scorecardresearch

Tata Motors: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का स्टॉक बना रिटर्न मशीन, 1 साल में पैसे डबल, 2024 में भी कराएगा मुनाफा

Tata Motors Multibagger Share: ब्लूचिप शेयरों की बात करें तो 2023 में सबसे ज्यादा कमाई कराने वाला शेयर टाटा मोटर्स साबित हुआ है. यह निफ्टी 50 का इकलौता स्टॉक था, जिसकी कीमत 2023 में दोगुनी हो गई.

Tata Motors Multibagger Share: ब्लूचिप शेयरों की बात करें तो 2023 में सबसे ज्यादा कमाई कराने वाला शेयर टाटा मोटर्स साबित हुआ है. यह निफ्टी 50 का इकलौता स्टॉक था, जिसकी कीमत 2023 में दोगुनी हो गई.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Tata Motors Share Price

Tata Motors: ब्रोकरेज हाउस 2024 के लिए भी शेयर पर पॉजिटिव दिख रहे हैं. आटो सेक्टर में टाटा मोटर्स 2024 का टॉप पिक्स साबित हो सकता है. (Reuters)

Tata Motors Stock Price: ब्लूचिप शेयरों की बात करें तो 2023 में सबसे ज्यादा कमाई कराने वाला शेयर टाटा मोटर्स (Tata Motors) साबित हुआ है. यह निफ्टी 50 का इकलौता स्टॉक (Tata Motors Shares) था, जिसकी कीमत 2023 में दोगुनी हो गई. साल के अंत में यह अपने आल टाइम हाई पर पहुंच गया. टाटा मोटर्स के लिए सबसे पॉजिटिव फैक्टर यह रहा है कि कंपनी के जेएलआर बिजनेस में लगातार सुधार हो रहा है. वहीं यह इलेक्ट्रिक वाहन कैटेगरी में लीडर बना हुआ है, जिसमें आगे संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं. वहीं एसयूवी की बढ़ती मांग भी कंपनी को मजबूती देगी. इन सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज हाउस 2024 के लिए भी शेयर पर पॉजिटिव दिख रहे हैं. आटो सेक्टर में टाटा मोटर्स 2024 का टॉप पिक्स साबित हो सकता है. 

1 साल में 105 फीसदी रिटर्न

टाटा मोटर्स का शेयर 2023 का रिटर्न मशीन साबित हुआ है. 1 साल में शेयर में 105 फीसदी तेजी आई है और यह 386 रुपये से 798 रुपये पर पहुंच गया. निफ्टी 50 का यह इकलौता शेयर है, जिसकी कीमत में 1 साल में डबल तेजी आई है. टाटा मोटर्स दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पसंदीदा शेयरों में शामिल था. उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला  के पोर्टफोलियो में कंपनी के 53,256,000 शेयर हैं यानी करीब 1.6 फीसदी हिस्सेदारी.

Advertisment

बता दें कि दिसंबर 2023 के अंत तक, देश की लीडिंग इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स मैन्‍युफैक्‍चरर ने कुल व्‍हीकल सेल्‍स में सालाना बेसिस पर 5 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की. टाटा मोटर्स ने दिसंबर में कुल 77,855 यूनिट सेल की थी, जो एक साल पहले 74,356 यूनिट थी. दिसंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 43,675 यूनिट हो गई.

Debt Market: ये हैं 2023 में सबसे ज्यादा रिटर्न वाली डेट फंड स्कीम, 2024 की शुरूआत में पैसा लगाना रहेगा समझदारी?

क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने टाटा मोटर्स पर भरोसा जताया है और शेयर पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए 925 रुपये का टारगेट दिया है. यह करंट प्राइस की तुलना में 17 फीसदी अधिक है. ब्रोकरेज ने उम्मीद से बेहतर मार्जिन और ऑटो मेकर की ब्रिटिश शाखा जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) में फ्री कैश फ्लो के चलते स्‍टॉक प्राइस अपग्रेड किया है. वजह यह है कि ग्‍लोबल लग्‍जरी ओरिजिनल इक्‍यूपमेंट मेकर (ओईएम) वॉल्यूम से अधिक प्रॉफिटैबिलिटी पर जोर देते हैं. जेपी मॉर्गन ने पियर्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद पैसेंजर व्‍हीकल्‍स में रेजिलिएंट मार्केट शेयर का भी जिक्र किया है, जिसकी वजह से आगे कंपनी को फायदा होगा. 

गोल्ड के लिए साल 2023 रहा मजबूत, 2024 में भी मिलेगा हाई रिटर्न, 67500 रु तक जा सकता है भाव

वहीं ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने अपनी हाल की एक रिपोर्ट में टाटा मोटर्स में 840 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी थी. ब्रोकरेज का कहना है कि (1) JLR को वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही (H2FY24) में पहली छमाही यानी H1FY24 से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है, (2) कंपनी का नेट ऑटोमोटिव डेट लगातार घट रहा है, (3) EBITDA घरेलू यात्री वाहन (पीवी) सेग्‍मेंट में मार्जिन में सुधार हो रहा है, और (4) घरेलू कमर्शियल व्‍हीकल (सीवी) सेक्‍टर  में EBITDA मार्जिन कायम है. ब्रोकरेज फर्म के अनुसार मजबूत त्योहारी बिक्री ने पीवी सेगमेंट में उसके रिटेल वॉल्यूम को सपोर्ट किया. जबकि उसे उम्मीद है कि घरेलू सीवी और पीवी कारोबार Q3FY24 की तुलना में Q4FY24 में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Tata Motors Rakesh Jhunjhunwala Tata Motors Shares