/financial-express-hindi/media/media_files/QLEEpLeBYcdV2xb11AUi.jpg)
Jana Small Finance Bank IPO Price Band: कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 393 रुपये 414 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Pixabay)
Jana Small Finance Bank IPO to Open: देश की लीडिंग स्मॉल फाइनेंस बैंक में शामिल जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) अपना IPO ला रही है यह 7 फरवरी को खुलेगा और 9 फरवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने इसके जरिए 570 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. वहीं प्राइस बैंड 393 रुपये 414 रुपये प्रति शेयर तय किया है. 12 फरवरी को शेयर अलॉट होंगे, जबकि 14 फरवरी को बैंक के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. इसमें फ्रेश इक्विटी जारी होने के अलावा ओएफएस भी शामिल है.
Paytm में लगातार दूसरे दिन लोअर सर्किट, 2 दिन 36% टूटा स्टॉक, निवेशकों को भारी नुकसान, अब क्या करें
आईपीओ के बारे में
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ का साइज 570 करोड़ रुपये है. इसमें 1.12 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसकी वैल्यू 462 करोड़ रुपये होगी. वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए मौजूदा शेयर होल्डर्स और प्रमोटर्स 108 करोड़ रुपये वैल्यू के शेयरों की बिक्री करेंगे. इस आईपीओ में एक लॉट में 36 शेयर होंगे. यानी अपर प्राइस बैंड क लिहाज से रिटेल निवेशकों को 1 लॉट के लिए कम से कम 14,904 रुपये निवेश करना होगा. अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,93,752 रुपये निवेश किया जा सकता है.
किसके लिए कितना रिजर्व
जना स्मॉल फाइनेंस कंपनी के आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. आईपीओ के लिए एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड और SBI कैपिटल मार्केट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर्स होंगे. जबकि Kfin Technologies इसय इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.
Budget 2024: बजट के बाद फरवरी में बुल या बियर? 50:50 रही है हिस्ट्री
कंपनी के कैसे हैं फाइनेंशियल
फाइनेंशियल ईयर 2024 के पहली छमाही यानी अप्रैल 2023 से सितंबर 2023 तक की बात करें तो जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का कुल रेवेन्यू इन 6 महीनों में 2215.57 करोड़ रहा तो प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 213.22 करोड़ रुपये रहा. नेट वर्थ 2547.11 करोड़ तो एसेट्स 28106 करोड़ के करीब रहा. जबकि फाइनेंशियल ईयर 2023 के दौरान बैंक का रेवेन्यू 3699.88 करोड़, PAT 255.97 करोड़, नेट वर्थ 1777.07 करोड़ तो एसेट्स 25643.69 करोड़ रुपये रहा था.