/financial-express-hindi/media/media_files/1PGicQi9eKKQBsIbFN7X.jpg)
JG Chemicals: कंपनी दुनियाभर में जिंक ऑक्साइड मैन्युफैक्चरर की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल है. (Reuters)
JG Chemicals Stock Market Listing: जिंक ऑक्साइड के कारोबार से जुड़ी कंपनी जेजी केमिकल्स (JG Chemicals) के शेयर की आज स्टॉक मार्केट में कमजोर एंट्री हुई है. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 211 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 221 रुपये था. यानी लिस्टिंग इश्यू प्राइस की तुलना में करीब 5 फीसदी निगेटिव प्रीमियम पर हुआ है. आईपीओ का साइज करीब 251.2 करोड़ रुपए था. जबकि प्राइस बैंड 210-221 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था. यह इश्यू 5 मार्च से 7 मार्च तक खुला था. बता दें कि यह लगातार दूसरा आईपीओ है, जिसकी निगेटिव प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है.
निवेशकों ने दिया था मजबूत रिस्पांस
जेजी केमिकल्स के आईपीओ को निवेशकों का मजबूत रिस्पांस मिला था और यह इश्यू ओवरआल 28.52 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है और यह 32.33 गुना भरा था. 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था और यह 47.92 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जबकि 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह 18 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
T+0 settlement: 28 मार्च से ट्रेड के दिन ही हो जाएगा सेटलमेंट, एक्सपर्ट ने कहा- घटेगी ट्रेड की लागत
क्या करें निवेशक?
Swastika Investmart के हेड ऑफ वेल्थ शिवानी न्याती का कहना है कि हो सकता है कि जिंक ऑक्साइड इंडस्ट्री की प्रतिस्पर्धी प्रकृति ने निवेशकों के उत्साह को कम कर दिया हो. रबर और टायर उद्योग पर कंपनी की भारी निर्भरता, जो साइक्लिक हो सकती है, निवेशकों के लिए चिंता का विषय हो सकता है. निगेटिव लिस्टिंग से जेजी केमिकल्स की भविष्य की संभावनाओं में निवेशकों के विश्वास को लेकर चिंता बढ़ गई है. आईपीओ में भाग लेने वाले निवेशकों को कंपनी के प्रदर्शन और ओवरआल बाजार स्थितियों पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए. लंबी अवधि का नजरिया रखने वाले निवेशक 190 पर स्टॉप लॉस लगाकर अपनी स्थिति बनाए रख सकते हैं.
क्या करती है कंपनी?
जेजी केमिकल्स का कारोबार जिंक ऑक्साइड के मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ा है. कंपनी जिंक ऑक्साइड के 80 से ज्यादा ग्रेड बनाती है. ये फ्रेंच प्रोसेस के तहत आय और प्रोडक्शन के मामले में भारत की दिग्गज जिंक ऑक्साइड मैन्युफैक्चरर है. भारत के कुल कारोबार में कंपनी का मार्केट शेयर 30 फीसदी है. खास बात यह है कि कंपनी दुनियाभर में जिंक ऑक्साइड मैन्युफैक्चरर की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल है. 3 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की क्षमता 77040 MTPA है.
कंपनी के उत्पादों का उपयोग कई इंडस्ट्री में किया जाता है, जैसे टायर और अन्य रबर उत्पाद, सिरेमिक, पेंट और कोटिंग्स, फार्मास्यूटिकल्स और सौंदर्य प्रसाधन, इलेक्ट्रॉनिक्स और बैटरी, कृषि-रसायन और उर्वरक, विशेष रसायन, स्नेहक, तेल और गैस और पशु चारा.