/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/6sAkf36po6WCscQ2JEcL.jpg)
JNK India IPO Price Band : कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 395-415 रुपए प्रति शेयर तय किया है. (Pixabay)
JNK India IPO Key Detail : महाराष्ट्र बेस्ड लीडिंग हीटिंग इक्यूपमेंट कंपनी जेएनके इंडिया लिमिटेड (JNK India) का आईपीओ 23 अप्रैल 2024 को खुल रहा है. यह आईपीओ 25 अप्रैल 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. यह भारती हेक्साकॉम के बाद फाइनेंशियल ईयर 2024 का दूसरा आईपीओ है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 395-415 रुपए प्रति शेयर तय (JNK India Price Band) किया है. एंकर निवेशक 22 अप्रैल को बोली लगा सकेंगे. कंपनी का शेयर 30 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा. आईपीओ में फ्रेश्स इश्यू के अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) भी है.
Ashok Leyland: इस ऑटो शेयर पर अलर्ट! ब्रोकरेज ने कहा कि बेच दें नहीं तो हो सकता है 20% नुकसान
आईपीओ के बारे में
जेएनके इंडिया लिमिटेड के आईपीओ का साइज (JNK India IPO Size) 649.5 करोड़ रुपये का है. इसमें 300 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि 84,21,052 इक्विटी शेयरों के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) है. ऑफर फॉर सेल के जएि मौजूदा शेयरधारक और प्रमोटर्स की ओर से 84.21 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी. कंपनी के प्रमोटर्स में मैसकॉट कैपिटल एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, जेएनके हीटर्स, अरविंद कामत, गौतम रामपेल्ली, दीपक कचरूलाल भरूका शामिल हैं. ओएफएस में गौतम रामपेली के 1.12 मिलियन शेयर, जेएनके ग्लोबल के 2.43 मिलियन शेयर, मैस्कॉट कैपिटल एंड मार्केटिंग के 4.4 मिलियन शेयर और मिलिंद जोशी के 4.68 लाख शेयर शामिल हैं.
Gujarat Stocks: नरेंद्र मोदी 2.0 में चमके गुजरात वाले शेयर, 5 साल के अंदर दे दिया 1892% तक रिटर्न
किसके लिए कितना रिजर्व
जेएनके इंडिया लिमिटेड के आईपओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है. वहीं 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है, जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. महाराष्ट्र बेस्ड ये कंपनी हीटिंग उपकरण बनाती है, जिनका इस्तेमाल तेल रिफाइनरियों और पेट्रोकेमिकल प्लांट जैसी प्रोसेस इंडस्ट्रीज में किया जाता है. कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में भी अपनी सर्विस देती है. कंपनी उपकरणों की डिजाइन से लेकर इंस्टॉल करने तक का काम करती है.
कंपनी आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी. आईआईएफएल सिक्योरिटीज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस इश्यू के प्रमुख मैनेजर हैं. आईपीओ में एक लॉट में 36 शेयर हैं. यानी एक लॉट के लिए कम से 14,940 रुपये निवेश करना होगा. जबकि अधिकतम 13 लॉट के लिए 194,220 करोड़ रुपये निवेश कर सकते हैं.
कैसे हैं फाइनेंशियल
वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और PAT 138.45 करोड़, 115.65 करोड़ और 16.48 करोड़ रहा था. यह वित्त वर्ष 2022 में 297.13 करोड़, 249.31 करोड़ और 35.98 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2023 में ये आंकड़े 411.55 करोड़, 348.83 करोड़ और 46.36 करोड़ रुपये रहे. जबकि वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में कंपनी का रेवेन्यू, खर्च और PAT 256.76 करोड़, 196.07 करोड़ और 46.21 करोड़ रुपये रहा है. यानी कंपनी मुनाफे के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है.