को लेकर पॉजिटिव है और बेस केस में दिसंबर तक इसके 23000 के लेवल तक पहुंचने का अनुमान है. बुल केस में यह 25000 का भाव (Nifty Target 2024) छू सकता है.
RK Swamy का आईपीओ कुछ घंटे में ही 100% सब्सक्राइब, 288 रु के शेयर पर पैसा लगाएं या दूर रहने में भलाई
मैक्रोइकोनॉमिक: इक्विटी के लिए पॉजिटिव
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि फरवरी का महीना भारतीय इक्विटी बाजार के लिए एक बेहतर मंथ साबित हुआ है. क्योंकि मैक्रोइकोनॉमिक नैरेटिव ओवरआल इक्विटी मार्केट के पक्ष में और मजबूत हुआ. इस फेवरेबल नैरेटिव की बदौलत, निफ्टी 22 फरवरी 2024 को 22200 के पार निकल गया. यह मैक्रोइकोनॉमिक कंडीशंस में सुधार से प्रेरित था. मसलन 1) पॉलिसी लेवल पर निरंतरता के संबंध में बेहतर सेंटीमेंट, 2) Q3FY24 अर्निंग सीजन अनुमान से बेहतर, 3) मजबूत डोमेस्टिक फ्लो, और 4) हाई फ्रीक्वेंसी इंडीकेटर्स में सुधार.
महीने के शुरूआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 1 फरवरी 2024 को इंटरिम बजट 2024-25 पेश किया था. आम चुनाव 2024 से पहले वोट ऑफ अकाउंट बजट होने के कारण, बजट से उम्मीदें स्वाभाविक रूप से कम थीं. वित्त मंत्री ने हायर कैपिटल एक्सपेंडिचर को जारी रखने पर जोर देते हुए अपेक्षित दिशा में काम किया. ब्रोकरेज का मानना है कि बजट ने आगामी सालों में आर्थिक विकास के लिए सक्रिय रूप से दिशा तय की है.
2024: इन घटनाओं का होगा असर
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि 2024 में कई घटनाएं होने वाली हैं और बाजार उनके आसपास के घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रखना जारी रखेगा. ये प्रमुख घटनाएं हैं 1) आम चुनाव 2024; 2) मई-जून'24 के आसपास FED दर में कटौती की उम्मीद; 3) नई सरकार के गठन के बाद जुलाई 24 के आसपास पूरे साल का बजट; 4) वैश्विक दर में कटौती के अनुरूप आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें, और 5) नवंबर 24 में अमेरिकी चुनाव. इन घटनाओं से भारतीय इक्विटी बाजार में उतार-चढ़ाव बने रहने की उम्मीद है और यह घटनाक्रम के आधार पर किसी भी दिशा में प्रतिक्रिया दे सकता है.
इन फैक्टर्स का भी पॉजिटिव असर
ब्रोकरेज का कहना है कि किसी भी स्थिति में, हम भारतीय इक्विटी बाजार की दीर्घकालिक ग्रोथ स्टोरी (Stock Market Outlook) में विश्वास करते हैं. कैपेक्स में बढ़ोतरी से बैंकों को लोन ग्रोथ में सुधार करने में मदद मिल रही है. हमारा मानना है कि उभरती अनुकूल संरचना से इसे अच्छा समर्थन मिल रहा है. वर्तमान वैल्युएशन में आगे विस्तार के लिए सीमित गुंजाइश की पेशकश के साथ, कॉर्पोरेट आय में बढ़ोतरी आगे बढ़ने वाले बाजार रिटर्न का प्राथमिक ड्राइवर होगी. इसलिए, 'उचित मूल्य पर विकास' और क्वालिटी की कहानियों पर ध्यान देने के साथ बॉटम-अप स्टॉक चुनना अगले एक साल में बेहतर रिटर्न हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण होगा.
MidCap: जेफरीज की टॉप मिडकैप पिक्स, निवेशकों को मिल सकता है हाई रिटर्न, लिस्ट में ये स्टॉक
लार्जकैप में बढ़ी तेजी
फरवरी 2024 में, लार्जकैप इंडेक्स ने ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया. फरवरी 2024 में निफ्टी 50 में 1.2 फीसदी ग्रोथ रही, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5% और 0.7% की गिरावट आई. हालांकि, पिछले तीन महीनों में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 12.6% और 12.9% की मजबूत ग्रोथ रही थी. पिछले एक महीने में पीएसयू बैंक, रियल्टी, ऑटो, फार्मा और एनर्जी इंडेक्स ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है, जबकि मीडिया, प्राइवेट बैंक और एफएमसीजी कमजोर नोट पर बंद हुए. घरेलू और विदेशी दोनों निवेशकों ने भारत की लॉन्ग टर्म स्टोरी में सक्रिय रूप से विश्वास दिखाया है.
DII और FII लगा रहे हैं पैसा
FY24 में अब तक, DII और FII ने भारतीय इक्विटी बाजार में 1800 करोड़ डॉलर और 2100 करोड़ डॉलर का निवेश किया है. इसके अलावा, FY22 और FY23 में नेट सेलर्स होने के बाद, FII ने FY24 में आत्मविश्वास हासिल किया और चार प्रमुख राज्यों में से तीन में विधानसभा चुनावों में भाजपा के मजबूत प्रदर्शन से इस सेंटीमेंट को और बल मिला. हालांकि, पिछले दो महीनों में, FII ने भारतीय बाजार से 280 करोड़ डॉलर निकाला है, जबकि DII ने इसी अवधि में 630 करोड़ डॉलर का निवेश किया है. विशेष रूप से, जनवरी 2024 के लिए एसआईपी फ्लो पहली बार 18,000 करोड़ रुपये को पार कर गया.
निफ्टी के लिए टारगेट
बेस केस: 23000
बुल केस: 25000
बियर केस: 18500
निवेश के लिए टॉप स्टॉक्स
ICICI Bank
Coal India
Nestle India
State Bank of India
Lupin
Federal Bank
Varun Beverages
TVS Motors
Bharti Airtel
PNC infra
CIE Automotive India
Bank of Baroda
Westlife Food world
Credit Access Grameen
JTL Industries
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)