/financial-express-hindi/media/media_files/f7UZ3ehovB2XPWqeJdm7.jpg)
IPO GMP: अगले हफ्ते लिस्ट होने जा रहे स्टॉक निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. जीएमपी से मजबूत संकेत हैं. (Pixabay)
Stocks to List in Next Week: इस साल अबतक मेनबोर्ड आईपीओ के तहत 52 स्टॉक की लिस्टिंग (stock market listing) बीएसई और एनएसई पर हो चुकी है. वहीं क्रिसमय के बाद 4 दिनों के अंदर यानी 26 दिसंबर से 29 दिसंबर के बीच 8 और कंपनियों के शेयर लिस्ट होने जा रहे हैं. इनमें से कुछ आईपीओ का सब्सक्रिप्शन पूरा हो चुका है. जबकि कुछ आईपीओ अभी भी खुले हुए हैं और 26 दिसंबी तक उनमें आवेदन करने का मौका है. फिलहाल इन सभी 8 आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट से भी संकेत मिल रहे हैं. ग्रे मार्केट से मिलने वाले संकेत की बात करें तो लिस्टिंग डे पर ये स्टॉक 136 फीसदी तक रिटर्न (IPO Return 2023) दे सकते हैं.
किस आईपीओ को कितना है GMP
Motisons Jewellers: 136%
Muthoot Microfin: 9%
Suraj Estate Developers: 7%
Happy Forgings: 47%
Credo Brands: 45%
RBZ Jewellers: 5%
Azad Engineering: 67%
Innova Captab: 22%
Motisons Jewellers का जबरदस्त क्रेज
जयपुर की रिटेल ज्वैलरी कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स के आईपीओ को लेकर सबसे ज्यादा क्रेज है. कंपनी ने प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का आईपीओ 20 दिसंबर को बंद हो चुका है. आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्त हलचल है. इसके अनलिस्टेड शेयरों का भाव ग्रे मार्केट में अभी से 100 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 55 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 136 फीसदी है.
यह आईपीओ ओवरआल 173.23 गुना सब्सक्राइब हुआ था. QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 135 गुना सब्सक्राइब हुआ था. NII के लिए रिजर्व हिस्से को 311.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 135.60 गुना भरा है.
इनका भी GMP हाई
इसके अलावा Happy Forgings के अनलिस्टेड स्टॉक का प्रीमियम 47 फीसदी है. यह आईपीओ 19-21 दिसंबर तक खुला था. अपर प्राइस बैंड 850 रुपये है. यह ओवरआल 83 गुना सब्सक्राइब हुआ था. Credo Brands के अनलिस्टेड स्टॉक का प्रीमियम 45 फीसदी है. यह आईपीओ 19-21 दिसंबर तक खुला था. अपर प्राइस बैंड 280 रुपये है. यह ओवरआल 52 गुना सब्सक्राइब हुआ था. Azad Engineering के अनलिस्टेड स्टॉक का प्रीमियम 67 फीसदी है. यह आईपीओ 20-22 दिसंबर तक खुला था. अपर प्राइस बैंड 524 रुपये है. यह ओवरआल 75 गुना सब्सक्राइब हुआ था
क्यों IPO मार्केट में है इतना एक्शन
इस साल आईपीओ मार्केट में ​लगातार हलचल बने रहने के पीछे सबसे बड़ी वजह स्टॉक मार्केट की रैली है. 2023 में स्टॉक मार्केट तेजी का रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. इसी रैली का फायदा लेने के लिए कंपनियां अपना स्टॉक लिस्ट करा रही हैं. लगातार हाई सब्सक्रिप्शन से ये ट्रेंड साल के आखिरी महीनों में बहुत ज्यादा बढ़ गया है. इस साल अब तक 52 कंपनियों के स्टॉक लिस्ट हुए हैं और 8 लिस्ट होने जा रहे हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us