scorecardresearch

ITC Q4 Result : आईटीसी का मुनाफा करीब 4 गुना बढ़कर 19,807 करोड़ रुपये हुआ, 7.85 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित

ITC Q4 Result : ITC ने चौथी तिमाही के दौरान अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में करीब चार गुना की बढ़ोतरी दर्ज की है. मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 19,807.8 करोड़ रुपये रहा है,

ITC Q4 Result : ITC ने चौथी तिमाही के दौरान अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में करीब चार गुना की बढ़ोतरी दर्ज की है. मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 19,807.8 करोड़ रुपये रहा है,

author-image
Viplav Rahi
New Update
ITC Q4 Results, ITC net profit, ITC revenue Q4, ITC dividend FY25

ITC Q4FY25 Result : ITC लिमिटेड ने अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में करीब चार गुना बढ़ोतरी दर्ज की है. (File Photo : Reuters)

ITC Q4FY25 Result : डाइवर्सिफाइड कंपनी ITC लिमिटेड ने 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही (Q4) के लिए अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में करीब चार गुना बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी का नेट प्रॉफिट इस तिमाही में 19,807.8 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 5,013.18 करोड़ रुपये था. कंपनी ने यह जानकारी गुरुवार को अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए दी है. हालांकि इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू लगभग स्थिर रही. कंपनी की परिचालन से आय (revenue from operations) 20,376.3 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही (Q4 FY24) में 20,349.9 करोड़ रुपये थी. यानी रेवेन्यू में लगभग कोई बदलाव नहीं हुआ है.

इतना क्यों बढ़ा कंपनी का मुनाफा 

चौथी तिमाही के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में करीब चार गुना बढ़ोतरी की बड़ी वजह अलग कर दिए गए ऑपरेशन्स से हुआ मुनाफा (PROFIT FOR THE PERIOD FROM DISCONTINUED OPERATIONS) है, जो 14,686.86 करोड़ रुपये रहा है. दरअसल यह डिसकंटीन्यूड ऑपरेशंस का मुनाफा आईटीसी होटल्स लिमिटेड (ITC Hotels Limited -ITCHL) से जुड़ा है, जिसे 1 जनवरी 2025 से अलग कर दिया गया है.  इसे हटा दें तो मौजूदा ऑपरेशन्स (CONTINUING OPERATIONS) से कंपनी का नेट प्रॉफिट 4874.71 करोड़ रुपये रहा है. 

पूरे वित्त वर्ष में 68.9% बढ़ा मुनाफा

Advertisment

अगर पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो ITC का नेट प्रॉफिट 68.9 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़त के साथ 35,052 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का प्रॉफिट 20,751 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी की ऑपरेशंस से आय (Revenue from Operations) भी बढ़ी है. FY25 में ITC का रेवेन्यू 10.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,612.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो कि बीते वित्त वर्ष के मुकाबले अच्छा सुधार है.

Also read : बोराना वीव्स के IPO को बंपर रिस्पांस, आखिरी दिन 148 गुना सब्‍सक्राइब, आपने लगाया पैसा?

7.85 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित

 ITC के बोर्ड ने एक रुपये के फेस वैल्यू वाले हर सामान्य शेयर (Ordinary Share) पर 7.85 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है. इससे पहले कंपनी मार्च 2025 में भी 6.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दे चुकी है, जिसे मिलाकर कंपनी पूरे वित्त वर्ष (2024-25) के लिए अपने शेयरहोल्डर्स को कुल 14.35 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड देने जा रही है. फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 28 मई रखी गई है.

Also Read : IndusInd Bank में जोरदार रिकवरी, भारी भरकम घाटे के बाद भी शेयर 3% मजबूत, क्‍या करना चाहिए निवेश?

शेयर बाजार में ITC के शेयरों में गिरावट

हालांकि गुरुवार को ITC के शेयरों में मामूली गिरावट देखी गई. बीएसई पर कंपनी के शेयर 1.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 426.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. यह रिजल्ट बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए थे.

Also read : Gold Rate Today: सोना 200 रुपये बढ़कर 98,650 पर, चांदी 2,040 रुपये की छलांग के साथ 1.01 लाख के पार, क्या है वजह

कुल मिलाकर, ITC का मार्च तिमाही में प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा है, खासकर मुनाफे के मोर्चे पर. हालांकि रेवेन्यू में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई, लेकिन कंपनी का नेट प्रॉफिट चार गुना तक बढ़ जाना निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है. डिविडेंड की घोषणा भी शेयरधारकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है.

ITC ITC Profit