/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/22/FUd7hH8oZqnPVV0bLLEo.jpg)
Gold Silver Price Today : सर्राफा बाजार में सोने और चांदी, दोनों में गुरुवार को तेजी का रुझान रहा. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सोना 200 रुपये बढ़कर 98,650 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि चांदी ने 2,040 रुपये की बड़ी छलांग लगाते हुए 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर पार कर लिया. जानकारों का मानना है कि कमजोर अमेरिकी डॉलर, ग्लोबल टेंशन और सेफ हेवन इनवेस्टमेंट डिमांड में इजाफा इसकी बड़ी वजहें हैं.
लोकल मार्केट में तेज रही डिमांड
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक दिल्ली के बाजार में 99.5 प्रतिशत प्योरिटी वाला सोना 200 रुपये की तेजी के साथ 98,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा. इस तेजी के पीछे स्थानीय ज्वेलर्स और स्टॉकिस्ट्स की ओर से बढ़ी हुई डिमांड एक बड़ा कारण रही. वहीं, चांदी की कीमतों में 2,040 रुपये का बड़ा उछाल आया और यह 1,01,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो एक अहम स्तर माना जा सकता है.
ग्लोबल फैक्टर्स से कीमतों को मिली मजबूती
इस तेजी में अंतरराष्ट्रीय कारणों का भी योगदान है. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौनिल गांधी के मुताबिक "गुरुवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी मुख्य रूप से सुरक्षित निवेश के लिए बढ़ी मांग के कारण हुई, जो अमेरिका और चीन के बीच फिर से बढ़ते तनाव के चलते देखी गई. इससे निवेशकों ने रिस्की समझे जाने वाले एसेट्स से दूरी बना ली और गोल्ड की ओर रुख किया."
कमजोर डॉलर और अमेरिकी कर्ज की चिंता
अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज (Abans Financial Services) के सीईओ चिंतन मेहता ने बताया, "सोने की कीमतों में तेजी इसलिए भी आई क्योंकि अमेरिकी डॉलर दबाव में रहा. अमेरिका के प्रस्तावित बजट प्लान में भारी टैक्स कटौती का प्रस्ताव है. इससे अगले कुछ वर्षों में अमेरिका का कुल राष्ट्रीय कर्ज बढ़कर 3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा होने की आशंका जाहिर की जा रही है. इससे अमेरिकी बॉन्ड्स के निवेशकों की फिक्र भी बढ़ गई है. लिहाजा वे सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने की तरफ रुख कर रहे हैं."
आगे कैसा रहेगा गोल्ड का मूवमेंट?
LKP सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी के मुताबिक "कमजोर डॉलर और अमेरिकी कर्ज की स्थिति से जुड़ी चिंताएं गोल्ड में तेजी को ताकत दे रही हैं. MCX पर सोना 800 रुपये से ज्यादा बढ़कर 96,400 रुपये तक पहुंच गया. आने वाले समय में गोल्ड के शॉर्ट टर्म ट्रेंड पर डॉलर इंडेक्स, रुपये के मूवमेंट और PMI और न्यू होम सेल्स रिपोर्ट जैसे मैक्रो डेटा का असर दिखाई दे सकता है. कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा और सोना 95,000 से 96,500 रुपये के दायरे में रह सकता है. निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए."
इस समय सोने और चांदी में बढ़ती कीमतें घरेलू और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता और चिंताओं से जुड़ी नजर आ रही हैं. निवेशकों के लिए यह समझना जरूरी है कि ऐसे माहौल में गोल्ड एक सेफ हेवन इनवेस्टमेंट की तरह काम करता है. यही वजह है कि असमंजस और अस्थिरता बढ़ने पर इसके भावों में उछाल नजर आता है. फिलहाल विशेषज्ञों की सलाह है कि निवेशक इकनॉमिक इंडिकेटर्स पर नजर बनाए रखें और निवेश से जुड़े फैसलों में सावधानी से काम लें.