/financial-express-hindi/media/media_files/Inwq4xRmz0qhQzyhIgBO.jpg)
IPO Listing, Opening News: यह हफ्ता भी आईपीओ मार्केट में एक्शन के लिहाज से भी जरा भी कम नहीं रहनेवाला है. (pixabay)
IPO Listing, Opening This Week: बीते हफ्ते की तरह यह हफ्ता भी आईपीओ मार्केट में एक्शन के लिहाज से भी जरा भी कम नहीं रहने वाला है. पिछले हफ्ते जहां आईपीओ लॉन्चिंग को लेकर हलचल थी, इस हफ्ते लिस्टिंग का जोर रहेगा. वहीं कुछ आईपीओ भी इस हफ्ते खुलने जा रहे हैं. फिलहाल निवेशकों की नजर पिछले हफ्ते लॉन्च होने वाले उन 5 इश्यू पर रहेंगी, जिनकी इस हफ्ते बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी. सफल आवेदकों को इसलिए भी लिस्टिंग का इंतजार होगा, क्योंकि 5 में से 4 के लिए ग्रे मार्केट भी मजबूत लिस्टिंग के संकेत दे रहा है.
SME आईपीओ में लॉन्चिंग एक्शन
SME सेग्मेंट में इस हफ्ते 5 आईपीओ खुलने जा रहे हैं. इनमें Deepak Chemtex का 23 करोड़ का आईपीओ 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक खुलेगा. जिसका प्राइस बैंड 76-80 रुपये प्रति शेयर है. AMIC Forging का 34.8 करोड़ का आईपीओ भी 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 121-126 रुपये प्रति शेयर है.
Net Avenue Technologies के आईपीओ का साइज 10.25 करोड़ है जो 30 नवंबर को खुलेगा और 4 दिसंबर को बंद रहेगा. इसका प्राइस बैंड 16-18 रुपये प्रति शेयर है. वहीं करीब 53.4 करोड़ का आइ्रपीओ Graphisads 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक खुलेगा, जिसका इश्यू प्राइस 111 रुपये है. Marinetrans India का आईपीओ भी 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक खुलेगा. जिसका साइज 10.92 करोड़ है और इश्यू प्राइस 26 रुपये प्रति शेयर.
29 और 30 नवंबर को 5 लिस्टिंग
इस साल अगस्त में, सेबी ने सितंबर से आईपीओ लॉन्च करने वाली कंपनियों को मौजूदा टी+6 टाइमलाइन के बजाय टी+3 टाइमलाइन (इश्यू बंद होने के 3 वर्किंग डे) में वॉलंटियरी लिस्टिंग के लिए जाने को कहा है. जबकि सभी कंपनियों के लिए 1 दिसंबर, 2023 से यह अनिवार्य होगा. लेकिन सेबी के निर्देश के बाद ज्यादातर कंपनियां टी+3 टाइमलाइन के हिसाब से लिस्टिंग के लिए जा रही हैं.
इस हफ्ते की 29 और 30 तारीख लिस्टिंग के लिहाज से व्यस्त रहने वाला है. इसमें सबसे पहली लिस्टिंग 29 नवंबर को एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी IREDA की हो सकती है. यह आईपीओ पिछले हफ्ते 21 नवंबर से 23 नवंबर तक खुला था. जिसके बाद से 3 वर्किंग डे 29 नवंबर को पूरा हो रहा है. वहीं 30 नवंबर को एक साथ 4 कंपनियों के स्ऑक लिस्ट हो सकते हैं. इनमें Tata Technologies, Flair Writing, Gandhar Oil और Fedbank Financial Services शामिल हैं. इन सभी 4 कंपनियों के आईपीओ 22 नवंबर से 24 नवंबर तक खुले थे. जिसके बाद से 3 वर्किंग डे 30 नवंबर को पूरा हो रहा है.
किसकी कैसी हो सकती है लिस्टिंग
IREDA के अनलिस्टेड शेयरों का ग्रे मार्केट में प्रीमियम 10 रुपये पर पहुंच गया है. यह अपर प्राइस बैंड 32 रुपये के लिहाज से 31% प्रीमियम है. यह आईपीओ ओवरआल 38.80 गुना भरा है. Tata Technologies के अनलिस्टेड शेयरों का ग्रे मार्केट में प्रीमियम 390 रुपये पर पहुंच गया है. यह अपर प्राइस बैंड 500 रुपये के लिहाज से 78% प्रीमियम है. यह आईपीओ ओवरआल 69 गुना से ज्यादा भरा है.
Flair Writing का जीएमपी 70 रुपये पर है, जो अपर प्राइस बैंड 304 रुपये के लिहाज से 23% प्रीमियम है. यह आईपीओ ओवरआल 49 गुना से ज्यादा भरा है. Gandhar Oil का जीएमपी 70 रुपये पर है, जो अपर प्राइस बैंड 169 रुपये के लिहाज से 41% प्रीमियम है. यह आईपीओ ओवरआल 65.55 गुना भरा है. हालांकि Fedbank Financial का जीएमपी सिर्फ 5 रुपये है, जो अपर प्राइस बैंड 140 रुपये के लिहाज से 4% प्रीमियम है. यह आईपीओ ओवरआल 2.25 गुना भरा है.