scorecardresearch

Jyoti CNC: 40 गुना सब्सक्रिप्शन के बाद भी GMP घटा, लिस्टिंग पर डबल डिजिट मिल सकता है रिटर्न

GMP: ज्योति सीएमसी ऑटोमेशन का ग्रे मार्केट में क्रेज कम हुआ है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 45 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 331 रुपये के लिहाज से यह 13 फीसदी है.

GMP: ज्योति सीएमसी ऑटोमेशन का ग्रे मार्केट में क्रेज कम हुआ है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 45 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 331 रुपये के लिहाज से यह 13 फीसदी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in Focus

Jyoti CNC: कंपनी अपने आईपीओ इनकम का अधिकांश हिस्सा अपने कर्ज को चुकाने के लिए उपयोग कर रही है, जिससे ब्याज लागत कम हो जाएगी. (Pixabay)

Jyoti CNC Automation Latest GMP: साल 2024 के पहले आईपीओ (IPO 2024) को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला है. यह 1000 करोड़ का आईपीओ ओवरआल 40 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है. गुजरात बेस्‍ड ऑटो कंपनी ज्‍योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation) का स्टॉक अब 16 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट (stock market listing) होने जा रहा है. हालांकि लिस्टिंग के पहले ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम घटा है और यह 29 फीसदी से 13 फीसदी पर आ गया. आईपीओ 9 जनवरी से 11 जनवरी तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला था. कंपनी ISRO और Tata Advanced System की सबसे बड़े वेंडर्स में शामिल है.

निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस

Jyoti CNC Automation के आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला है. यह ओवरआल 40.49 गुना सब्सक्राइब हुआ. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 46.37 गुना भरा है. वहीं एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्से को 38.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 27.50 गुना भरा है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी, 75 फीसदी कोटा QIB के ​लिए और NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था.

Advertisment

Infosys: कमजोर नतीजों के बाद भी सेंसेक्स 30 का बना टॉप गेनर, स्टॉक में निवेश को लेकर क्या है ब्रोकरेज की राय

ग्रे मार्केट में क्रेज घटा

Jyoti CNC Automation को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज कुछ कम हुआ है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 45 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 331 रुपये के लिहाज से इसका प्रीमियम 13 फीसदी है. यानी लिस्टिंग पर 13 फीसदी रिटर्न के संकेत (Listing Gains) हैं. हालांकि आईपीओ लॉन्च के दिन यह 95 रुपये या 29 फीसदी प्रीमियम पर था. आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स Equirus Capital, ICICI Securities और SBI Capital Markets हैं.

कंपनी को लेकर क्या है राय

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी का कहना है कि कंपनी अपने आईपीओ इनकम का अधिकांश हिस्सा अपने कर्ज को चुकाने के लिए उपयोग कर रही है, जिससे ब्याज लागत कम हो जाएगी और इसलिए प्रॉफिटेबिलिटी पर पॉजिटिव असर पड़ेगा. इसके अलावा अपने ऑर्डर बुक आकार के कारण कंपनी के लिए रेवेन्यू विजिबिलिटी है. कंपनी विशेष सेग्मेंट के तहत काम करती है और अधिकांश रेवेन्यू एयरोस्पेस और डिफेंस इंडस्ट्री से है जो हाई ग्रोथ एरिया है. 

TCS: रिजल्ट के बाद टीसीएस में जोरदार तेजी, Buy or Sell or Hold, स्टॉक में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी

कंपनी की क्‍या है ताकत 

#कंपनी दुनिया भर के साथ-साथ भारत में भी सीएनसी मेटल कटिंग मशीनरी वैल्‍यू चेन में उपस्थिति के साथ लीडिंग सीएनसी मशीन मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनियों में से एक है.

#कंपनी के पास एंड-यूजर्स इंडस्‍ट्रीज में फैला हुआ ग्‍लोबल कस्‍टमर बेस है.

#डेडिकेटेड आरएंडडी सुविधाओं द्वारा समर्थित इनोवेटिव सॉल्‍यूशंस प्रदान करने की टेक्‍नोलॉजी और क्षमता पर कंपनी फोकस. 

#कंपनी में वर्टिकली इंट्रीग्रेटेड ऑपरेशन है जो कस्‍टमाइजेशन और उत्पादन क्षमता को सक्षम बनाता है.

#कंपनी के पास एक मजबूत मैनेजमेंट और एग्‍जीक्‍यूशन टीम द्वारा समर्थित अनुभवी प्रमोटर हैं.

(Disclaimer: कंपनी या उसके स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Listing Gains stock market listing Jyoti CNC Automation