scorecardresearch

Budget 2024: बजट के बाद फरवरी में बुल या बियर? 50:50 रही है हिस्‍ट्री

Stock Market Budget Reaction: साल 2010 से 2024 में पेश बजट की बात करें तो 15 में 11 बार बजट के बाद पहले बाजार गिरा है. वहीं 2010 से 2023 के दौरान बजट के बाद 14 में 7 बार बाजार में मजबूती आई है.

Stock Market Budget Reaction: साल 2010 से 2024 में पेश बजट की बात करें तो 15 में 11 बार बजट के बाद पहले बाजार गिरा है. वहीं 2010 से 2023 के दौरान बजट के बाद 14 में 7 बार बाजार में मजबूती आई है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
share market news today

Stock Market Post Budget: बजट डे पर बाजार कमजोर हुए, पोस्‍ट बजट मंथ में सेंसेक्‍स और निफ्टी में बुल और बियर का सेंटीमेंट आधा आधा रहा है. (Pixabay)

Stock Market Performance Post Budget Month: आज 1 फरवरी 2024 को ट्रेंड से हटकर बजट डे (Budget 2024) पर स्‍टॉक मार्केट में पूरे दिन दबाव रहा और अंत में गिरावट देखने को मिली. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) में 107 अंकों की गिरावट रही है और यह 71645 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी (Nifty) 28 अंक टूटकर 21,697 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों पर दबाव रहा. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी. वैसे भले ही बजट मंथ और बजट डे पर बाजार कमजोर हुए, बजट के बाद यानी पोस्‍ट बजट मंथ में सेंसेक्‍स और निफ्टी में बुल और बियर का सेंटीमेंट आधा-आधा रहा है. 

साल 2010 से 2024 में पेश बजट की बात करें तो 15 में 11 बार बजट के बाद पहले बाजार गिरा है. वहीं 2010 से 2023 के दौरान बजट के बाद 14 में 7 बार बाजार में मजबूती आई है. ऐसे में मौजूदा समय में कुछ बेहतर थीम वाले शेयरों पर नजर रख सकते हैं, जिनमें पोस्‍ट बजट तेजी आ सकती है.

Advertisment

RBI के एक्शन से पेटीएम का शेयर 20% टूटा, ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग, दिया अबतक का सबसे लो टारगेट

पोस्ट बजट मंथ में स्‍टॉक मार्केट का प्रदर्शन (Post Budget Month)

2023: साल 2023 में पोस्ट बजट मंथ में बाजार में गिरावट रही. 1 फरवरी को बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों में 1 फीसदी और 1.5 फीसदी के करीब गिरावट आई. 
2022: साल 2022 में पोस्ट बजट बाजार में गिरावट रही. हालांकि गिरावट के पीछे कोरोना वायरस समेत कुछ ग्लोबल फैक्‍टर थे. 1 फरवरी को बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्‍स 2616 अंक या 4.5 फीसदी कमजोर हुआ. जबकि निफ्टी में 4 फीसदी गिरावट आई. 
2021: साल 2021 में पोस्ट बजट मंथ में सेंसेक्स में 2.6 फीसदी तेजी आई थी. जबकि निफ्टी 2 फीसदी मजबूत हुआ. 
2020: साल 2020 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स में करीब 3.5 फीसदी की गिरावट आई है. जबकि निफ्टी में 3.1 फीसदी कमजोरी आई.
2019: साल 2019 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स में 4.6 फीसदी की तेजी रही है. जबकि निफ्टी 1 फीसदी मजबूत हुआ.
2018: साल 2018 में बजट के बाद एक महीने में सेंसेक्स में 5.18 फीसदी गिरावट दर्ज की गई. जबकि निफ्टी में 6 फीसदी कमजोरी आई.
2017: साल 2017 में पोस्ट बजट बाजार में मजबूती आई और 1 महीने में सेंसेक्स 3 फीसदी मजबूत हुआ. जबकि निफ्टी 2.1 फीसदी मजबूत हुआ.
2016: साल 2016 में भी बजट के बाद बाजार में तेजी रही. पोस्ट बजट मंथ में सेंसेक्स 6.5 फीसदी मजबूत हुआ. जबकि निफ्टी 10.7 फीसदी मजबूत हुआ.
2015: साल 2015 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्‍स 4.7 फीसदी टूट गया. जबकि निफ्टी में 4.6 फीसदी कमजोरी आई.
2014: साल 2014 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स करीब 6.69 फीसदी मजबूत हुआ. जबकि निफ्टी 7.4 फीसदी मजबूत हुआ.
2013: साल 2013 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स 0.14 फीसदी कमजोर हुआ. जबकि निफ्टी में 0.2 फीसदी कमजोरी आई.
2012: साल 2012 में बजट के बाद 1 महीने में सेंसेक्स 1.80 फीसदी टूटा. जबकि निफ्टी में 1.7 फीसदी कमजोरी आई.
2011: साल 2011 में भी पोस्ट बजट बाजार में  रैली आई और यह 1 महीने में सेंसेक्स 6.28 फीसदी मजबूत हुआ. जबकि निफ्टी 8.5 फीसदी मजबूत हुआ.
2010: साल 2010 में पोस्ट बजट मंथ में सेंसेक्स 7.40 फीसदी मजबूत हुआ.

Budget to Budget: बजट से बजट तक 22% मजबूत हुआ Nifty, निवेशकों को 1968% तक रिटर्न, ये हैं टॉप परफॉर्मिंग स्‍टॉक्‍स

प्री बजट मंथ में बाजार का हाल (Pre Budget Month)

2023: बजट मंथ में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की क्लोजिंग लाल निशान में हुई है. जनवरी 2024 में सेंसेक्स आधा फीसदी से ज्यादा टूटा तो निफ्टी में 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट रही.
2022: पिछला बजट 1 फरवरी 2022 को पेश हुआ था. प्री बजट मंथ यानी 1 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक सेंसेक्स में 1169 अंकों यानी 2 फीसदी की गिरावट आई थी.
2021: साल 2021 के प्री बजट मंथ में सेंसेक्‍स 47868 के स्तर से टूटकर 46286 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स में 1582 अंकों यानी 3.3 फीसदी की गिरावट आई थी.
2020: साल 2020 में 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच सेंसेक्‍स 1.28 फीसदी टूटा था.
2019: साल 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार के दोबारा सत्‍ता में आने के बाद बजट 5 जुलाई को पेश हुआ था. 5 जून से 4 जुलाई के बीच सेंसेक्‍स 0.04 फीसदी कमजोर हुआ था.
2016: साल 2016 के प्री बजट मंथ में सेंसेक्‍स करीब 6.1 फीसदी कमजोर हुआ था.
2015: साल 2015 में प्री बजट मंथ में सेंसेक्स 1.15 फीसदी टूटा.
2014: साल 2014 में एनडीए सरकार बनने के बाद बजट जुलाई में पेश हुआ. तब प्री बजट मंथ में सेंसेक्स करीब 0.50 फीसदी कमजोर हुआ.
2013: साल 2013 में प्री बजट मंथ में सेंसेक्स 3.5 फीसदी कमजोर हुआ.
2011 में प्री बजट मंथ के दौरान सेंसेक्स में 3 फीसदी कमजोरी आई थी. जबकि 2010 में भी सेंसेक्स बजट के पहले 1 महीने में 2 फीसदी कमजोर हुआ था.

किन सेक्टर के शेयर करेंगे अच्‍छा प्रदर्शन

बजट में इस बार कुछ सेक्टर को लेकर एलान किए गए हैं. इनमें टूरिज्म, रियल एस्टेट, हाउसिंग, हेल्थकेयर, डिफेंस, रेलवे, इंफ्रास्ट्रक्चर और एविएशन सेक्टर शामिल हैं. इनसे जुड़े फंडामेंटली मजबूत स्टॉक पर नजर रख सकते हैं. 

Pre Budget Month Post Budget Month Budget 2024