/financial-express-hindi/media/media_files/KKOBo38m7d0Hm11oHnn3.jpeg)
ITC ने दिसंबर 2023 में खत्म तिमाही के दौरान 5,400 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 5,070 करोड़ रुपये था. (Photo : Shared by ITC Ltd on X)
ITC Q3 Results: एफएमसीजी (FMCG) से लेकर होटल इंडस्ट्री और एग्रीकल्चर से जुड़े उद्योगों तक, अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय डायवर्सिफाइड कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) ने दिसंबर में खत्म तीसरी तिमाही के लिए बेहतरीन नतीजों का एलान किया है. अक्टूबर से दिसंबर 2023 के तीन महीनों के दौरान आईटीसी ने 5,400.51 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. एक साल पहले की समान अवधि यानी अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान यह आंकड़ा 5,070.09 करोड़ रुपये रहा था. इस हिसाब से कंपनी के कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर करीब 6.51 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो मीडिया में सामने आए अनुमानों की तुलना में बेहतर हैं.
रॉयटर्स ने बताया है कि लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप (London Stock Exchange Group) के आंकड़ों के मुताबिक एक्सपर्ट्स ने कंपनी का नेट प्रॉफिट औसतन 5148 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद जाहिर की थी. आईटीसी के होटल बिजनेस की आय (Revenue) में दिसंबर तिमाही के दौरान 18 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इस तेजी में घरेलू टूरिज्म और कॉरपोरेट बुकिंग्स में आई तेजी का बड़ा योगदान रहा है. हालांकि कंपनी के पेपर, पेपरबोर्ड और पैकेजिंग बिजनेस में गिरावट आई है, जिसके लिए सस्ते चाइनीज ब्रैंड्स से मिल रहे कंपटीशन को जिम्मेदार माना जा रहा है.
ग्रॉस रेवेन्यू 2.3% बढ़ी
अक्टूबर-दिसंबर 2023 के तीन महीनों के दौरान आईटीसी की प्रोडक्ट्स की बिक्री से हुई सकल आय (Gross Revenue from Sale of Products) 2.3 फीसदी बढ़कर 19,337.84 करोड़ रुपये हो गई. जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 18,901.76 करोड़ रुपये रहा था. इसी तरह तीसरी तिमाही के दौरान आईटीसी की ऑपरेशन्स से हुई आय (Revenue from operations) भी बढ़कर 19,484.50 करोड़ रुपये हो गई. यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले (YoY) 2.43 फीसदी ज्यादा है. पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी की ऑपरेशन्स से हुई आय 19,020.65 करोड़ रुपये रही थी. इसी अवधि के दौरान कंपनी के कुल खर्च (Total Expenses) 5.33 फीसदी बढ़कर 13,453.73 करोड़ रुपये हो गए. ITC के नतीजों के मुताबिक तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी के सिगेरट से लेकर नूडल्स तक, तमाम प्रोडक्ट्स की मांग में तेजी देखने को मिली है. कंपनी की बिक्री में अकेले सिगरेट का योगदान 40 फीसदी से ज्यादा रहा है.
डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी
सोमवार को कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक आईटीसी के बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को खत्म होने वाले वित्त वर्ष के लिए 6.25 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश (interim dividend) देने का फैसला भी किया है. इस डिविडेंड का भुगतान 26 से 28 फरवरी के बीच एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को किया जाएगा. लाभांश पाने के लिए रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी तय की गई है. सोमवार को बीएसई पर ITC के शेयर 450 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 1.20 रुपये कम है.