/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/28/y1c1kWKWxDHPxKE14gpx.jpg)
ITC Hotels के शेयर 29 जनवरी 2025 को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होने वाले हैं. Photograph: (ITC)
ITC Hotels to list on January 29 : आईटीसी होटल्स के शेयर्स में कब से कारोबार शुरू होना है इसकी डेट सामने आ चुकी है. आईटीसी होटल्स के शेयर्स में कल यानी बुधवार 29 जनवरी से कारोबार शुरू हो रहा है. दरअसल आईटीसी होटल्स को 29 जनवरी से अपने इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग और ट्रेडिंग के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई लिमिटेड से मंजूरी मिल गई है. आईटीसी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि आईटीसी होटल्स ने एनएसई और बीएसई से अपने इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग और ट्रेडिंग के लिए अप्रूवल हासिल किया है, जो कल याानी 29 जनवरी, 2025 से लागू होगा.
आईटीसी होटल्स लिस्टिंग प्राइस (ITC Hotels listing price)
आईटीसी होटल्स के शेयरों की लिस्टिंग डेट सामने आने के बाद अब इसकी लिस्टिंग कीमत को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. नुवामा की लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया कि आईटीसी होटल्स के स्टॉक 200 रुपये प्रति शेयर के आसपास लिस्ट हो सकते हैं, जिसमें 20% की होल्डको छूट की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक आईटीसी होटल्स की बाजार हैसियत लगभग 42,000 करोड़ रुपये हो सकती है. कई अन्य ब्रोकरेज ने भी अपनी उम्मीदें जताई हैं और संभावित लिस्टिंग प्राइस 113-170 रुपये प्रति शेयर के बीच है.
आईटीसी का होटल बिजनेस हो चुका है अलग
ITC ने पहली जनवरी को अपने होटल कारोबार को मूल कंपनी से अलग कर दिया था. रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी तय की गई थी और डिमर्जर रेशियो 1:10 था. मतलब ये कि पात्र शेयरहोल्डर्स को ITC के हर 10 शेयर्स के बदले ITC होटल्स के 1 शेयर मिलने वाले थे. पात्र होने के लिए, निवेशकों को 3 जनवरी से पहले या उस दिन ITC के शेयर खरीदने थे. 3 जनवरी, 2025 कट-ऑफ था. उसके बाद ITC के शेयरों में निवेश करने वाले लोग ITC होटल्स के शेयरों के लिए पात्र नहीं हैं.
शेयरहोल्डर्स को आईटीसी के शेयर कैसे किए गए अलॉट?
आईटीसी होटल्स के शेयर पात्र शेयरहोल्डर्स को उनके डीमैट खाते में 1:10 के रेशियो में जमा किए गए. अभी शेयर "डमी टिकट" फॉर्म में हैं और लिस्टिंग डेट तक ये फ्रीज रहेंगे. शेयरहोल्डर्स को आईटीसी द्वारा ईमेल और एसएमएस के माध्यम से शेयर अलॉटमेंट के बारे में जानकारी दी गई.
डिमर्डर से आईटीसी के बिजनेस पर क्या पड़ेगा असर?
सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस डिमर्डर से ITC के कारोबारी गतिशीलता पर क्या असर पड़ेगा. अपने पाठकों को याद दिला दें कि ITC के पास अब अलग हो चुके होटल कारोबार में 40% हिस्सेदारी है. विभाजन के बाद ITC के शेयर प्राइस में समायोजन हुआ है और मार्केट कैप में भी बदलाव हुआ है. बुधवार को जब आईटीसी होटल्स एक्सचेंज पर लिस्ट हो जाएगा, तो यह 3 कारोबारी सत्रों तक बेंचमार्क इंडेक्स (जिसका आईटीसी भी एक हिस्सा है) का हिस्सा बना रहेगा. उसके बाद इसे बाहर कर दिया जाएगा. हालांकि, अगर सर्किट लिमिट पार हो जाती है तो समयसीमा बढ़ाई जा सकती है.