/financial-express-hindi/media/media_files/MclIcCcO0Isq0mTN6QDE.jpg)
Jindal Stainless Result : देश की प्रमुख स्टेनलेस स्टील निर्माता कंपनी जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड ने अपने ताजा वित्तीय नतीजों का एलान कर दिया है. (Photo : Shared on X by @Jindal_Official)
Jindal Stainless Result : देश की प्रमुख स्टेनलेस स्टील निर्माताओं में शामिल जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (JSL) ने अपने ताजा वित्तीय नतीजों का एलान कर दिया है. मार्च 2024 में खत्म तिमाही के दौरान कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30 फीसदी गिरकर 500.65 करोड़ रुपये रह गया. चौथी तिमाही (Q4FY24) के दौरान कंपनी की टोटल इनकम भी घटकर 9,509 करोड़ रुपये रही. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड यानी लाभांश देने का एलान भी किया है. कंपनी के मुनाफे में कमी के लिए मार्जिन प्रेशर और निकेल की कीमतों में गिरावट को जिम्मेदार माना जा रहा है. जिंदल स्टेनलेस देश की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील बनाने वाली कंपनी है.
मार्च तिमाही में 500.65 करोड़ रुपये रहा मुनाफा
बुधवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद घोषित नतीजों के मुताबिक जिंदल स्टेनलेस का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 30 प्रतिशत घटकर 500.65 करोड़ रुपये रह गया. जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी ने 716.29 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि चौथी तिमाही में उसकी कुल आय (Total Income) भी घटकर 9,509 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 9,803.01 करोड़ रुपये थी. इसी अवधि के दौरान कंपनी का खर्च एक साल पहले के 8,885.45 करोड़ रुपये के मुकाबले 8,805.55 करोड़ रुपये रहा.
पूरे वित्त वर्ष के दौरान 29% बढ़ा नेट प्रॉफिट
कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की भी सिफारिश की है. पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 2,693.48 करोड़ रुपये रहा, जो FY23 के 2,083.83 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के मुकाबले करीब 29 फीसदी ज्यादा है. FY24 में कंपनी की आय भी बढ़कर 38,731.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 35,823.32 करोड़ रुपये थी. इसी दौरान कंपनी की बिक्री का वॉल्यूम 23 फीसदी बढ़कर 21,74,610 टन हो गया. एक अलग बयान में, जेएसएल ने कहा कि 31 मार्च, 2024 को उसका नेट कर्ज (net debt) 2,418 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही के मुकाबले 22 प्रतिशत कम था.
Jindal Stainless Limited announced its financial results for FY24, with annual standalone sales volume increasing 23% to 21,74,610 tonnes. The standalone revenue for the company stood at INR 38,356 crore, up by 9%, while the standalone EBITDA and PAT for the year were recorded at… pic.twitter.com/jfgsnz96pM
— Jindal Stainless (@Jindal_Official) May 15, 2024
चीन के बढ़ते इंपोर्ट से घरेलू उद्योग परेशान
जेएसएल के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने नतीजों के बाद कहा, “निकेल की कीमतों में लगातार गिरावट के कारण इन्वेंट्री वैल्यूएशन निगेटिव हो गए. जिससे कंपनी के मार्जिन पर दबाव बना रहा. यूरोप और अमेरिका जैसे प्रमुख निर्यात बाजार भी कमजोर बने रहे. चौथी तिमाही के दौरान रेड सी संकट की वजह से समुद्र के रास्ते माल ढुलाई के खर्च में भारी बढ़ोतरी हुई और कंटेनरों की उपलब्धता भी कम हो गई, जिसके कारण मार्जिन और घट गया. चीन से स्टेनलेस स्टील का इंपोर्ट भी लगातार बढ़ रहा है और यह मार्च तिमाही में बढ़कर 1,40,000 टन हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 20 फीसदी अधिक है.” उन्होंने कहा चीन की तरफ से लगातार डंपिंग किए जाने की वजह से भारत में स्टेनलेस स्टील बाजार घटिया माल से भरा हुआ है, जिससे एमएसएमई क्षेत्र को खतरा हो रहा है और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा और आगे इन्नोवेशन के लिए जरूरी समान अवसर नहीं मिल रहा है.