scorecardresearch

2024 का पहला IPO: Jyoti CNC का प्राइस बैंड 315-331 रुपये तय, 1000 करोड़ के आईपीओ में कमाई का मौका

Jyoti CNC Automation IPO News: गुजरात बेस्‍ड ऑटो कंपनी ज्‍योति सीएनसी ऑटोमेशन अपना 1000 करोड़ का आईपीओ लॉन्‍च करने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 315-331 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

Jyoti CNC Automation IPO News: गुजरात बेस्‍ड ऑटो कंपनी ज्‍योति सीएनसी ऑटोमेशन अपना 1000 करोड़ का आईपीओ लॉन्‍च करने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 315-331 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Allied Blenders IPO Review Subscribe or Avoid

Jyoti CNC Automation IPO: आईपीओ के तहत कंपनी 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. यानी इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं होगी. (pixabay)

Jyoti CNC Automation IPO: साल 2023 आईपीओ के लिहाज से जबरदस्‍त रहा. अब साल 2024 (IPO 2024) में भी आईपीओ मार्केट में एक्‍शन शुरू हो रहा है. इस साल का पहला आईपीओ 9 जनवरी को खुलने जा रहा है. गुजरात बेस्‍ड ऑटो कंपनी ज्‍योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation) अपना 1000 करोड़ का आईपीओ लॉन्‍च करने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 315-331 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ 11 जनवरी तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा; एंकर निवेशकां के लिए यह 8 जनवरी को खुल जाएगा. यह कंपनी ISRO और Tata Advanced System की सबसे बड़े वेंडर्स में शामिल है. 

झुनझुनवाला के दांव आज भी बन रहे हैं मल्टीबैगर, इन शेयरों ने 1 साल में दिया 112% तक रिटर्न

कंपनी 1000 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी

Advertisment

आईपीओ के तहत कंपनी 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. यानी इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं होगी. यह 10 साल में दूसरी बार है, जब कंपनी ने स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने की योजना बनाई है. ज्योति सीएनसी ने इससे पहले 2013 में भी आईपीओ के माध्यम से फंड जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) में आवेदन किया था, लेकिन बाद में उसने अपना विचार बदल दिया था. 

ग्रे मार्केट प्रीमियम

Jyoti CNC Automation को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल शुरू हो गई है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 60 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 331 रुपये के लिहाज से इसका प्रीमियम 18 फीसदी है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. 75 फीसदी कोटा QIB के ​लिए होगा. जबकि NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स Equirus Capital, ICICI Securities और SBI Capital Markets हैं.

2023 के बाद 2024 में भी आईपीओ मार्केट में जारी रहेगा एक्शन, 70 हजार करोड़ जुटाने की तैयारी में कंपनियां

लॉट साइज

आईपीओ के तहत एक लॉट में 45 शेयर होंगे. यानी आईपीओ में कम से कम 14,895 रुपये का निवेश करना जरूरी होगा. वहीं अधिकतम 13 लॉट यानी 585 शेयरों के लिए 193,635 रुपये की बोली लगा सकते हैं. आईपीओ के तहत 12 जनवरी को शेयर अलॉट होंगे और 16 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग होगी.

कैसे हैं कंपनी के फाइनेंशियल

वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का रेवेन्यू, एक्सपेंस और PAT 590.09 करोड़, 661.66 करोड़ और माइनस 70.02 करोड़ रहा था. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का रेवेन्यू, एक्सपेंस और PAT 750.06 करोड़, 791.81 करोड़ और माइनस 48.30 करोड़ रहा था. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू, एक्सपेंस और PAT 952.60 करोड़, 955.20 करोड़ और 15.06 करोड़ था. जबकि वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में यह 510.53 करोड़, 500.21 करोड़ और 3.35 करोड़ रहा है. यानी पिछले साल कंपनी मुनाफे में आई है.

IPO 2024 Jyoti CNC Automation IPO