scorecardresearch

2023 के बाद 2024 में भी आईपीओ मार्केट में जारी रहेगा एक्शन, 70 हजार करोड़ जुटाने की तैयारी में कंपनियां

IPO Market 2024: एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीओ पाइपलाइन 2024 में भी मजबूत रहने वाली है. डाटा के अनुसार 27 कंपनियां 28,500 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में हैं, जिनके पास वर्तमान में सेबी की ओर से वैलिड अप्रूवल है.

IPO Market 2024: एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीओ पाइपलाइन 2024 में भी मजबूत रहने वाली है. डाटा के अनुसार 27 कंपनियां 28,500 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में हैं, जिनके पास वर्तमान में सेबी की ओर से वैलिड अप्रूवल है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Allied Blenders IPO and Vraj Iron IPO

IPO Investment: बीते साल आईपीओ मार्केट से कमाई करने से चूक गए तो टेंशन न लें. इस साल भी प्राइमरी मार्केट में जमकर एक्‍शन रहने वाला है. (Pixabay)

IPO Market 2024: साल 2023 आईपीओ के लिहाज से बेहद शानदार रहा. बीते साल कुल 57 कंपनियों के आईपीओ आए और इनके जरिए कंपनियों ने 49,434 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस दौरान कई आईपीओ निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुए (IPO Return 2023) और उनमें 100 से 200 फीसदी रिटर्न मिला है. अगर आप बीते साल आईपीओ मार्केट से कमाई करने से चूक गए तो टेंशन न लें. इस साल भी प्राइमरी मार्केट में जमकर एक्‍शन रहने वाला है. एक डाटा के अनुसार इस साल भी कंपनियां 70 हजार करोड़ जुटाने की तैयारी में हैं. इनमें से कुछ को सेबी से मंजूरी मिल चुकी है (IPO Return 2023) और कुछ को अप्रूवल का इंतजार है. 

झुनझुनवाला के दांव आज भी बन रहे हैं मल्टीबैगर, इन शेयरों ने 1 साल में दिया 112% तक रिटर्न

कैसा रहा साल 2023

Advertisment

साल 2023 में 57 कंपनियों ने अपना आईपीओ पेश किया, जिसके जरिए कंपनियों ने 49434 करोड़ रुपये जुटाए. हालांकि यह साल 2022 में आईपीओ के जरिए फंड रेजिंग से 17 फीसदी कम रहा. साल 2022 में 40 कंपनियों ने अपने आईपीओ के जरिए 59,302 करोड़ रुपये जुटाए थे. पिछले साल कई आईपीओ ऐसे रहे, जिनमें 100 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न मिला.

इनमें Motisons Jewellers में 102 फीसदी, Tata Technologies में 134 फीसदी, IREDA में 218 फीसदी, 
Signatureglobal (India) में 148 फीसदी, EMS में 111 फीसदी, Vishnu Prakash R Punglia में 123 फीसदी, Concord Biotech में 109 फीसदी, Netweb Technologies India में 139 फीसदी, Utkarsh SFB में 113 फीसदी, Senco Gold में 126 फीसदी, Cyient DLM में 151 फीसदी और Mankind Pharma में 100 फीसदी रिटर्न मिला है.

इनके अलावा Sah Polymers करीब 93 फीसदी और Plaza Wires करीब 86 फीसदी रिटर्न के साथ टॉप आईपीओ में शामिल रहे. 

Tata Motors: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का स्टॉक बना रिटर्न मशीन, 1 साल में पैसे डबल, 2024 में भी कराएगा मुनाफा

2024 में भी आईपीओ मार्केट में बहार

प्राइम डाटाबेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईपीओ पाइपलाइन 2024 में भी मजबूत रहने वाली है. डाटा के अनुसार 27 कंपनियां 28,500 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में हैं, जिनके पास वर्तमान में सेबी की ओर से वैलिड अप्रूवल है. इनके अलावा, अन्य 36 कंपनियां संयुक्त रूप से 40,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं, जो मार्केट रेगुलेटर से मंजूरी का इंतजार कर रही हैं. जिन कंपनियों के आईपीओ 2024 में आ सकते हैं, उनमें FirstCry, यूनिकॉमर्स, ओयो, आकाश, फोनपे, स्विगी, PayU India और Mobikwik शामिल हैं. माना जा रहा है कि साल 2024 की पहली तिमाही में कई कंपनियां आईपीओ ला सकती हैं, क्योंकि मई में आम चुनाव होने जा रहे हैं. 

आईपीओ को मिल रहा है मजबूत रिस्पांस

आईपीओ को निवेशकों की ओर से भी मजबूत रिस्पांस मिल रहा है. पिछले साल जिन 57 कंपनियों के आईपीओ आए थे, उनमें से 41 को 10 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला. इनमें भी 16 को 50 गुना से 173 गुना के करीब सब्सक्रिप्शन मिला था. रिटर्न देने के मामले में 2023 बेहतर रहा. 57 में से 12 आईपीओ में इश्यू प्राइस की तुलना में 100 फीसदी से अधिक रिटर्न मिल चुका है. कई में 40 से 100 फीसदी रिटर्न मिला. ओरआल करीब 80 फीसदी आईपीओ ने निवेशकों को सामान्य से लेकर हाई ​रिटर्न दिया. 90 फीसदी से ज्यादा आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से बढ़कर ट्रेड कर रहे हैं.

Upcoming IPO IPO Return 2023