scorecardresearch

SBI interest rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाईं ब्याज दरें, डिपॉजिट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ोतरी

SBI latest FD rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर दी जाने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपये तक के रिटेल एफडी और उससे ज्यादा रकम वाली बल्क एफडी, दोनों के लिए की गई है.

SBI latest FD rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर दी जाने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपये तक के रिटेल एफडी और उससे ज्यादा रकम वाली बल्क एफडी, दोनों के लिए की गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
SBI Results, SBI Profit, SBI Revenue, एसबीआई, SBI Q3FY25, SBI NII, SBI Loan Growth, SBI Deposit Growth

SBI latest FD rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कुछ निश्चित अवधि वाले FD की ब्याज दरें 15 मई 2024 से बढ़ा दी गई हैं. (File Photo : Reuters)

State Bank Of India latest FD rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दी जाने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपये तक के रिटेल एफडी और उससे ज्यादा रकम वाली एफडी, दोनों के लिए की गई है. ब्याज दरों में यह इजाफा कुछ खास टाइम पीरियड वाले फिक्स डिपॉजिट पर लागू है. कुछ खास अवधि वाले एफडी पर यह बढ़ोतरी 75 बेसिस प्वाइंट (bps) तक की गई है. एसबीआई की वेबसाइट पर बताया गया है कि एफडी की नई ब्याज दरें (SBI FD Rates) 15 मई 2024 से लागू हो गई हैं.

2 करोड़ रुपये से कम की FD पर कितना मिलेगा रिटर्न?

SBI ने 46 दिनों से लेकर 179 दिनों के बीच मैच्योर होने वाले 2 करोड़ रुपये से कम के रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में 75 आधार अंक (bps) की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही ये दरें 4.75 फीसदी से बढ़कर 5.50 फीसदी हो गई हैं. इसी अवधि के एफडी पर सीनियर सिटिजन्स को अब 5.25 फीसदी की जगह 6 फीसदी इंटरेस्ट दिया जाएगा. एसबीआई ने सामान्य नागरिकों के लिए 180 दिनों से 210 दिनों की अवधि वाले एफडी पर ब्याज दर 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.75 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी कर दी है. 211 दिनों से लेकर 1 साल से कम अवधि की एफडी दरें सामान्य नागरिकों के लिए 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.50 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दी गई हैं. 

Advertisment

Also read : Mutual Funds: 5 लाख के बना दिए 10 से 22 लाख! ये हैं 5 साल में ऐसा कमाल दिखाने वाली टॉप स्कीम

SBI के रिटेल FD की लेटेस्ट ब्याज दरें  

अवधि

सामान्य जमाकर्ताओं के लिए मौजूदा दरें (%)

सामान्य जमाकर्ताओं के लिए नई दरें (%) (15/05/2024 से लागू)

वरिष्ठ नागरिकों के लिए के मौजूदा दरें (%)

वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई दरें (%) (15/05/2024 से लागू)

7 दिन से 45 दिन तक

3.5

3.5

4

4

46 दिन से 179 दिन तक

4.75

5.5

5.25

6

180 दिन से 210 दिन तक

5.75

6

5.25

6.5

211 दिन से लेकर 1 साल से कम तक

6

6.25

6.5

6.75

1 साल से लेकर 2 साल से कम तक

6.8

6.8

7.3

7.3

2 साल से लेकर 3 साल से कम तक

7

7

7.5

7.5

3 साल से लेकर 5 साल से कम तक

6.75

6.75

7.25

7.25

5 से 10 साल तक

6.5

6.5

7.50*

7.50*

(सभी ब्याज दरें 15 मई 2024 से लागू, स्रोत : SBI वेबसाइट)

Also read : ELSS vs FD: टैक्स सेविंग के लिए अभी से करें नियमित निवेश, ईएलएसस और एफडी में कौन है बेहतर?

2 करोड़ रुपये से ज्यादा के एफडी की ब्याज दरें 

SBI ने 7 से 45 दिनों की अवधि के लिए थोक जमा पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. सामान्य नागरिकों के लिए अब ये दर 5 फीसदी से बढ़कर 5.25 फीसदी हो गई है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक ने समान अवधि पर 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दिया है. 46 दिनों से 179 दिनों के बीच की अवधि वाले एफडी पर सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 5.75 फीसदी से 50 बीपीएस बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दी है. इसी अवधि के एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दी गई है. 180 दिन से 210 दिन की अवधि वाले एफडी की ब्याज दर सामान्य नागरिकों के लिए 6.50 फीसदी से 10 बीपीएस बढ़ाकर 6.60 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.10 फीसदी कर दी गई है. 1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम अवधि के लिए सावधि जमा ब्याज दर 20 बीपीएस बढ़ाकर 6.80 फीसदी से 7 फीसदी कर दी गई है. वहीं 2 साल से लेकर 3 साल से कम अवधि के लिए SBI की ब्याज दर सामान्य नागरिकों के लिए 6.75 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.25 फीसदी से बढ़ाकर 7.50 फीसदी कर दी गई है.

State Bank Of India SBI FD Rates